return to news
  1. Trump 'Gold Card': $50M में US नागरकिता के लिए वेबसाइट लॉन्च, यूं करें रजिस्टर

बिजनेस न्यूज़

Trump 'Gold Card': $50M में US नागरकिता के लिए वेबसाइट लॉन्च, यूं करें रजिस्टर

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 12, 2025, 11:14 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

'Gold Card' for US Citizenship: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फरवरी में ऐलान किया था कि अमीर अप्रवासियों को देश की नागरिकता देने के लिए गोल्ड कार्ड लाया जाएगा। ट्रंप को उम्मीद है कि अमीर नागरिकों की संख्या बढ़ने से देश में टैक्स कलेक्शन भी ज्यादा होगा और रोजगार के अवसरों में भी इजाफा होगा। दुनियाभर के 8 क्षेत्रों के लिए अब इसकी वेबसाइट लॉन्च कर दी गई है।

Trump Gold Card के जरिए मिलेंगे ग्रीन कार्ड के विशेषाधिकार भी। (तस्वीर: trumpcard.gov)

Trump Gold Card के जरिए मिलेंगे ग्रीन कार्ड के विशेषाधिकार भी। (तस्वीर: trumpcard.gov)

Trump Gold Card: अब अमेरिकी नागरिकता हासिल करने का रास्ता एक भारी जेब से होकर गुजरेगा। ग्रीन कार्ड का प्रीमियम वर्जन कहे जाने वाले ‘गोल्ड कार्ड’ के लिए वेबसाइट लॉन्च हो चुकी है। फरवरी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया था कि अप्रवासियों को $5 मिलियन यानी करीब ₹43.5 करोड़ में ये गोल्ड कार्ड बेचा जाएगा। ट्रंप का इरादा इसके जरिए अमीर नागरिकों की संख्या बढ़ाकर टैक्स कलेक्शन में इजाफा करने की है।

जो लोग अमेरिका की नागरिकता हासिल करने के लिए $5 मिलियन खर्च करना चाहते हैं, वे trumpcard.gov पर साइन अप कर सकते हैं। इस गोल्ड कार्ड को ‘द ट्रंप कार्ड’ के तौर पर वेबसाइट पर देखा जा सकता है जिस पर ट्रंप की तस्वीर छपी है। इस वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करने की सुविधा यूरोप, एशिया, उत्तर अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, सेंट्रल अमेरिका, अफ्रीका, ओशिएनिया और करेबियन क्षेत्रों के लिए खोल दी गई है।

इस वेबसाइट पर जाकर आप अपना नाम, ईमेल, क्षेत्र समेत दूसरी जानकारियां दे सकते हैं। सभी जानकारियां एंटर करने के बाद सबमिट कर दें। इसके बाद ईमेल आईडी पर एक 6 डिजिट का वेरिफिकेशन कोड आएगा उसे वेबसाइट में एंटर कर सबमिट कर दें। यहां पर रजिस्टर करने के बाद जैसे ही आवेदन शुरू होंगे, आपको जानकारी मिल जाएगी।

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा कि $5M में ट्रंप कार्ड आने वाला है। उन्होंने बताया कि हजारों लोग उन्हें कॉल कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि कैसे ‘सबसे महान’ देश के ऐक्सेस के लिए और दुनिया में किसी भी मार्केट के लिए कैसे साइन अप कर सकते हैं।

ट्रंप गोल्ड कार्ड के जरिए ग्रीन कार्ड से जुड़े विशेषाधिकार भी मिलेंगे। ट्रंप ने इसके बारे में फरवरी में ऐलान करते हुए बताया था कि गोल्ड कार्ड अमेरिकी नागरिकता हासिल करने का एक रास्ता होगा, अमीर लोग गोल्ड कार्ड खरीदकर हमारे देश की नागरिकता हासिल कर पाएंगे। वे अमीर होंगे और सफल होंगे और वे बहुत सारा पैसा खर्च करेंगे और बहुत सारे टैक्स चुकाएंगे और बहुत सारे लोगों को रोजगार देंगे।’

ट्रंप ने यह भी संकेत दिए हैं कि गोल्ड कार्ड EB-5 इन्वेस्टर वीजा की जगह ले लेगा। इसके जरिए राष्ट्रीय कर्ज को पूरी तरह चुकाने की संभावना भी हो सकती है। EB-5 वीजा दूसरे देश के नागरिकों को ग्रीन कार्ड हासिल करने के लिए $800,000 से $1.05 चुकाने का विकल्प देता है। इससे देश के अंदर रोजगार के अवसर पैदा करने की कोशिश की जाती है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख