return to news
  1. कम रिस्क के साथ बेहतर रिटर्न देने वाली 5 पोस्ट ऑफिस स्कीम कौन? एक में तो दोगुना रिटर्न देने का है पॉवर

पर्सनल फाइनेंस

कम रिस्क के साथ बेहतर रिटर्न देने वाली 5 पोस्ट ऑफिस स्कीम कौन? एक में तो दोगुना रिटर्न देने का है पॉवर

Upstox

3 min read | अपडेटेड November 17, 2025, 15:51 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

पोस्ट ऑफिस की 5 स्कीमें कम जोखिम में तगड़ा रिटर्न देती हैं। सीनियर सिटीजन स्कीम में 8.2% ब्याज है, तो किसान विकास पत्र 115 महीने में पैसा दोगुना कर देता है। सुकन्या समृद्धि, एनएससी और एफडी भी बेहतरीन विकल्प हैं।

can i invest in post office schemes online

पोस्ट ऑफिस की ये स्कीमें सुरक्षा और शानदार रिटर्न का भरोसा देती हैं।

Post Office Schemes: जब बात सुरक्षित निवेश और गारंटीड रिटर्न की आती है, तो ज्यादातर लोगों का भरोसा पोस्ट ऑफिस यानी डाक घर की योजनाओं पर ही टिकता है। यहां बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई जोखिम नहीं होता और आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है। पोस्ट ऑफिस कई तरह की छोटी बचत योजनाएं चलाता है, जो अलग-अलग जरूरतों को पूरा करती हैं। इनमें से 5 स्कीमें ऐसी हैं, जो कम जोखिम के साथ बेहतरीन रिटर्न देने के लिए जानी जाती हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

किसान विकास पत्र (KVP)

इन 5 स्कीमों में सबसे खास है किसान विकास पत्र। यह योजना आपके पैसे को दोगुना करने की ताकत रखती है। इस स्कीम में फिलहाल 7.5 प्रतिशत का सालाना चक्रवृद्धि ब्याज मिल रहा है। अगर आप इसमें पैसा लगाते हैं, तो यह 115 महीनों (यानी 9 साल 7 महीने) में आपकी जमा रकम को डबल कर देगा। इसमें कम से कम 1000 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS)

अगर आप एक वरिष्ठ नागरिक हैं या अपने माता-पिता के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो यह स्कीम सबसे शानदार है। 60 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति इसमें निवेश कर सकता है। यह पोस्ट ऑफिस की उन स्कीमों में से है, जो सबसे ज्यादा 8.2 प्रतिशत का ब्याज दे रही है। इसमें 5 साल के लिए निवेश किया जाता है और अधिकतम 30 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

यह स्कीम खास तौर पर बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बनाई गई है। इसमें 8.0 प्रतिशत का तगड़ा ब्याज मिलता है। यह खाता 10 साल से कम उम्र की बच्ची के नाम पर खोला जा सकता है। इसमें 15 साल तक पैसा जमा करना होता है और खाता 21 साल में मैच्योर होता है। इसमें कम से कम 250 रुपये और साल में ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं।

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)

यह भी एक बहुत लोकप्रिय 5 साल की बचत योजना है। एनएससी पर फिलहाल 7.7 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। इसमें आप कम से कम 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। इस स्कीम की एक और खास बात यह है कि इसमें किए गए निवेश पर आयकर की धारा 80सी के तहत टैक्स छूट भी मिलती है।

पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)

बैंकों की तरह पोस्ट ऑफिस में भी फिक्स्ड डिपॉजिट यानी टाइम डिपॉजिट की सुविधा होती है। यहां आप 1, 2, 3 और 5 साल के लिए एफडी करा सकते हैं। अगर आप 5 साल की एफडी कराते हैं, तो आपको 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। 5 साल की एफडी में निवेश करने पर भी एनएससी की तरह 80सी के तहत टैक्स में छूट का फायदा मिलता है।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख