return to news
  1. अडानी ग्रुप ने की जमकर कमाई, पहली बार पोर्टफोलियो का EBITDA ₹90,000 करोड़ के पार पहुंचा

बिजनेस न्यूज़

अडानी ग्रुप ने की जमकर कमाई, पहली बार पोर्टफोलियो का EBITDA ₹90,000 करोड़ के पार पहुंचा

Upstox

2 min read | अपडेटेड August 28, 2025, 15:26 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

अडानी ग्रीन एनर्जी (एजीईएल) की परिचालन क्षमता साल-दर-साल 45% बढ़कर 15,816 मेगावाट हो गई, जिसमें 3,763 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र, 585 मेगावाट पवन ऊर्जा संयंत्र और 534 मेगावाट हाइब्रिड बिजली संयंत्र शामिल हैं।

अडानी ग्रुप

अडानी ग्रुप की कर पूर्व आय जून तक पिछले 12 महीने में 90,000 करोड़ रुपये के पार

अडानी ग्रुप ने जून तक पिछले 12 महीने में 90,572 करोड़ रुपये की अभी तक की सबसे ज्यादा कर पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) दर्ज की है। ग्रुप ने गुरुवार को बयान में कहा कि प्रमुख बुनियादी ढांचे और स्वच्छ ऊर्जा बिजनेस में मजबूत प्रदर्शन के साथ-साथ उभरते एयरपोर्ट सेगमेंट का योगदान इसमें सबसे अधिक रहा। बयान के अनुसार, जुलाई 2024 से जून 2025 के पीरियड में कर पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) 90,572 करोड़ रुपये रही जो जून 2024 को खत्म होने वाले पिछले 12 महीने में दर्ज 85,502 करोड़ रुपये से अधिक है।

बंदरगाह से ऊर्जा का कर पूर्व आय में अप्रैल-जून में सर्वाधिक 23,793 करोड़ रुपये का योगदान रहा जिसमें अडानी एंटरप्राइजेज के तहत यूटिलिटी, परिवहन और ‘इन्क्यूबेटिंग इन्फ्रा’ बिजनेस के मुख्य बुनियादी ढांचा बिजनेस का योगदान करीब 87% रहा। बयान में कहा गया, ‘अडानी ग्रुप की कर पूर्व आय पहली बार पिछले 12 महीने के आधार पर 90,000 करोड़ रुपये के आंकड़े के पार पहुंच गई। साथ ही पहली तिमाही में कर पूर्व आय रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची।’ अडानी ग्रुप ने कहा कि कर पूर्व आय में निरंतर विस्तार 1.5 लाख करोड़ रुपये से 1.6 लाख करोड़ रुपये के नियोजित वार्षिक पूंजीगत व्यय के लिए मजबूत समर्थन प्रदान करता है। अडानी ग्रीन एनर्जी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड और अदाणी सीमेंट्स (अंबुजा) दोहरे अंकों में ईबीआईटीडीए वृद्धि जारी रख रहे हैं।

अडानी ग्रीन एनर्जी (एजीईएल) की परिचालन क्षमता साल-दर-साल 45% बढ़कर 15,816 मेगावाट हो गई, जिसमें 3,763 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र, 585 मेगावाट पवन ऊर्जा संयंत्र और 534 मेगावाट हाइब्रिड बिजली संयंत्र शामिल हैं। अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (एईएसएल) ने एक नई पारेषण परियोजना - डब्ल्यूआरएनईएस तालेगांव लाइन - हासिल की, जिससे निर्माणाधीन ऑर्डर बुक 59,304 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड (एपीएसईजेड) का उत्पादन पहली तिमाही में 11% बढ़कर 12.1 करोड़ टन हो गया। अडानी सीमेंट्स (अंबुजा) की वर्तमान सीमेंट क्षमता 10.5 करोड़ टन प्रति वर्ष है, जिसे मार्च 2026 तक बढ़ाकर 11.8 करोड़ टन करने की योजना है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख