return to news
  1. Donald Trump ने 1 अगस्त से 70% तक के नए टैरिफ का किया ऐलान, ट्रेड डील नहीं करने वाले देशों पर होगा लागू

बिजनेस न्यूज़

Donald Trump ने 1 अगस्त से 70% तक के नए टैरिफ का किया ऐलान, ट्रेड डील नहीं करने वाले देशों पर होगा लागू

Upstox

3 min read | अपडेटेड July 04, 2025, 13:53 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Donald Trump ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि नए टैरिफ 10% से लेकर 70% तक होंगे। उन्होंने कहा, "हम संभवतः कल से कुछ पत्र भेजने जा रहे हैं, शायद हर दिन 10 पत्र अलग-अलग देशों को भेजे जाएंगे, जिसमें बताया जाएगा कि उन्हें अमेरिका के साथ बिजनेस करने के लिए क्या कीमत चुकानी होगी।"

Donald Trump

Donald Trump ने इसके पहले कहा था कि देशों को टैरिफ से बचने के लिए 9 जुलाई तक अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करना होगा।

US Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर दुनियाभर के कई देशों पर टैरिफ लगाने की तैयारी कर रहे हैं। यह टैरिफ उन देशों के लिए है जिन्होंने अमेरिका के साथ व्‍यापार समझौता नहीं किया है। नए टैरिफ रेट्स 1 अगस्त से लागू हो जाएंगे। ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन शुक्रवार को अपने ट्रे़डिंग पार्टनर्स को लेटर भेजना शुरू कर देगा। इस लेटर में देशों को टैरिफ रेट्स के बारे में सूचित किया जाएगा।

Donald Trump ने नए टैरिफ पर क्या कहा?

डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि नए टैरिफ 10% से लेकर 70% तक होंगे। उन्होंने कहा, "हम संभवतः कल से कुछ पत्र भेजने जा रहे हैं, शायद हर दिन 10 पत्र अलग-अलग देशों को भेजे जाएंगे, जिसमें बताया जाएगा कि उन्हें अमेरिका के साथ बिजनेस करने के लिए क्या कीमत चुकानी होगी।"

डोनाल्ड ट्रंप ने इसके पहले कहा था कि देशों को टैरिफ से बचने के लिए 9 जुलाई तक अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करना होगा। ऐसा नहीं करने वाले देशों से आने वाले सामानों पर अमेरिका में भारी शुल्‍क लगाया जाएगा।

ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि कौन से देश एक अगस्त से लागू होने वाले नए टैरिफ से प्रभावित होंगे। उन्होंने यह भी नहीं बताया है कि किन वस्तुओं पर अधिक टैरिफ लगेगा। उन्होंने कहा, "ट्रेडिंग पार्टनर्स को 1 अगस्त से भुगतान करना शुरू करना होगा। 1 अगस्त से पैसा संयुक्त राज्य अमेरिका में आना शुरू हो जाएगा।"

अब तक किन देशों ने किया है ट्रेड डील

इसके पहले ट्रंप प्रशासन ने देशों को बातचीत का मौका देने के लिए 90 दिनों के लिए अतिरिक्त टैरिफ को रोक दिया था। वहीं, 10% के बेसलाइन टैरिफ को बरकरार रखा गया था। अमेरिका ने अब तक यूनाइटेड किंगडम और वियतनाम के साथ एग्रीमेंट फाइनल किया है। वहीं, चीन के साथ भी कुछ समझौता हुआ है, जिसमें कुछ हद तक शुल्कों में ढील दी गई। अन्य बड़े व्यापारिक साझेदार जैसे भारत, जापान, दक्षिण कोरिया और यूरोपीय संघ अभी भी समझौते के लिए बातचीत कर रहे हैं। अगले हफ्ते की डेडलाइन से पहले ये बातचीत पूरी करनी है।

भारत के ट्रेड डील की क्या है स्थिति

भारत की ओर से वाणिज्य विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में डेलीगेशन वॉशिंगटन में है और उन्होंने अपनी यात्रा बढ़ा दी है। ये बातचीत 26 जून से शुरू हुई थी और अब इसका फोकस एक अंतरिम व्यापार समझौते को अंतिम रूप देना है।

भारत ने अमेरिकी कृषि उत्पादों को ड्यूटी में छूट देने पर सख्त रुख अपनाया है, जबकि वह अपने श्रम-आधारित निर्यात जैसे कपड़े, इंजीनियरिंग सामान, चमड़ा, और रत्न-आभूषण के लिए टैरिफ में कटौती चाहता है। अमेरिका की मांग है कि भारत कृषि उत्पादों जैसे डेयरी, सेब, सूखे मेवे, जीएम फसलें (genetically modified), और औद्योगिक उत्पादों जैसे कार, शराब, पेट्रोकेमिकल आदि पर ड्यूटी कम करे।

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और अमेरिका एक छोटे व्यापार समझौते (mini-trade deal) के करीब हैं और इस हफ्ते ही इसकी घोषणा हो सकती है। ट्रंप ने भारत के साथ समझौते को लेकर उम्मीद जताई है लेकिन जापान को "कठिन साझेदार" बताते हुए उस पर 30%, 35% या जितना भी तय हो, उतना टैरिफ लगाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वह अब बातचीत के बजाय सीधे टैरिफ लगाने के लिए नोटिस भेजना पसंद करेंगे। ट्रंप ने कहा, "यह ज्यादा आसान है।"

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख