return to news
  1. EPFO: UAN नंबर भूल गए? नो टेंशन, जानें रिकवर करने का आसान तरीका

पर्सनल फाइनेंस

EPFO: UAN नंबर भूल गए? नो टेंशन, जानें रिकवर करने का आसान तरीका

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 29, 2025, 15:37 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Universal Account Number: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने UAN को फिर से हासिल करने की एक सरल प्रक्रिया बताई है। यह न सिर्फ आपके प्रोविडेंट फंड (PF) को मैनेज में मदद करता है, बल्कि आपके खाते की जानकारी को अपडेट करने से भी जुड़ा होता है। इसलिए UAN बहुत जरूरी होता है।

EPFO

अगर आप भी अपना UAN नंबर अक्सर भूल जाते हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

UAN number: यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक ऐसा नंबर है, जिसकी जरूरत प्रोविडेंट फंड (PF) अकाउंट से जुड़े किसी भी काम के लिए पड़ जाती है। प्रोविडेंट फंड (PF) अकाउंट का बैलेंस चेक करने या पैसे निकालने के लिए UAN नंबर पता होना जरूरी है। हालांकि, कई बार हमें यह याद नहीं रहता है।

अगर आप भी अपना UAN नंबर अक्सर भूल जाते हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप यहां बताए गए कुछ आसान स्टेप्स के जरिए ही आसानी से अपने UAN नंबर का पता लगा सकते हैं।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने UAN को फिर से हासिल करने की एक सरल प्रक्रिया बताई है। EPFO ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा, "अगर आप अपना UAN भूल गए हैं, तो चिंता न करें। इसे फिर से प्राप्त करना आसान है। अपना UAN पता करने के लिए बस कुछ सरल स्टेप्स को फॉलो करें।"

UAN नंबर रिकवर करने पूरा प्रोसेस

  • सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज खुलने के बाद आपको Services पर जाकर For Employees पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) पर जाना होगा।
  • अब Know Your UAN पर क्लिक करें। फिर मोबाइल नंबर दर्ज करें। कैप्चा और OTP भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नाम, जन्म तारीख और पर्सनल ID जैसे- आधार, PAN या मेंबर ID भरें। अब Show My UAN पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद स्क्रीन पर आपका UAN नंबर आ जाएगा।

क्यों जरूरी है UAN नंबर?

यह यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) न सिर्फ आपके प्रोविडेंट फंड (PF) को मैनेज में मदद करता है, बल्कि आपके खाते की जानकारी को अपडेट करने से भी जुड़ा होता है। इसलिए UAN बहुत जरूरी होता है। EPFO की यह नई पहल बहुत लोगों के लिए राहत लेकर आई है। अब अगर किसी का UAN खो जाए या भूल जाए, तो वह आसानी से EPFO की वेबसाइट के जरिए दोबारा इसे प्राप्त कर सकता है।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।