return to news
  1. Personal Loan लेने का है प्लान? SBI से HDFC Bank तक कितनी है ब्याज दरें? यहां चेक करें पूरी डिटेल

पर्सनल फाइनेंस

Personal Loan लेने का है प्लान? SBI से HDFC Bank तक कितनी है ब्याज दरें? यहां चेक करें पूरी डिटेल

Upstox

4 min read | अपडेटेड December 19, 2025, 18:54 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Personal Loan: पहले ज्यादातर बैंकों में पर्सनल लोन की शुरुआत 10.5 प्रतिशत या उससे ज्यादा ब्याज दर से होती थी। लेकिन 2025 में कई बैंकों ने अपनी दरों में कटौती की है और कुछ बैंकों ने तो करीब 2 प्रतिशत तक ब्याज कम किया है। अब आम तौर पर पर्सनल लोन 9.9 प्रतिशत या उससे ऊपर की दरों पर उपलब्ध हो रहे हैं।

Personal Loan

Personal Loan: पर्सनल लोन को बैंक ज्यादा जोखिम वाला मानते हैं क्योंकि इसमें कोई गारंटी नहीं होती।

Personal Loan: 2025 में भारत में पर्सनल लोन की ब्याज दरों में थोड़ी गिरावट आई है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इस साल की शुरुआत से अब तक रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में कुल 1.25 प्रतिशत की कटौती की है। रेपो रेट घटने से बैंकों के लिए पैसा जुटाना सस्ता हो गया है, जिससे वे ग्राहकों को कम ब्याज पर लोन देने लगे हैं। रेपो रेट कम होने के अलावा बैंकों की फंडिंग लागत और रोजमर्रा के खर्च भी घटे हैं।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

जब बैंकों का अपना खर्च कम होता है, तो वे लोन पर ब्याज दर घटाने की स्थिति में आ जाते हैं। इसी कारण 2025 में कई बड़े बैंक अब पर्सनल लोन की शुरुआती ब्याज दर लगभग 9.75 प्रतिशत से 9.99 प्रतिशत सालाना तक ऑफर कर रहे हैं। यहां हमने बताया है कि प्रमुख बैंकों में अभी पर्सनल लोन का इंटरेस्ट रेट कितना है।

अलग-अलग बैंकों में कितनी है ब्याज दरें?

बैंक का नामब्याज दर (प्रति वर्ष)प्रोसेसिंग शुल्क
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)10.05% – 15.05%अधिकतम 1.50%
एचडीएफसी बैंक9.99% – 24.00%₹6,500 + GST
आईसीआईसीआई बैंक10.45% – 16.50%अधिकतम 2%
एक्सिस बैंक9.99% – 22.00%ऋण राशि का अधिकतम 2%
कोटक महिंद्रा बैंक10.99% से शुरूअधिकतम 5%
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक9.99% से शुरूअधिकतम 2%
इंडसइंड बैंक10.49% से शुरूअधिकतम 3.5%
यस बैंक10.85% – 21.00%अधिकतम 2.5%
बैंक ऑफ बड़ौदा10.40% से शुरूअधिकतम 2%
बैंक ऑफ इंडिया10.85% से शुरू1% (₹2,500 – ₹15,000)
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)फ्लोटिंग: 10.60% से शुरू
फिक्स्ड: 11.60% से शुरू
ऋण राशि का 0.35%
आईडीबीआई बैंक11.00% – 15.50%1%
बैंक ऑफ महाराष्ट्र9.00%अधिकतम 1%

2025 में कई बैंकों ने घटाई ब्याज दरें

पहले ज्यादातर बैंकों में पर्सनल लोन की शुरुआत 10.5 प्रतिशत या उससे ज्यादा ब्याज दर से होती थी। लेकिन 2025 में कई बैंकों ने अपनी दरों में कटौती की है और कुछ बैंकों ने तो करीब 2 प्रतिशत तक ब्याज कम किया है। अब आम तौर पर पर्सनल लोन 9.9 प्रतिशत या उससे ऊपर की दरों पर उपलब्ध हो रहे हैं।

SBI, HDFC, ICICI, Axis और Kotak जैसे सरकारी और निजी बैंकों ने इस साल अपनी पर्सनल लोन दरों में बदलाव किया है। जनवरी 2025 की तुलना में अब ज्यादातर बैंकों की दरें कम हो चुकी हैं, जिससे पर्सनल लोन लेना पहले की तुलना में थोड़ा सस्ता हो गया है।

कैसे तय होती है पर्सनल लोन की ब्याज दर

पर्सनल लोन की ब्याज दर बैंक कई बातों को देखकर तय करते हैं। इसमें ग्राहक का क्रेडिट स्कोर, पहले से मौजूद कर्ज, आमदनी कितनी स्थिर है और वह किस तरह की नौकरी या कंपनी में काम करता है, ये सभी चीजें शामिल होती हैं। इसके अलावा बैंक अपने पैसे की लागत और ऑपरेटिंग खर्च को भी ध्यान में रखते हैं।

क्यों ज्यादा होती है इसकी ब्याज दर

पर्सनल लोन को बैंक ज्यादा जोखिम वाला मानते हैं क्योंकि इसमें कोई गारंटी नहीं होती। इसी वजह से इन लोन पर ब्याज दर तय करने के लिए बैंक आमतौर पर MCLR या RLLR की जगह जोखिम के आधार पर कीमत तय करते हैं। पर्सनल लोन की अवधि भी छोटी होती है, जो आम तौर पर एक से पांच साल के बीच रहती है।

हालांकि RBI ने कई रिटेल लोन के लिए रेपो रेट जैसे बाहरी बेंचमार्क को अनिवार्य किया है, लेकिन पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड जैसे बिना गारंटी वाले लोन को इसमें छूट दी गई है। इसलिए इन लोन की ब्याज दरें सीधे तौर पर रेपो रेट से नहीं जुड़ी होतीं।

(यहां अलग-अलग बैंकों में पर्सनल लोन के ब्याज दरों की जानकारी बैंकबाजार डॉट कॉम से ली गई है। यह जानकारी दिसंबर 2025 की है। कोई भी फैसला अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह के बाद ही लें।)
ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख