return to news
  1. Rozgar Mela: 12 जुलाई को PM 51,000 युवाओं को थमाएंगे अपॉइंटमेंट लेटर, क्या है रोजगार मेला?

पर्सनल फाइनेंस

Rozgar Mela: 12 जुलाई को PM 51,000 युवाओं को थमाएंगे अपॉइंटमेंट लेटर, क्या है रोजगार मेला?

Upstox

2 min read | अपडेटेड July 11, 2025, 13:59 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए 51,000 युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर थमाएंगे। इस दौरान वह इन युवाओं को संबोधित भी करेंगे। चलिए समझते हैं कि रोजगार मेला आखिर है क्या और यह किस तरह से काम करता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

51,000 युवाओं को प्रधानमंत्री थमाएंगे अपॉइंटमेंट लेटर

12 जुलाई यानी कि शनिवार को सुबह करीब 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अलग-अलग सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त युवाओं को 51,000 से अधिक अपॉइंटमेंट लेटर बांटे जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ये अपॉइंटमेंट लेटर दिए जाएंगे। इस मौके पर पीएम नवनियुक्त लोगों को संबोधित भी करेंगे। रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है।

रोजगार मेला युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक मौके देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। देश भर में रोजगार मेलों के जरिए अब तक 10 लाख से अधिक भर्ती पत्र जारी किए जा चुके हैं। 16वां रोजगार मेला देश भर में 47 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। ये भर्तियां केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में हो रही हैं। देश भर से चयनित नए कर्मचारी रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय सहित अन्य विभागों और मंत्रालयों में शामिल होंगे।

रोजगार मेले के बारे में

रोजगार मेला एक ऐसा आयोजन है, जहां कई नियोक्ता और नौकरी चाहने वाले नौकरी के लिए आवेदन करने और इंटरव्यू देने के उद्देश्य से जमा होते हैं। अधिक सटीक रूप से कहें तो, रोजगार मेला नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं के बीच फास्ट-ट्रैक मीटिंग कराने की एक रोजगार रणनीति है। रोजगार मेले आमतौर पर बड़े असेंबली हॉल में आयोजित किए जाते हैं, जहां प्रत्येक नियोक्ता के लिए एक बूथ होता है। प्रत्येक बूथ के सामने एक टेबल होती है, जिस पर कंपनी के ब्रोशर और जानकारी डिस्प्ले होती है। आमतौर पर, प्रत्येक बूथ पर कई कंपनी प्रतिनिधि टेबल के पीछे खड़े होकर नौकरी चाहने वालों से बात करते हैं। कुछ कंपनियां अपने बूथों को बैनर और साइनबोर्ड से सजाती हैं। रोजगार मेलों में 5 से 100 नियोक्ता और सैकड़ों नौकरी चाहने वाले शामिल होते हैं।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।