return to news
  1. Senior Citizens: आसान पेंशन से टैक्स में राहत तक, 2025 में सीनियर सिटीजन के लिए हुए कई बड़े बदलाव

पर्सनल फाइनेंस

Senior Citizens: आसान पेंशन से टैक्स में राहत तक, 2025 में सीनियर सिटीजन के लिए हुए कई बड़े बदलाव

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 29, 2025, 18:09 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

1 जनवरी 2025 से EPFO ने Centralised Pension Payment System (CPPS) लागू किया। अब EPS-95 के तहत पेंशन पाने वाले बुजुर्ग देश के किसी भी बैंक ब्रांच से अपनी पेंशन ले सकते हैं। इससे शहर बदलने या गांव लौटने पर पेंशन ट्रांसफर की झंझट खत्म हो गई है।

Senior Citizens

Senior Citizens: अब वरिष्ठ नागरिक लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

Senior Citizens: साल 2025 भारत के सीनियर सिटीजन के लिए कई अहम बदलाव लेकर आया है। सरकार ने बुजुर्गों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पेंशन, हेल्थकेयर, टैक्स और यात्रा से जुड़े कई नियमों में सुधार किए हैं। 2025 के बजट में भी वरिष्ठ नागरिकों को खास राहत दी गई है। साल के अंत में जानते हैं ऐसे 10 बड़े बदलाव, जिनकी जानकारी हर सीनियर सिटीजन को होनी चाहिए।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

किसी भी बैंक ब्रांच से पेंशन मिलने की सुविधा

1 जनवरी 2025 से EPFO ने Centralised Pension Payment System (CPPS) लागू किया। अब EPS-95 के तहत पेंशन पाने वाले बुजुर्ग देश के किसी भी बैंक ब्रांच से अपनी पेंशन ले सकते हैं। इससे शहर बदलने या गांव लौटने पर पेंशन ट्रांसफर की झंझट खत्म हो गई है।

डिजिटल और घर बैठे लाइफ सर्टिफिकेट

अब वरिष्ठ नागरिक लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इसके अलावा पोस्टमैन, बैंक या पोस्ट ऑफिस के जरिए घर बैठे भी यह सुविधा मिल रही है। इससे चलने-फिरने में दिक्कत वाले बुजुर्गों को बड़ी राहत मिली है।

Senior Citizens Welfare Portal की शुरुआत

2 मई 2025 को राष्ट्रपति ने Senior Citizens Welfare Portal (SCWP) लॉन्च किया। यह एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जहां बुजुर्ग सरकारी योजनाओं, हेल्थ सुविधाओं और वेलफेयर सेवाओं की जानकारी एक ही जगह पा सकते हैं।

70 साल से ऊपर वालों को बेहतर हेल्थ कवर

आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को अब ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। इसके लिए Ayushman Vay Vandana Card जारी किया जा रहा है। 2025 में इसका रोलआउट शुरू हो चुका है, जिससे इलाज का खर्च काफी कम होगा।

मासिक पेंशन स्लिप अब जरूरी

Central Pension Accounting Office (CPAO) ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे हर महीने पेंशन स्लिप जरूर दें। यह स्लिप ईमेल, SMS या WhatsApp के जरिए भी भेजी जा सकती है, जिससे बुजुर्गों को अपनी पेंशन की पूरी जानकारी मिल सके।

रेलवे यात्रा में ज्यादा आराम

भारतीय रेलवे ने नए नियम लागू किए हैं, जिसके तहत अब सीनियर सिटीजन को उपलब्ध होने पर लोअर बर्थ अपने आप अलॉट की जाएगी, चाहे उन्होंने बुकिंग के समय मांगी हो या नहीं। इससे बुजुर्गों की ट्रेन यात्रा ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक हो गई है।

ब्याज पर TDS की सीमा बढ़ी

बजट 2025 में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज पर TDS की सीमा ₹50,000 से बढ़ाकर ₹1,00,000 कर दी गई है। यानी FD, सेविंग अकाउंट आदि से सालाना ₹1 लाख तक के ब्याज पर कोई TDS नहीं कटेगा।

किराये की आय पर TDS में राहत

किराये की आमदनी पर TDS की सीमा भी बढ़ा दी गई है। पहले यह ₹2.40 लाख थी, जिसे अब ₹6 लाख सालाना कर दिया गया है। इससे किराये पर निर्भर बुजुर्गों को बड़ा फायदा मिलेगा।

NSS से निकासी अब टैक्स फ्री

बजट 2025 के तहत National Savings Scheme (NSS) से 29 अगस्त 2024 के बाद की गई निकासी अब पूरी तरह टैक्स फ्री कर दी गई है। इससे बुजुर्ग अपनी बचत ज्यादा आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

बिहार में पेंशन राशि में बढ़ोतरी

राज्य स्तर पर भी राहत दी गई है। बिहार सरकार ने जुलाई 2025 से वरिष्ठ नागरिकों की मासिक पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1,100 कर दी है। यानी हर महीने ₹700 की सीधी बढ़ोतरी। कुल मिलाकर 2025 वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन, हेल्थ, टैक्स और सुविधाओं के मामले में राहत भरा साल रहा है। ये बदलाव बुजुर्गों की आर्थिक सुरक्षा और जीवन को ज्यादा आसान बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख