return to news
  1. Gold Rate on July 22: शादी का सीजन शुरू होने से पहले ही सोने-चांदी को लगे पंख, कितने उछले दाम?

बिजनेस न्यूज़

Gold Rate on July 22: शादी का सीजन शुरू होने से पहले ही सोने-चांदी को लगे पंख, कितने उछले दाम?

Upstox

2 min read | अपडेटेड July 22, 2025, 14:38 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Gold and Silver price on July 22: भारत में शादी का सीजन शुरू होने में अभी कुछ महीने बचे हैं, लेकिन इसके बावजूद सोने और चांदी के दामों में काफी उछाल देखने को मिला है। आज भी सोने और चांदी दोनों के भाव बढ़े हुए ही नजर आ रहे हैं।

सोना और चांदी

22 जुलाई को सोने और चांदी की कीमतों में दिखा उछाल

भारत में शादी का सीजन शुरू होने में अभी कुछ महीने बचे हैं, लेकिन इससे पहले ही सोने और चांदी के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है। भारत में सोना एक बार फिर 1 लाख रुपये के पास पहुंच गया है, वहीं के दाम में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन लिमिटेड के मुताबिक भारत में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 22 जुलाई को 99,363 रुपये दर्ज की गई। 21 जुलाई की शाम 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 98,896 दर्ज की गई थी। इस तरह से सोने की कीमत में 494 रुपये की बढ़त देखने को मिली। वहीं चांदी की बात करें तो 1 किलोग्राम चांदी का दाम 21 जुलाई की शाम जहां 1,13,465 रुपये था, वहीं 22 जुलाई की सुबह यह 1,14,252 रुपये दर्ज किया गया। इस तरह से चांदी की कीमत में 787 रुपये की बढ़त देखी गई।

आपको बता दें कि ये दाम बिना जीएसटी जोड़े हुए हैं और जीएसटी जोड़ने के बाद 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का दाम 1,00,000 रुपये के पार पहुंच जाएगा। यह आंकड़े इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन लिमिटेड से लिए गए हैं, आपके शहर में सोने और चांदी के दामों में कुछ अंतर भी देखने को मिल सकता है। इस पूरे महीने में सोने के दाम 96,000 से ऊपर ही रहे हैं। 30 जून को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 95,886 रुपये दर्ज की गई थी, इसके बाद से सोना 96,000 से ऊपर ही चल रहा है।

भारत में शादी सीजन दीवाली के आस-पास शुरू होगा, लेकिन उससे पहले ही सोने और चांदी के दाम हवा में चल रहे हैं। सोने और चांदी के दामों में फिलहाल किसी बड़ी गिरावट की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। हालांकि इंटरनेशनल मार्केट में सोने के दाम में मामूली गिरावट देखने को मिली है। इंटरनेशनल मार्केट में, न्यूयॉर्क में सोने का वायदा भाव 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,386.39 डॉलर प्रति औंस रहा। वहीं चांदी भी इंटरनेशनल मार्केट में कुछ कमजोर हुआ। ग्लोबल लेवल पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38.78 डॉलर प्रति औंस रही।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख