पर्सनल फाइनेंस
2 min read | अपडेटेड April 16, 2025, 16:02 IST
सारांश
444 दिनों वाली इस स्कीम की शुरुआत पहली बार 15 जुलाई 2024 को हुई थी और फिर तमाम एक्सटेंशन के बाद यह 31 मार्च 2025 को बंद की गई थी। फिर से शुरू हुई इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.55% का इंटरेस्ट रेट मिलेगा, वहीं सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट 7.65% का है।
एसबीआई की अमृत वृष्टि FD स्कीम फिर से हुई शुरू
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) यानी कि State Bank of India की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम अमृत वृष्टि (Amriti Vrishti) को लोगों ने काफी पसंद किया था, जो इसी साल 31 मार्च को बंद कर दी गई थी। एक बार फिर एसबीआई इस स्कीम को लेकर आया है। 444 दिनों वाली इस स्कीम की शुरुआत पहली बार 15 जुलाई 2024 को हुई थी और फिर तमाम एक्सटेंशन के बाद यह 31 मार्च 2025 को बंद की गई थी। फिर से शुरू हुई इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.55% का इंटरेस्ट रेट मिलेगा, वहीं सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट 7.65% का है।
एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, ‘7.05% इंटरेस्ट रेट पर '444 दिन' (अमृत वृष्टि) की स्पेसफिक टेनोर स्कीम 15 अप्रैल 2025 से प्रभावी है और वरिष्ठ नागरिकों को 7.55% इंटरेस्ट रेट की पेशकश की जाती है। सुपर सीनियर नागरिकों को 7.65% इंटरेस्ट रेट की पेशकश की जाती है।’ यह कदम रिटेल सेक्टर में अपने रिटेल मोबाइलाइजेशन जुटाने की कोशिशों को बढ़ाने के लिए एसबीआई की रणनीति का हिस्सा हो सकता है, जिसमें वरिष्ठ जमाकर्ताओं को आकर्षित करने के लिए प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों की पेशकश पर फोकस गया है।
इससे पहले, 'अमृत वृष्टि' एफडी ने आम जनता को 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% का हाई इंटरेस्ट रेट दिया था, हालांकि, फिर से शुरू की गई दरें वरिष्ठ नागरिकों के लिए 20 आधार अंकों की कटौती को दर्शाती हैं, यह कटौती संभवतः रेपो दर में बदलाव की वजह से हो सकती हैं, जो बैंकों की उधार दरों को प्रभावित करती हैं।
'अमृत वृष्टि' स्कीम में बदलावों के अलावा, एसबीआई ने अन्य फिक्स्ड डिपॉजिट टेन्योर के लिए दरों में भी बदलाव किया है। उदाहरण के लिए, एक साल से लेकर दो साल से कम पीरियड के डिपॉजिट्स के लिए इंटरेस्ट रेट को पिछले 7.30% से घटाकर 7.20% कर दिया गया है, जबकि दो से लेकर तीन साल से कम पीरियड के डिपॉजिट्स के लिए ब्याज दर अब 7.50% से घटकर 7.40% हो गई है। अभी तक, 'अमृत वृष्टि' स्कीम के लिए अप्लाई करने की कोई तय लास्ट डेट नहीं है। 15 अप्रैल 2025 तक वरिष्ठ नागरिकों के लिए संशोधित फिक्स्ड डिपॉजिट रेट सबसे कम अवधि के लिए 4.00% से लेकर पांच से दस साल की लंबी अवधि के डिपॉजिट्स के लिए 7.50% तक हैं।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख