return to news
  1. एक्सपोर्ट के मामले में चीन ने अमेरिका से बनाई दूरी, दुनिया भर में बढ़ा निर्यात, आंकड़े आए सामने

बिजनेस न्यूज़

एक्सपोर्ट के मामले में चीन ने अमेरिका से बनाई दूरी, दुनिया भर में बढ़ा निर्यात, आंकड़े आए सामने

Upstox

2 min read | अपडेटेड October 13, 2025, 13:11 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

China-America Trade Relation: अमेरिका के चीन की वस्तुओं पर 100% एडिशनल टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद दोनों देशों में तनाव और बढ़ गया। यह कदम चीन द्वारा अमेरिकी जहाजों पर नए बंदरगाह शुल्क लगाने की घोषणा के बाद उठाया गया है।

चीन और अमेरिका

चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड रिलेशन बिगड़े

चीन का अमेरिका को एक्सपोर्ट सितंबर में सालाना आधार पर 27% कम हो गया, जबकि इसके ग्लोबल एक्सपोर्ट में वृद्धि छह महीने के हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गई। सीमा शुल्क के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, चीन का ग्लोबल एक्सपोर्ट सालाना अधार पर 8.3% की बढ़त के साथ 328.5 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जो अर्थशास्त्रियों के अनुमान से कहीं अधिक है। यह अगस्त में हुई 4.4% की सालाना वृद्धि से भी काफी बेहतर है। इंपोर्ट में पिछले महीने 7.4% की वृद्धि हुई, जो अगस्त में हुई 1.3% की वृद्धि से काफी बेहतर है। हालांकि कमजोर घरेलू अर्थव्यवस्था और रियल एस्टेट सेक्टर में मंदी के कारण डिमांड और कंजप्शन पर दबाव बना हुआ है। चीन का अमेरिका को एक्सपोर्ट लगातार छह महीनों से घट रहा है। अगस्त में इसमें 33% की गिरावट आई थी। चीन और अमेरिका के बीच युद्धविराम समझौते के टूटने और दोनों पक्षों द्वारा नए टैरिफ और अन्य जवाबी उपायों के कारण इनके भविष्य को लेकर असमंजस है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

दक्षिण-पूर्व एशिया को निर्यात सितंबर में सालाना आधार पर 15.6% की वृद्धि हुई। लातिन अमेरिका और अफ्रीका को निर्यात क्रम से 15% और 56% बढ़ा। चीन की सीमा शुल्क एजेंसी के उप मंत्री वांग जुन ने सोमवार को कहा, ‘मौजूदा समय में, बाहरी वातावरण अब भी गंभीर और जटिल है। व्यापार में अनिश्चितता और कठिनाइयां बढ़ रही हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमें चौथी तिमाही में व्यापार को स्थिर करने के लिए अब भी और कोशिशें करने की जरूरत है।’

क्यों बढ़ी अमेरिका और चीन के बीच टेंशन?

नेटिक्सिस के वरिष्ठ अर्थशास्त्री गैरी एनजी ने कहा कि चीन के निर्यात में ‘हाइ टैरिफ के बावजूद कम लागत और ग्लोबल लेवल पर रिप्लेसमेंट के लिए सीमित विकल्पों को देखते हुए लचीलापन जारी है।’ अमेरिका के चीन की वस्तुओं पर 100% एडिशनल टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद दोनों देशों में तनाव और बढ़ गया। यह कदम चीन द्वारा अमेरिकी जहाजों पर नए बंदरगाह शुल्क लगाने की घोषणा के बाद उठाया गया है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख