return to news
  1. Sthree Suraksha Scheme: बेरोजगार महिलाओं को हर महीने मिलेंगे ₹1000, जानिए पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया

पर्सनल फाइनेंस

Sthree Suraksha Scheme: बेरोजगार महिलाओं को हर महीने मिलेंगे ₹1000, जानिए पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 24, 2025, 18:12 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Sthree Suraksha Scheme: इस योजना की घोषणा अक्टूबर में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने की थी। उनके अनुसार, इस योजना से करीब 3.13 करोड़ से अधिक महिलाएं लाभान्वित होंगी और सरकार इसके लिए हर साल ₹3,800 करोड़ खर्च करेगी।

Sthree Suraksha Scheme

Sthree Suraksha Scheme के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने पेंशन दी जाएगी।

Sthree Suraksha Scheme केरल सरकार की एक ऐसी योजना है जिसके तहत महिलाओं को हर महीने ₹1000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह उन महिलाओं के लिए है जो किसी अन्य सामाजिक पेंशन योजना का लाभ नहीं ले रही हैं। इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके लिए गाइडलाइन लोकल सेल्फ गवर्नमेंट डिपार्टमेंट (LSGD) ने जारी किए हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य 35 से 60 वर्ष की बेरोजगार महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा देना है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

महिलाओं को हर महीने पेंशन

Sthree Suraksha Scheme के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने पेंशन दी जाएगी, जो सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। आवेदन केवल KSMART पोर्टल के जरिए ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। इस योजना का लाभ केवल महिलाएं और ट्रांस वूमन ले सकती हैं, जिनके पास Antyodaya Anna Yojana (पीला राशन कार्ड) या Priority Category (गुलाबी राशन कार्ड) है। ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर बाद में राशन कार्ड को नीला या सफेद श्रेणी में बदल दिया गया, तो लाभार्थी इस योजना के लिए अयोग्य हो जाएगा।

इन महिलाओं को नहीं मिलेगा फायदा

जो महिलाएं पहले से विधवा पेंशन, अविवाहित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन, सर्विस पेंशन, फैमिली पेंशन या EPF पेंशन ले रही हैं, वे इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं। इसके अलावा, केंद्र या राज्य सरकार में नौकरी करने वाली महिलाएं, या स्थायी अथवा कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाली महिलाएं भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकतीं।

आवेदन के लिए उम्र का प्रमाण, आधार कार्ड, बैंक खाते की जानकारी, राशन कार्ड और एक घोषणा पत्र जरूरी होगा। सरकार ने साफ किया है कि अगर कोई गलत जानकारी देकर पेंशन लेता है, तो उससे 18% ब्याज के साथ पूरी राशि वसूली जाएगी।

क्या है इसके लिए पात्रता

पात्रता की बात करें तो आवेदक की उम्र 35 से 60 साल के बीच होनी चाहिए, वह केरल की स्थायी निवासी हो और किसी भी अन्य सरकारी कल्याण योजना या नौकरी से जुड़ी न हो।

कैसे कर सकते हैं आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले ksmart.lsgkerala.gov.in वेबसाइट पर जाकर मोबाइल नंबर से लॉग-इन करना होगा। अगर पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं है, तो नया अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद Apply → Sthree Suraksha Scheme पर क्लिक करके, अपनी स्थायी स्थानीय निकाय (LSG) चुननी होगी, नाम और आधार नंबर भरना होगा, जरूरी दस्तावेज अपलोड कर आवेदन जमा करना होगा। आवेदन के बाद Acknowledgement रसीद मिलेगी।

अक्टूबर में हुई थी योजना की घोषणा

इस योजना की घोषणा अक्टूबर में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने की थी। उनके अनुसार, इस योजना से करीब 3.13 करोड़ से अधिक महिलाएं लाभान्वित होंगी और सरकार इसके लिए हर साल ₹3,800 करोड़ खर्च करेगी। सरकार का कहना है कि यह योजना महिलाओं और ट्रांस वूमन की सामाजिक सुरक्षा और सम्मान को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख