पर्सनल फाइनेंस
4 min read | अपडेटेड May 29, 2025, 11:55 IST
सारांश
क्रेडिट कार्ड्स के कर्जे से बचने के लिए क्या करना चाहिए, कैसे क्रेडिट कार्ड के कर्जों से छुटकारा पाया जा सकता है, चलिए कुछ आसान स्टेप्स में समझने की कोशिश करते हैं।
Credit_Card_Debt.jpg
आज के समय में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना काफी आम हो गया है। हर तबके के लोग इसका इस्तेमाल करने लगे हैं, लेकिन क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सही ढंग से नहीं करना आपको काफी ज्यादा भारी पड़ सकता है और आप कब इसके कर्जे के जाल में बुरी तरह फंस जाएंगे, इसका पता भी नहीं चलेगा। क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करने की कुछ ऐसी टिप्स हैं, जिनके जरिए आप इस कर्ज के जाल से बच सकते हैं और अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग को लगातार बेहतर कर सकते हैं।
वैसे तो सबसे अच्छा तरीका क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल का ये है कि आपको अपनी लिमिट पता होनी चाहिए और अपनी कमाई के हिसाब से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए, लेकिन ऐसा कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है और यही वजह है कि आम इंसान क्रेडिट कार्ड के कर्ज के जाल में फंस जाता है।
क्रेडिट कार्ड का बिल साइकल होता है और जहां आपको अपने खर्च की पेमेंट करने के लिए करीब 45 दिन का समय मिल जाता है। जब क्रेडिट कार्ड बिल जनरेट होता है, तो उसमें दो अमाउंट लिखे होते हैं, एक मिनिमम मंथली ड्यू और दूसरा टोटल बिल। लोगों को लगता है कि मिनिमम मंथली ड्यू देने से वह ज्यादा ब्याज से बच सकते हैं, लेकिन मिनिमम मंथली ड्यू की आदत लगाना बहुत गलत है। अगर आपके पास पूरे पैसे भरने के लिए नहीं हैं, तो कोशिश करें कि जितना ज्यादा आप टोटल अमाउंट के आस-पास तक की पमेंट कर सकते हैं, उतनी करें। इससे आप पर ब्याज का बोझ कम पड़ेगा।
अगर टोटल बिल बहुत ज्यादा है, तो उसे मिनिमम मंथली ड्यू से टालने की जगह आप मंथली ईएमआई का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। इसके अलावा आप पर्सनल लोन लेकर भी अपनी बकाया राशि चुका सकते हैं।
आजकल, हर बैंक आपके क्रेडिट कार्ड पेमेंट को ऑटोमेटिक करने की सुविधा देता है ताकि आप अपनी बिलिंग डेट को चूकने और एक्स्ट्रा लगने वाले चार्ज से बच सकें। बस इसके लिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा, कि बिलिंग डेट पर आपके अकाउंट में उतने पैसे होने ही चाहिए।
यह मेथेड आपको अपने कर्जे को सबसे छोटे से लेकर सबसे बड़े तक चुकाने की सलाह देती है। छोटे कर्जों को खत्म करें, और उसके बाद बड़े कर्जों को चुकाया जा सकता है। छोटी राशि से शुरू आप धीरे-धीरे बड़ी राशि तक पहुंचे। यह एक Snowball की तरह है जो पहाड़ी से लुढ़कता हुआ आता है और बड़ा होता जाता है। आप अपनी सबसे कम राशि का भुगतान करके शुरू कर सकते हैं, और समय बीतने के साथ आपका भुगतान बड़ा होता जाता है। जैसे जैसे आपकी पेमेंट बढ़ती जाएगी आप पर कर्ज का बोझ भी कम होता जाएगा।
कई बार लोग अरजेंट मेडिकल खर्च या इमरजेंसी समस्याओं के कारण क्रेडिट कार्ड कर्जे में फंस जाते हैं। लेकिन कई बार लोग खर्चों का हिसाब न रख पाने के कारण भी कर्ज में फंस जाते हैं। क्रेडिट कार्ड कर्जे का एक और कारण अधिक खर्च करना भी है। आप अपनी बचत या अपने बैंक खाते में मौजूद फंड से ज्यादा पैसे खर्च करना शुरू कर देते हैं। अपनी बचत और खर्च के बीच संतुलन बनाने के लिए, एक उचित बजट बनाएं।
क्रेडिट कार्ड से जहां कैशबैक का फायदा मिले, या कुछ ऑफर मिले, वहां ही इस्तेमाल करने की आदत बनाएं और बाकी खर्चों के लिए कैश का इस्तेमाल करें। इससे क्रेडिट कार्ड पर कर्ज का बोझ बढ़ने का खतरा भी कम हो जाता है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।