return to news
  1. एलन मस्क के साथ डोनाल्ड ट्रंप ने खरीद डाली नई टेस्ला, कहा, 'देशभक्ति पर सजा नहीं होती'

बिजनेस न्यूज़

एलन मस्क के साथ डोनाल्ड ट्रंप ने खरीद डाली नई टेस्ला, कहा, 'देशभक्ति पर सजा नहीं होती'

Upstox

3 min read | अपडेटेड March 12, 2025, 12:50 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Donald Trump-Elon Musk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा टेस्ला के मालिक एलन मस्क के साथ नई गाड़ी खरीदी। उन्होंने कहा है कि देशभक्ति की सजा नहीं मिलनी चाहिए। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से टेस्ला की बिक्री भी कम हुई है और शेयर्स में भी गिरावट दर्ज की गई है।

डोनाल्ड ट्रंप ने इलॉन मस्क और टेस्ला पर भरोसा जताने के लिए खरीदी नई गाड़ी।

डोनाल्ड ट्रंप ने इलॉन मस्क और टेस्ला पर भरोसा जताने के लिए खरीदी नई गाड़ी।

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के अमेरिकी राष्ट्रपति पद पर बैठने के बाद से एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी Tesla चर्चा का केंद्र रही है। मस्क के ट्रंप को समर्थन के चलते अटकलें लगाई जा रही थीं कि चुनाव के नतीजे आने के बाद उनकी कंपनियों को खासा फायदा होगा। हालांकि, पिछले करीब दो महीने में कंपनी के शेयर्स में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है।

इसी कड़ी में Tesla को बूस्ट देने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप ने ब्रैंड न्यू गाड़ी खरीद डाली। ट्रंप ने बुधवार को ऐलान किया था कि वह मस्क के ऊपर भरोसा जताने के लिए नई टेस्ला गाड़ी खरीदेंगे। उन्होंने न सिर्फ इस वादे को पूरा किया बल्कि मस्क ने खुद ट्रंप के साथ जाकर उन्हें गाड़ी चुनने में मदद की।

ट्रंप ने गाड़ी खरीदने के पहले बताया कि वह टेस्ला की गाड़ी इसलिए खरीद रहे हैं क्योंकि यह बेहतरीन प्रॉडक्ट है। उन्होंने आगे मस्क की सराहना की और कहा कि उनके साथ कुछ लोगों ने बहुत गलत किया है। ट्रंप ने कहा कि वह लोगों को बताना चाहते हैं कि आपको राष्ट्रभक्त होने के लिए सजा नहीं मिलती है और मस्क एक राष्ट्रभक्त हैं।

ट्रंप ने कहा कि उनके और मस्क की कोशिशों के चलते अरबों डॉलर के फ्रॉड और फिजूलखर्च को पता लगाया गया है। उन्होंने कहा कि मस्क के साथ जो होना चाहिए था, उससे उलट हुआ है। इसलिए वह टेस्ला की एक गाड़ी खरीद रहे हैं।

ट्रंप के साथ मौजूद मस्क ने ऐलान किया कि कंपनी अगले दो साल में अमेरिका में सेल्स को दोगुना करने जा रही है। उन्होंने साइबरकैब का अगले साल टेक्सस में उत्पादन शुरू होने की जानकारी भी दी।

मस्क की अमेरिकी सरकार मौजूदगी को लेकर मस्क विवादों में रहे हैं। वहीं, टेस्ला के सामने कॉम्पिटिशन भी बढ़ता जा रहा है। इस बीच ट्रंप के कनाडा, मेक्सिको से लेकर यूरोपियन यूनियन, जापान और भारत तक पर टैरिफ के ऐलान के चलते अमेरिकी बाजार में व्यापारी और ग्राहक दोनों चिंता में हैं।

इसका असर देश के शेयर बाजार में देखा गया है जहां हाल ही में टेस्ला के शेयर्स में 15% तक गिरावट देखी गई है। जो सितंबर 2020 के बाद सबसे बड़ी रही है। यही नहीं, साल 2025 में ही अब तक कंपनी के शेयर्स में 45% तक गिरावट दर्ज की गई है।

वहीं, जनवरी में यूरोप में कुल इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री 34% बढ़ी, लेकिन टेस्ला की बिक्री 50% गिर गई। देश में अलग-अलग जगहों पर टेस्ला के शोरूम, चार्जिंग स्टेशन और गाड़ियों तक पर हमलों की खबरें भी हैं।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख