return to news
  1. Gold and Silver Price on June 3: फिर उछला सोने का दाम, चांदी के भाव ने भी छुआ आसमान

बिजनेस न्यूज़

Gold and Silver Price on June 3: फिर उछला सोने का दाम, चांदी के भाव ने भी छुआ आसमान

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 03, 2025, 13:41 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Gold Rate Today: 3 जून को सोने और चांदी दोनों के दामों में उछाल देखने को मिला है। हालांकि ज्यादा उछाल चांदी के दाम में देखने को मिली है। पिछले सप्ताह के मुकाबले सोने के दाम में इस सप्ताह तेजी देखी जा रही है।

सोने-चांदी का भाव

3 जून को सोने और चांदी के दाम

Gold and Silver Price on 3 June: पिछले कुछ समय से सोने और चांदी के दामों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। दुनिया भर में टैरिफ वॉर के खतरे, जियोपॉलिटिकल परिस्थितियां कुछ अहम कारण हैं, जिनके चलते सोने और चांदी के दामों में यह उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। 3 जून 2025 की बात करें तो 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 96,962 रुपये दर्ज की गई, जो 2 जून की शाम को 96,680 रुपये थी। वहीं चांदी की बात करें तो 1 किलो चांदी का आज का दाम 99,939 रुपये दर्ज किया गया, जो 2 जून को 97,761 रुपये दर्ज किया गया था। सोने में जहां 282 रुपये की तेजी देखने को मिली, वहीं चांदी में 2,178 रुपये की तेजी देखी गई। सोने और चांदी के दाम इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) से लिए गए हैं। सोने और चांदी के ये दाम बिना जीएसटी या अन्य कोई चार्ज के हैं।

इसी साल 22 अप्रैल को सोने ने अपने ऑल-टाइम हाई प्राइस को टच किया था। तब 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 99,100 रुपये दर्ज की गई थी। फिलहाल सोना अपने ऑल-टाइम हाई से 2100+ रुपये नीचे चल रहा है। पिछले सप्ताह की बात करें तो 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने के दाम पूरे सप्ताह 94,830 से लेकर 95,830 रुपये के बीच झूलते रहे। सोने के दामों से ज्यादा आज चांदी के दाम में उछाल देखने को मिला है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगस्त में आपूर्ति वाले सोने का भाव 308 रुपये या 0.31% की गिरावट के साथ 97,645 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसमें 15,987 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का कारण कमजोर ग्लोबल संकेतों को बताया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, न्यूयॉर्क में सोने का वायदा भाव 0.68% की गिरावट के साथ 3,358.64 डॉलर प्रति औंस रहा।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में जुलाई में आपूर्ति वाले चांदी के अनुबंध की कीमत 800 रुपये या 0.79% की बढ़त के साथ 1,00,211 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसमें 17,330 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने बताया कि प्रतिभागियों के ताजा सौदे करने से चांदी की कीमतों में तेजी आई। ग्लोबल लेवल पर, न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.64% की गिरावट के साथ 34.19 डॉलर प्रति औंस रही।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।