return to news
  1. PM-Kisan: 20वीं किश्त के इंतजार में देशभर के किसान, कब-कब आई हैं 19 इंस्टालमेंट्स?

पर्सनल फाइनेंस

PM-Kisan: 20वीं किश्त के इंतजार में देशभर के किसान, कब-कब आई हैं 19 इंस्टालमेंट्स?

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 26, 2025, 07:54 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

PM-Kisan 20th Instalment: अभी तक सरकार की ओर से 20वीं किश्त की तारीख को लेकर कोई खबर नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि 20वीं किश्त इस महीने के अंत तक या फिर जुलाई के पहले सप्ताह तक किसानों के खाते में आ जाएगी।

PM किसान सम्मान निधि योजना

PM किसान सम्मान निधि योजना में किस-किस तारीख पर आई हैं पहली 19 किश्तें?

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 1 दिसंबर 2018 से ऑपरेशनल हुई थी, जबकि इस योजना के तहत पात्र किसानों को पहली किश्त 24 फरवरी 2019 को दी गई थी। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है, जो 2000 रुपये की तीन किश्तों में किसानों के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर की जाती हैं। इस योजना के तहत साल में करीब चार-चार महीने के गैप पर किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर होते हैं। यह खबर पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा फंड की जाती है। पिछली किश्त यानी कि 19वीं किश्त 24 फरवरी 2025 को किसानों के खाते में आई थी, जिसके 4 महीने अब पूरे हो चुके हैं और किसान बेसब्री से 20वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं।

चलिए एक बार नजर डालते हैं कि अभी तक 19 किश्तें किस-किस तारीख पर किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई हैं-

पहली किश्त- 24 फरवरी, 2019

दूसरी किश्त- 2 मई, 2019

तीसरी किश्त- 1 नवंबर, 2019

चौथी किश्त- 4 अप्रैल, 2020

पांचवीं किश्त- 25 जून, 2020

छठी किश्त- 9 अगस्त, 2020

सातवीं किश्त- 25 दिसंबर, 2020

आठवीं किश्त- 14 मई, 2021

नौवीं किश्त- 10 अगस्त, 2021

10वीं किश्त- 1 जनवरी, 2022

11वीं किश्त- 1 जून, 2022

12वीं किश्त- 17 अक्टूबर, 2022

13वीं किश्त- 27 फरवरी, 2023

14वीं किश्त- 27 जुलाई, 2023

15वीं किश्त- 15 नवंबर, 2023

16वीं किश्त- 28 फरवरी, 2024

17वीं किश्त- 18 जून, 2024

18वीं किश्त- 5 अक्टूबर, 2024

19वीं किश्त- 24 फरवरी, 2025

हालांकि अभी तक सरकार की ओर से 20वीं किश्त की तारीख को लेकर कोई खबर नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि 20वीं किश्त इस महीने के अंत तक या फिर जुलाई के पहले सप्ताह तक किसानों के खाते में आ जाएगी।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख