return to news
  1. Small Savings Interest Rates: आम जनता के लिए बड़ी राहत, स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं

पर्सनल फाइनेंस

Small Savings Interest Rates: आम जनता के लिए बड़ी राहत, स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं

Upstox

3 min read | अपडेटेड June 30, 2025, 18:20 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Small Savings Interest Rates: एक्सपर्ट्स ने यह उम्मीद जताई थी कि इन छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कटौती हो सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2025 में अब तक रेपो रेट में कुल 1 फीसदी की कटौती की है। केंद्रीय बैंक ने फरवरी और अप्रैल में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की, उसके बाद जून में 50 बेसिस प्वॉइंट की बड़ी कटौती की।

Small Savings Interest Rates

Small Savings Interest Rates: सरकार ने PPF, NSC जैसी योजनाओं के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।

Small Savings Interest Rates: अगर आप स्मॉल सेविंग स्कीम्स में निवेश करते हैं तो आपके लिए राहत की खबर है। सरकार ने PPF, NSC जैसी योजनाओं के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। सरकार ने इन स्कीम्स की समीक्षा आज 30 जून 2025 को की। यह फैसला जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए लिया गया है। बता दें कि इस साल अब तक सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) सहित पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

ब्याज दरों में कटौती की थी उम्मीद

बता दें कि एक्सपर्ट्स ने यह उम्मीद जताई थी कि इन छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कटौती हो सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2025 में अब तक रेपो रेट में कुल 1 फीसदी की कटौती की है। केंद्रीय बैंक ने फरवरी और अप्रैल में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की, उसके बाद जून में 50 बेसिस प्वॉइंट की बड़ी कटौती की।

ज्यादातर बैंकों ने पहले ही फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें घटा दी है। कुछ ने तो सीमित अवधि के लिए हाई रिटर्न देने वाली स्पेशल FD को भी बंद कर दिया है। रेपो रेट घटने के साथ-साथ सरकारी बॉन्ड की यील्ड यानी ब्याज दरों में भी गिरावट देखी गई है। 26 जून 2025 तक 10 साल की सरकारी बॉन्ड यील्ड 6.269% रही, जो साल की शुरुआत में 6.779% थी, यानी इसमें 0.510% की कमी आई है। इन वजहों में ब्याज दरों में कमी की उम्मीद थी।

छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें अप्रत्यक्ष रूप से सरकारी बॉन्ड यील्ड से जुड़ी होती हैं। श्यामला गोपीनाथ समिति द्वारा तय की गई पद्धति के अनुसार, छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें संबंधित अवधि वाले सरकारी बॉन्ड की औसत यील्ड से जुड़ी होती हैं, जिसमें 25 बेसिस पॉइंट का अतिरिक्त फायदा जोड़ा जाता है।

क्या होती हैं स्मॉल सेविंग स्कीम

छोटी बचत योजनाएं सरकार द्वारा समर्थित जमा योजनाएं होती हैं, जिनका उद्देश्य आम लोगों, खासकर मध्यम और कम आय वर्ग के लोगों को बचत के लिए प्रोत्साहित करना है। ये योजनाएं सुरक्षित मानी जाती हैं और डाकघरों व कुछ चुनिंदा बैंकों के जरिए उपलब्ध होती हैं।

लोकप्रिय स्कीम्स में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS), पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS), टाइम डिपॉजिट और रेकरिंग डिपॉजिट शामिल हैं।

इन योजनाओं की ब्याज दरें हर तीन महीने में सरकार द्वारा तय की जाती हैं, और यह तय दरें सरकार द्वारा जारी किए गए बॉन्ड की यील्ड यानी बाजार में मिलने वाले ब्याज दर के ट्रेंड पर निर्भर करती हैं।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख