return to news
  1. Trump-Zelenskyy Meet Highlights: सीजफायर पर फिलहाल नहीं बनी बात, दो हफ्तों में जेलेंस्की-पुतिन की होगी मीटिंग

बिजनेस न्यूज़

Trump-Zelenskyy Meet Highlights: सीजफायर पर फिलहाल नहीं बनी बात, दो हफ्तों में जेलेंस्की-पुतिन की होगी मीटिंग

Upstox

5 min read | अपडेटेड August 19, 2025, 10:04 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Trump-Zelenskyy Meet Highlights: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले लगभग तीन सालों से जंग चल रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि ट्रंप की इस पहल से दोनों देशों के बीच शांति समझौता हो सकता है। इन चर्चाओं का मुख्य उद्देश्य यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने के तरीके खोजना था। यहां हमने इस बैठक की मुख्य बातें बताई है।

Trump-Zelenskyy Meet

Trump-Zelenskyy Meet: इस समय पूरी दुनिया की नजर रूस, अमेरिका और यूक्रेन पर है।

Trump-Zelenskyy Meet: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। इसके साथ ही वे 7 यूरोपीय नेताओं से भी मिले। इसके पहले पिछले हफ्ते ही ट्रंप रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अलास्का में मिले थे। इस समय पूरी दुनिया की नजर रूस, अमेरिका और यूक्रेन पर है। रूस और यूक्रेन के बीच पिछले लगभग तीन सालों से जंग चल रही है।

उम्मीद जताई जा रही है कि ट्रंप की इस पहल से दोनों देशों के बीच शांति समझौता हो सकता है। इन चर्चाओं का मुख्य उद्देश्य यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने के तरीके खोजना था। यहां हमने इस बैठक की मुख्य बातें बताई है।

सीजफायर की जरूरत नहीं: ट्रंप

ट्रंप ने मीटिंग में कहा कि सीजफायर की जरूरत नहीं है, जबकि यूरोपीय नेता और जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने कहा कि बिना युद्धविराम के आगे की बातचीत मुश्किल है। यूक्रेन लंबे समय से कह रहा है कि शांति वार्ता शुरू करने से पहले युद्धविराम होना चाहिए। जेलेंस्की ने इस बार सीजफायर को दोहराने से बचा।

ट्रंप ने बैठक के दौरान जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं को छोड़कर पुतिन को 40 मिनट का फोन किया। क्रेमलिन ने इसे "खुली और सकारात्मक" बातचीत बताया। पुतिन के सलाहकार ने कहा कि रूस-यूक्रेन के बीच सीधी बातचीत का वो समर्थन करते हैं।

दो हफ्तों में जेलेंस्की और पुतिन मिलेंगे

जर्मन चांसलर मर्ज ने कहा कि ट्रंप और पुतिन ने सहमति जताई है कि दो हफ्तों में जेलेंस्की और पुतिन की मुलाकात होगी। अब बातचीत का मुख्य फोकस होगा – यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी। ट्रंप और जेलेंस्की ने यूक्रेन के नक्शे पर कब्जे वाले इलाकों पर लंबी चर्चा की। लेकिन NATO प्रमुख ने साफ किया कि सीमा बदलने की बात इस बैठक में नहीं हुई। यह फैसला आगे की सीधी बातचीत (यूक्रेन-रूस-ट्रंप) पर छोड़ा गया है।

ट्रंप-जेलेंस्की मीटिंग से जुड़ी प्रमुख बातें

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनकी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ “अच्छी बैठक” हुई। इस बैठक में यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने पर चर्चा हुई। ट्रंप ने बताया कि सुरक्षा गारंटी यूरोप देगा और इसमें अमेरिका समन्वय करेगा।
  • ट्रंप ने यह भी बताया कि उन्होंने बैठक के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी बात की। उन्होंने कहा कि अब एक बैठक की तैयारी हो रही है जिसमें पहले ज़ेलेंस्की और पुतिन आमने-सामने मिलेंगे। इसके बाद एक त्रिपक्षीय बैठक होगी जिसमें ट्रंप भी शामिल होंगे।
  • यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि सुरक्षा गारंटी युद्ध को समाप्त करने की दिशा में पहला कदम है। उन्होंने यह भी कहा कि पुतिन से मिलना जरूरी है ताकि संवेदनशील मुद्दों का समाधान निकाला जा सके।
  • रूसी क्रेमलिन के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि ट्रंप और पुतिन ने इस पर चर्चा की कि आगे की बातचीत में रूस और यूक्रेन की तरफ से उच्च स्तर के प्रतिनिधि शामिल किए जाएं।
  • यूरोपीय नेताओं ने बैठक के नतीजों का स्वागत किया। नाटो के प्रमुख मार्क रुटे ने अमेरिका की भूमिका को “एक बड़ी उपलब्धि” बताया। फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब ने कहा कि सुरक्षा गारंटी का खाका अगले हफ्ते तक तैयार हो जाएगा। वहीं जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने कहा कि पुतिन और जेलेंस्की की बैठक अगले दो हफ्तों में हो सकती है।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह यूक्रेन में किसी भी शांति समझौते को लागू करने में यूरोप की मदद करने के लिए तैयार हैं। जेलेंस्की ने उनका धन्यवाद किया।

जेलेंस्की ने दोस्ताना अंदाज में की बातचीत

इस साल ओवल ऑफिस में ट्रंप और जेलेंस्की की यह दूसरी मुलाकात थी। इस मुलाकात का माहौल फरवरी में हुई उनकी मुलाकात से बिल्कुल अलग था। बता दें कि पिछली बार तनावपूर्ण बातचीत के बाद जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से बाहर निकाल दिया गया था।

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इस बार दोस्ताना लहजा अपनाया। उन्होंने बैठक के शुरुआती मिनटों में बार-बार आभार व्यक्त किया। पिछली मुलाकात में जेलेंस्की को उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की आलोचना का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही उनके पहनावा भी विवाद का विषय बन गया था।

इस बार जेलेंस्की गहरे रंग के सूट में नजर आए और जब उनसे उनके पहनावे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "जैसा कि आप देख रहे हैं, मैं बदल गया हूं।" उनके इस जवाब पर कमरे में मौजूद अधिकारियों और प्रेस में ठहाके गूंज उठे।

यूरोपीय नेताओं ने की ट्रंप की तारीफ

यूरोप के कई नेताओं ने ट्रंप की तारीफ की और कहा कि उन्होंने सभी को एक साथ लाकर बातचीत आगे बढ़ाने में मदद की है। NATO प्रमुख मार्क रुटे और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने कहा कि अब रूस का रुख कुछ बदलता हुआ लग रहा है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने चेतावनी दी कि यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी यूरोप की सुरक्षा से जुड़ी हुई है।

जेलेंस्की ने अमेरिका से मांगा सहयोग

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें अमेरिका से सहयोग की उम्मीद है। उन्हें सैनिक, हथियार, खुफिया जानकारी, और ट्रेनिंग चाहिए, ताकि वह रूस का मुकाबला कर सके। हथियारों की सप्लाई जरूरी है, लेकिन अमेरिकी सैनिक भेजना रूस को और बड़ा संदेश देगा। हालांकि, सैनिक भेजने से सीधे अमेरिका-रूस टकराव का खतरा है।

ट्रंप ने सुरक्षा देने पर क्या कहा?

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को सुरक्षा देगा, लेकिन उन्होंने सैनिक भेजने पर कोई साफ वादा नहीं किया। उन्होंने यूरोप को "पहली सुरक्षा लाइन" बताया और कहा कि अमेरिका उनका साथ देगा। ट्रंप ने दावा किया कि हाल ही में अलास्का में उनकी पुतिन से मुलाकात में इस विषय पर चर्चा हुई थी।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख