return to news
  1. GooglePay, PhonePe और Paytm यूजर्स के लिए जरूरी खबर, 1 अप्रैल से बदलने वाला है यह नियम

पर्सनल फाइनेंस

GooglePay, PhonePe और Paytm यूजर्स के लिए जरूरी खबर, 1 अप्रैल से बदलने वाला है यह नियम

Upstox

3 min read | अपडेटेड March 20, 2025, 13:53 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

कुछ लोगों को अगले महीने की पहली तारीख से Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे ऐप के जरिए UPI पेमेंट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बैंकों और UPI ऐप को अपने सिस्टम से निष्क्रिय मोबाइल नंबर (Inactive Mobile Numbers) हटाने का निर्देश दिया है।

यूपीआई पेमेंट

1 अप्रैल से UPI को लेकर बदल रहा है यह नियम

अगर आप Google Pay, PhonePe या Paytm जैसी मोबाइल ऐप का इस्तेमाल पेमेंट करने के लिए करते हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। 1 अप्रैल से Google Pay, PhonePe और Paytm जैसी ऐप्स के जरिए UPI का इस्तेमाल करने वालों पर नए नियम लागू होंगे। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने घोषणा की है कि UPI से जुड़े मोबाइल नंबर अगर लंबे समय से एक्टिव नहीं हैं, तो उन्हें बैंक खातों से हटा दिया जाएगा। अगर आपका बैंक अकाउंट किसी निष्क्रिय मोबाइल नंबर (Inactive Mobile Number) से जुड़ा है, तो उसे हटा दिया जाएगा और UPI भुगतान करने की कोशिश करते समय आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

किस वजह से लेना पड़ा यह फैसला

बढ़ते हुए साइबर क्राइम और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए NPCI ने यह फैसला लिया है। NPCI ने बताया कि निष्क्रिय मोबाइल नंबर बैंकिंग और UPI सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ियां पैदा कर सकते हैं। अगर टेलीकॉम प्रोवाइडर ने इन नंबरों को किसी और को फिर से एलॉट कर दिया है, तो इससे धोखाधड़ी की आशंका बढ़ जाती है। सरकार की जिम्मेदारी अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उन्हें ऐसे जोखिमों से बचाना है। UPI ट्रांजैक्शन को आसान बनाने के लिए आपके बैंक अकाउंट से जुड़े एक एक्टिव मोबाइल नंबर का होना बहुत जरूरी है। यह नंबर पेमेंट के दौरान एक अहम पहचानकर्ता के रूप में काम करता है, जिससे यह तय होता है कि पैसे सही इंसान तक पहुंचे हैं। अगर कोई मोबाइल नंबर एक्टिव नहीं है और उसे किसी दूसरे के नाम पर एलॉट कर दिया गया है, तो इससे पेमेंट फेल हो सकती है या गलत जगह पैसे जाने का खतरा बना रहता है।

सतर्क और जानकार बनें

अगर आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा कोई मोबाइल नंबर अब एक्टिव नहीं है या कुछ समय से रिचार्ज नहीं हुआ है, तो अपने टेलीकॉम प्रोवाइडर से यह पुष्टि करना जरूरी है कि वह नंबर अभी भी आपके नाम से एक्टिव है या नहीं। अगर ऐसा नहीं है, तो आपको या तो इसे तुरंत एक्टिव कर देना चाहिए या अपने बैंक खाते को नए मोबाइल नंबर से अपडेट कर लेना चाहिए।

चीजों को अपडेट रखने के लिए, NPCI ने बैंकों और UPI एप्लीकेशन को हर हफ्ते इनऐक्टिव मोबाइल नंबरों के अपने रिकॉर्ड को सही करने का निर्देश दिया है। यह उपाय सुनिश्चित करेगा कि 1 अप्रैल से बैंकिंग सिस्टम से सभी इनऐक्टिव नंबर हटा दिए जाएं।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।