return to news
  1. किसानों के लिए बड़ी खबर, रबी फसल का बीमा शुरू, इस तारीख से पहले करा लें रजिस्ट्रेशन

पर्सनल फाइनेंस

किसानों के लिए बड़ी खबर, रबी फसल का बीमा शुरू, इस तारीख से पहले करा लें रजिस्ट्रेशन

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 01, 2025, 15:16 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

केंद्र सरकार ने किसानों को सुरक्षा और समृद्धि देने के लिए फसल बीमा सप्ताह की शुरुआत की है। इसके तहत बहुत कम प्रीमियम देकर किसान अपनी मेहनत को सुरक्षित कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर 14447 और व्हाट्सएप चैटबॉट की सुविधा दी गई है।

pmfby-rabi-crop-insurance

रबी सीजन की फसलों को सुरक्षित करने के लिए सरकार ने बीमा रजिस्ट्रेशन की खिड़की खोल दी है।

किसान भाइयों के लिए आज एक बहुत काम की खबर है। खेती में मौसम का जोखिम हमेशा बना रहता है, लेकिन अब आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। सरकार ने रबी सीजन 2025-26 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना यानी पीएमएफबीवाई (PMFBY) के दरवाजे खोल दिए हैं। अगर आप भी अपनी फसल को कुदरत की मार से बचाना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। 1 दिसंबर से 'फसल बीमा सप्ताह' की शुरुआत हो चुकी है और रजिस्ट्रेशन की लाइनें अब खुली हैं। यह योजना आपको सुरक्षा और समृद्धि दोनों देने के लिए बनाई गई है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

31 दिसंबर तक ही है मौका

सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, रबी फसलों के बीमा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 1 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 31 दिसंबर 2025 तक तय की गई है। यानी आपके पास अपनी फसल को सुरक्षित करने के लिए पूरा एक महीना है। अक्सर देखा जाता है कि कई किसान भाई आखिरी तारीख का इंतजार करते रहते हैं और अंत में भीड़ या तकनीकी दिक्कतों की वजह से पीछे रह जाते हैं। इसलिए समझदारी इसी में है कि आप समय रहते अपनी फसल का बीमा करवा लें और चिंता मुक्त हो जाएं।

कम प्रीमियम में बड़ा लाभ

खेती-बाड़ी में कब आंधी आ जाए, कब बेमौसम बरसात हो जाए या ओले पड़ जाएं, यह कोई नहीं जानता। ऐसे में फसल बीमा एक मजबूत सुरक्षा कवच की तरह काम करता है। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको बहुत ही कम प्रीमियम देना होता है, जबकि नुकसान होने पर लाभ बहुत ज्यादा मिलता है। प्राकृतिक आपदाओं के कारण अगर फसल खराब होती है, तो बीमा कंपनी नियमों के तहत उसकी भरपाई करती है। इससे किसान कर्ज के जाल में फंसने से बच जाता है और उसकी आर्थिक स्थिति पर बुरा असर नहीं पड़ता।

घर बैठे ऐसे करें आवेदन

तकनीक ने अब चीजों को बहुत आसान बना दिया है। बीमा करवाने के लिए आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने या लंबी लाइनों में लगने की आवश्यकता नहीं है। आप घर बैठे 'क्रॉप इंश्योरेंस ऐप' (Crop Insurance App) के जरिए अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं। अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो पीएमएफबीवाई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया बहुत ही सरल और पारदर्शी बनाई गई है ताकि हर किसान इसका लाभ उठा सके।

दिक्कत हो तो यहां करें संपर्क

अगर आपको रजिस्ट्रेशन करने में कोई भी परेशानी आती है या आप योजना के बारे में कुछ और जानकारी चाहते हैं, तो सरकार ने आपकी मदद के लिए कई विकल्प दिए हैं। आप सीधे हेल्पलाइन नंबर 14447 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आजकल हर कोई व्हाट्सएप चलाता है। आप व्हाट्सएप चैटबॉट नंबर 7065514447 पर मैसेज भेजकर भी पूरी जानकारी पा सकते हैं। तो देर किस बात की, आज ही अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और अपनी मेहनत को सुरक्षित करें।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख