return to news
  1. 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं चला पाएंगे AC, क्यों सरकार को लेना पड़ सकता है ऐसा फैसला?

ट्रेंडिंग न्यूज़

20 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं चला पाएंगे AC, क्यों सरकार को लेना पड़ सकता है ऐसा फैसला?

Upstox

3 min read | अपडेटेड June 11, 2025, 12:32 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आने वाले कुछ दिनों में ऐसा हो सकता है कि आप अपने AC का टेम्प्रेचर 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं कर पाएं और साथ ही 28 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ना ले जा पाएं। सरकार जल्द ही ऐसा फैसला सुना सकती है।

एयर कंडीशनर

एयर कंडीशनर के टेम्प्रेचर को लेकर जल्द सरकार ले सकती है अहम फैसला

इन दिनों पूरे उत्तर भारत में गर्मी अपने चरम पर है, हाल कुछ ऐसा हो चुका है कि एयर कंडीशनर (AC) भी लग रहा है बेअसर हो रहे हैं। इस बीच एक ऐसी खबर आ रही है, जो आपकी टेंशन बढ़ा सकती है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को एयर कंडीशनिंग टेम्प्रेचर को मानकीकृत करने के प्लान का ऐलान किया, जिसके तहत 20 डिग्री सेल्सियस से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान निर्धारित किया जाएगा। देश में ऊर्जा दक्षता में सुधार के लिए एयर कंडीशनर (एसी) के ‘डिफॉल्ट’ टेम्प्रेचर को 20 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच मानकीकृत करने के लिए ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BUREAU OF ENERGY EFFICIENCY, BEE) रूपरेखा तैयार कर रहा है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

कार में लगे एसी में भी ऐसे मानकीकृत तापमान होने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि सरकार वाहन विनिर्माताओं के साथ भी बात कर रही है। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब भारत की बिजली मांग बढ़ रही है और 9 जून को यह 241 गीगावाट तक पहुंच गई। इस बीच, बिजली सचिव पंकज अग्रवाल ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य देश में ऊर्जा दक्षता में सुधार लाना है। टेम्प्रेचर में एक डिग्री की कमी से भी 6% ऊर्जा की बचत होती है। उन्होंने कहा, ‘देश में करोड़ों एसी हैं और हर साल नए एसी आ रहे हैं। इससे आप होने वाली बचत की कल्पना कर सकते हैं।’

एसी के लिए टेम्प्रेचर मानकीकरण का मतलब क्या है?

एसी के लिए तापमान मानकीकरण 20 डिग्री सेल्सियस से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच निर्धारित किया जाएगा, इसका मतलब है कि हम 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे ठंडा या 28 डिग्री सेल्सियस से ऊपर गर्म नहीं कर पाएंगे। इसको लेकर खट्टर ने कहा, ‘लोग कहते हैं कि जापान ने एसी के टेम्प्रेचर को लगभग 26-27 डिग्री सेल्सियस और इटली ने 23 डिग्री सेल्सियस पर मानकीकृत किया है।’ यह सुनिश्चित करने के लिए कि जापान ने लोगों और व्यवसायों को ऊर्जा दक्षता के लिए अपने एयर कंडीशनर को 28 डिग्री सेल्सियस (82 डिग्री फॉरेनहाइट) पर सेट करने के लिए प्रोत्साहित किया है, लेकिन इसे कानूनी रूप से अनिवार्य नहीं किया गया है। खट्टर ने अल्ट्रा हाई वोल्टेज अल्टरनेटिंग करंट (यूएचवी एसी) ट्रांसमिशन सिस्टम के रोलआउट के साथ बिजली पारेषण में क्रांति लाने की योजना की घोषणा की। 2034 तक विकास के लिए नौ 1100 केवी लाइनों और दस सबस्टेशनों की पहचान की गई है, जिसमें 53,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान द्वारा परीक्षण सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख