return to news
  1. Raymond Lifestyle के कार्यकारी चेयरमैन बने गौतम सिंघानिया, मिला भारी बहुमत

बिजनेस न्यूज़

Raymond Lifestyle के कार्यकारी चेयरमैन बने गौतम सिंघानिया, मिला भारी बहुमत

Upstox

2 min read | अपडेटेड December 05, 2024, 17:04 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Companies Act 2013 के मुताबिक किसी खास प्रस्ताव को बहुमत से पारित किया जाना जरूरी है। इसके लिए कम से कम 75% सदस्यों के वोट पक्ष में मिलना जरूरी है।

सिंघानिया को मिला बहुमत

सिंघानिया को मिला बहुमत

स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने के 3 महीने बाद गौतम हरि सिंघानिया को अपेरल कंपनी Raymond Lifestyle का कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया गया है। कंपनी के शेयरधारकों ने इसे लेकर हुई बैठक में रखे प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

स्टॉक मार्केट में दी गई जानकारी के मुताबिक इस प्रस्ताव को बहुमत से पारित किया गया। सिंघानिया को कार्यकारी चेयरमैन बनाए जाने के पक्ष में 86.85 प्रतिशत वोट पड़े।

चाहिए थे 75% वोट

Companies Act 2013 के मुताबिक किसी खास प्रस्ताव को बहुमत से पारित किया जाना जरूरी है। इसके लिए कम से कम 75% सदस्यों के वोट पक्ष में मिलना जरूरी है। सिंघानिया के पक्ष में 86.85% वोट पड़े और 13.15% वोट प

Raymond Lifestyle के प्रवक्ता ने इस बारे में कहा है कि रेमंड लाइफस्टाइल के शेयरधारकों ने पूरा विश्वास दिखाया है और गौतम हरि सिंघानिया को कंपनी का चेयरमैन और सुनील कटारिया को प्रबंध निदेशक चुना है।

तीन महीने पहले 5 सितंबर को Raymond Lifestyle स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ था। इसके पहले ये Raymond Ltd से अलग हो गया था। गौरतलब है कि सिंघानिया के विरोध में कई अडवाइजरी फर्म्स ने राय दी थी लेकिन पूरे बहुमत से उन्हें चुना गया।

सिंघानिया परिवार और साथियों के पास Raymond Lifestyle का 54.68% हिस्सा है। अप्रूवल की प्रक्रिया में इसने अहम योगदान दिया।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख