return to news
  1. PM Kisan 20th Installment: अकाउंट में कब आएंगे 20वीं किश्त के ₹2000? यहां चेक करें लेटेस्ट अपडेट

पर्सनल फाइनेंस

PM Kisan 20th Installment: अकाउंट में कब आएंगे 20वीं किश्त के ₹2000? यहां चेक करें लेटेस्ट अपडेट

Upstox

3 min read | अपडेटेड June 20, 2025, 09:12 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 20वीं किश्त का इंतजार देश के लाखों किसान कर रहे हैं। अभी तक इस योजना की 19 किश्तें किसानों के अकाउंट में पहुंच चुकी हैं और 20वीं किश्त जून में आने की उम्मीद है। इस योजना को सरकार फंड करती है, ताकि देश में कृषि विकास को बढ़ावा दिया जा सके और समय पर किसानों की वित्तीय मदद की जा सके।

PM Kisan

PM Kisan: पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त कब आएगी?

PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि की 19 इंस्टॉलमेंट किसानों में बांटी जा चुकी है और अब किसानों को 20वीं किश्त का इंतजार है। पिछली किश्त यानी कि 19वीं किश्त इसी साल फरवरी में जारी की गई थी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक सरकारी योजना है, जिसके तहत भारत के तमाम किसानों को 6000 रुपये प्रति वर्ष दिए जाते हैं। इस योजना के तहत साल में किसानों को तीन समान किश्तों में यानी कि 2000 रुपये कर-करके साल में तीन बार पैसे सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं।

अभी तक हर किश्त करीब चार महीने के अंतर पर बांटी गई है, ऐसे में जून में इसकी 20वीं किश्त आने की उम्मीद है। यह योजना पूरी तरह से सरकार की तरफ से फंड की जाती है, जिसका उद्देश्य देश में कृषि विकास को बढ़ावा देना और समय पर किसानों की वित्तीय मदद करना है।

KYC है जरूरी

पीएम-किसान योजना के तहत लाभार्थियों की पहचान वेरिफाइ करने के लिए ई-केवाईसी सर्विस जरूरी है। किसान अपने केवाईसी प्रोसेस को ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि वे पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं और वित्तीय सहायता का समय पर वितरण प्राप्त करते हैं।

कैसें करें रजिस्टर?

इस योजना के तहत लाभार्थी होने के लिए पहले किसानों को खुद को एनरोल करना होता है। यह पीएम-किसान पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या राज्य सरकार के नोडल अधिकारियों से मिलकर किया जा सकता है। इसके लिए लाभार्थियों को अपने नाम, उम्र, जेंडर और कैटिगिरी (SC/ST) से जुड़ी जानकारी देनी होती है। इसके अलावा आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड और मोबाइल नंबर भी देना होता है।

एनरोलमेंट और ई-केवाईसी होने के बाद किसान चेक कर सकते हैं कि उन्हें भुगतान हासिल हुआ है या नहीं। इसके लिए पीएम किसान पोर्टल पर ‘अपना स्टेटस जानें’ (Know Your Status) लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार, मोबाइल नंबर के बाद कैप्चा-ओटीपी एंटर करना होता। इसके बाद पेमेंट स्टेटस दिख जाता है।

19वीं किश्त कब आई थी?

इस योजना के तहत 19वीं किश्त 24 फरवरी 2025 को आई थी, ऐसे में माना जा रहा है कि इस महीने 15 तारीख के बाद कभी भी पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त आ सकती है।

क्या हैं PM-Kisan योजना के फायदे PM-Kisan के तहत आर्थिक सहायता मिलने पर किसान बेहतर गुणवत्ता के बीज, फर्टिलाइजर वगैरह खरीदने से लेकर घरेलू खर्च भी पूरे कर पाते हैं। पहले ही 18 किस्तों में 3.5 लाख करोड़ रुपये जारी कर दिए गए थे जिससे करीब 11 करोड़ किसान परिवारों को फायदा हुआ है। योजना के तहत एक परिवार को पति-पत्नी और नाबालिग बच्चों के तौर पर परिभाषित किया गया है।
ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।