return to news
  1. PMAY subsidy 2025: होम लोन पर 6.5% तक की सब्सिडी, कौन कर सकता है अप्लाई? यहां जानिए पूरा प्रोसेस

पर्सनल फाइनेंस

PMAY subsidy 2025: होम लोन पर 6.5% तक की सब्सिडी, कौन कर सकता है अप्लाई? यहां जानिए पूरा प्रोसेस

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड July 08, 2025, 18:26 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

PMAY 2025: प्रधानमंत्री आवास योजना एक सोशल वेलफेयर स्कीम है, जिसमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर, कम आय और मध्यम आय वर्ग के लोगों को मदद दी जाती है। प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) - क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (CLSS) के तहत आप ब्याज दर पर सब्सिडी हासिल कर सकते हैं।

PMAY 2025

PMAY 2025: इसमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर, कम आय और मध्यम आय वर्ग के लोगों को मदद दी जाती है।

PMAY subsidy 2025: अभी ज्यादातर बैंक करीब 8-9 फीसदी तक की ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहे हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद से आप बेहद किफायती दर पर होम लोन हासिल कर सकते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना एक सरकारी पहल है जिसकी शुरुआत साल 2015 में की गई थी। इसका मकसद पहली बार घर खरीदने वालों को किफायती आवास उपलब्ध कराना है।

यह एक सोशल वेलफेयर स्कीम है, जिसमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर, कम आय और मध्यम आय वर्ग के लोगों को मदद दी जाती है। प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) - क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (CLSS) के तहत आप ब्याज दर पर सब्सिडी हासिल कर सकते हैं।

Urban (PMAY-U) स्कीम इकनॉमिकली वीकर सेक्शन (EWS), लो-इनकम ग्रुप (LIG) और मिडिल इनकम ग्रुप (MIG I और II) के लिए लॉन्च की गई थी। हालांकि, MIG I और II के लिए यह एक जनवरी 2017 से 31 मार्च 2021 तक ही लागू थी। EWS और LIG के लिए यह स्कीम अभी भी जारी है।

LIG और EWS को मिलेंगे ये फायदे

जिन लोगों की सालाना पारिवारिक आय ₹3 लाख से ज्यादा और ₹6 लाख से कम है, वे इस कैटेगरी में आएंगे। घर का अधिकतम कारपेट एरिया 60 वर्ग मीटर होना चाहिए। वहीं, घर में किसी महिला सदस्य का मालिक या सह-मालिक होना जरूरी है। इसके तहत ₹6 लाख तक की अधिकतम लोन राशि पर ब्याज दर में अधिकतम 6.5% तक की सब्सिडी दी जाएगी। यह लोन 20 साल की अवधि के लिए उपलब्ध है।

पहले अपनी कैटेगरी पहचानें

सरकार ने PMAY के तहत लाभार्थियों को 4 आय वर्गों में बांटा है। जिनकी सालाना आय ₹3 लाख या उससे कम वे EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) में आते हैं। सालाना आय ₹3 लाख से ₹6 लाख के बीच हो तो आप 2. LIG (निम्न आय वर्ग) में आएंगे। इसके अलावा, ₹6 लाख से ₹12 लाख वाले MIG I और ₹12 लाख से ₹18 लाख के बीच वाले MIG II में आते हैं।

अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस

  • सबसे पहले सरकार की वेबसाइट PMAY-HFA (Urban) पर जाएं।
  • फिर मुख्य मेनू के अंतर्गत ‘Citizen Assessment’ पर क्लिक करें और आवेदक श्रेणी का चयन करें।
  • अगले पेज पर रीडायरेक्ट होने के बाद अपना Aadhaar डीटेल भरें।
  • अपने पर्सनल डीटेल, आय और बैंक खाते की जानकारी के साथ-साथ अपने वर्तमान आवासीय पते के साथ PMAY ऑनलाइन आवेदन भरें।
  • कैप्चा कोड दर्ज करें, डीटेल्स को वेरिफाई करें और आवेदन जमा करें।

वेबसाइट के मेन्यू में ‘Track Your Assessment Status’ पर क्लिक करें। वहां से आप अपना आवेदन नंबर डालकर आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।

जरूरी दस्तावेज

इस योजना में अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स पहचान प्रमाण (Identity Proof), पता प्रमाण (Address Proof), आय प्रमाण पत्र (Income Proof), बैंक अकाउंट डिटेल्स और संपत्ति के दस्तावेज (Property Documents) हैं।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.