return to news
  1. PM-Kisan Yojana: आखिर कहां अटक गए 20वीं किस्त के ₹2000? अकाउंट में कब आएंगे पैसे? यहां जानिए

पर्सनल फाइनेंस

PM-Kisan Yojana: आखिर कहां अटक गए 20वीं किस्त के ₹2000? अकाउंट में कब आएंगे पैसे? यहां जानिए

Upstox

3 min read | अपडेटेड June 30, 2025, 13:33 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

PM-Kisan Samman Nidhi योजना की 19वीं किस्त फरवरी महीने में आई थी। ऐसे में 20वीं किस्त जून में आनी चाहिए थी, क्योंकि आमतौर पर हर चार महीने के अंतराल पर किस्तें जारी की जाती हैं। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जुलाई के पहले हफ्ते में किसानों के खातों में भेजी जाएगी।

PM-Kisan Samman Nidhi

PM-Kisan Samman Nidhi: केंद्र सरकार हर साल पात्र किसानों के खातों में 3 किस्तों में कुल ₹6000 की राशि भेजती है।

PM-Kisan Samman Nidhi: देश भर के लाखों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सबके मन में एक ही सवाल है कि आखिर 20वीं किस्त कब आएगी। कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि जून के आखिरी हफ्ते में पीएम किसान योजना के तहत किसानों के बैंक अकाउंट्स में ₹2000 आ जाएंगे। हालांकि, अभी तक पैसे नहीं आए हैं। इस योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल पात्र किसानों के खातों में 3 किस्तों में कुल ₹6000 की राशि भेजती है।

PM-Kisan Yojana पर क्या है अब तक का अपडेट?

पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त को लेकर अभी तक केंद्र सरकार की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। यही वजह है कि किसानों के खातों में अभी तक दो हजार रुपये नहीं आए हैं।

इस योजना की 19वीं किस्त फरवरी महीने में आई थी। ऐसे में 20वीं किस्त जून में आनी चाहिए थी, क्योंकि आमतौर पर हर चार महीने के अंतराल पर किस्तें जारी की जाती हैं। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जुलाई के पहले हफ्ते में किसानों के खातों में भेजी जाएगी।

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त इसी हफ्ते या जुलाई के पहले हफ्ते तक आ सकती है। लेकिन जब तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक डेटा जारी नहीं किया जाता, तब तक इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

e-KYC करवाना अनिवार्य

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए e-KYC करवाना अनिवार्य है। अगर आप पात्र किसान हैं और आपने अभी तक अपना e-KYC नहीं करवाया है तो आपकी 20वीं किस्त अटक सकती है। आपके खाते में ₹2000 नहीं आएंगे। इसलिए अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाया है तो जल्द से जल्द यह काम पूरा कर लें।

आप अपने मोबाइल से आधार के जरिए भी अपना e-KYC कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया बहुत सरल है और इसमें कुछ ही मिनट लगते हैं। लेकिन अगर आपको मोबाइल से ई-केवाईसी करने में कोई परेशानी आ रही है, तो आप अपने नजदीकी CSC सेंटर (CSC सेंटर- कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर भी e-KYC करवा सकते हैं।

किस्त का स्टेटस ऐसे करें चेक

आप आधार या मोबाइल नंबर से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान की वेबसाइट पर जाना होगा। अब "Farmers Corner" सेक्शन में Know Your Registration Number पर क्लिक करें। अब आधार नंबर या मोबाइल नंबर डालें और कैप्चा कोड डालकर Get Mobile OTP पर क्लिक करें। जैसे ही आप OTP डालेंगे, आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाई देगा।

किसान रजिस्ट्रेशन नंबर से भी अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट पर Know Your Status ऑप्शन पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा डालें। इसके बाद जैसे ही आप Get Data पर क्लिक करेंगे, आपकी किस्त का स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।