बिजनेस न्यूज़
2 min read | अपडेटेड December 09, 2024, 10:09 IST
सारांश
Car Prices in India: साल 2025 की शुरुआत से ही कार कंपनियां अलग-अलग मॉडल्स की कीमतें बढ़ाने जा रही हैं। यहां जानें, कौन सी कंपनी ने कितने दाम बढ़ाने का फैसला किया है।
बढ़ती महंगाई का असर, कीमतों में होगा इजाफा
अगर आप नए साल का जश्न गाड़ी लेकर मनाने का प्लान बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए है। साल 2025 शुरू होते है गाड़ियों की कीमतें बढ़ने वाली हैं। कार निर्माताओं ने फैसला किया है कि जनवरी से अलग-अलग मॉडल्स की कीमत में इजाफा किया जाएगा।
कार मैन्युफैक्चरर्स के मुताबित उत्पादन के प्रोसेस में इनपुट कॉस्ट बढ़ती जा रही है। इसके अलावा ऑपरेशनल एक्सपेंस भी बढ़ते जा रहे हैं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बने हुए हालात के कारण कल-पुर्जों की कीमतों पर असर पड़ा है। इसके चलते घरेलू इंडस्ट्री में भी कीमतें बढ़ाना जरूरी हो गया है।
हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसा हर साल दिसंबर में होता है क्योंकि साल की शुरुआत में ज्यादातर लोग गाड़ियां खरीदते हैं और बिक्री धीमी हो जाती है। कंपनियां आमतौर पर ऐसा करती हैं ताकि महंगाई दर के दबाव और कमॉडिटी प्राइसिंग के असर को कम किया जा सके।
Alto K10, Invicto, Hyundai Motors से लेकर Mahindra & Mahindra तक के मॉडल्स की कीमतों में इजाफा होगा। Hyundai की गाड़ियों में जहां करीब 25,000 रुपये तो वही M&M की SUV और कमर्शल गाड़ियों में 3% तक की बढ़त हो सकती है।
इसी तरह, Mercedes Benz, Audi, BMW India और JSW MG Motor India की गाड़ियों में भी 3% का इजाफा होगा। कुछ कंपनियां जैसे Honda Cars India अभी कीमत बढ़ाने के फैसले पर विचार कर रही हैं।
उधर, ऑटो कंपनियां M&M और Indigo के बीच तलवार खिंच गई है। M&M ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक SUV को BE6e नाम दिया था जिस पर Indigo ने ट्रेडमार्क क्लेम कर दिया। अब M&M ने कहा है कि वह अपनी SUV को रीब्रांड करके BE 6 तो करेगी ताकि कस्टमर्स को कन्फ्यूजन न हो लेकिन कोर्ट में Indigo के दावे को चैलेंज भी करेगी।
दूसरी ओर, बजाज ऑटो की भी सोशल मीडिया पर किरकिरी हो गई जब कंपनी के एक इलेक्ट्रिक स्कूटर से कथित तौर पर धुआं निकलने का वीडियो वायरल होने लगा।
लेखकों के बारे में
अगला लेख