return to news
  1. No prepayment charges: फ्लोटिंग रेट होम पर पर अब नहीं देना होगा प्रीपेमेंट चार्ज, 1 जनवरी 2026 से लागू होगा नियम

पर्सनल फाइनेंस

No prepayment charges: फ्लोटिंग रेट होम पर पर अब नहीं देना होगा प्रीपेमेंट चार्ज, 1 जनवरी 2026 से लागू होगा नियम

Upstox

2 min read | अपडेटेड July 03, 2025, 11:28 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

No prepayment charges: नए नियम के मुताबिक बैंक और अन्य रेगुलेटेड लेंडर्स नॉन-बिजनेस उद्देश्यों के लिए बॉरोअर्स द्वारा लिए गए फ्लोटिंग रेट लोन पर कोई प्रीपेमेंट चार्ज नहीं ले सकेंगे। यह नियम उन सभी फ्लोटिंग रेट लोन पर लागू होगा जो 1 जनवरी 2026 के बाद मंजूर या रीन्यू किए जाएंगे।

RBI

RBI ने कहा है कि होम लोन, पर्सनल लोन, और अन्य गैर-व्यवसायिक लोन पर यह चार्ज नहीं लगेगा।

No prepayment charges: होम लोन बॉरोअर्स के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नया नियम जारी किया है। 1 जनवरी 2026 से फ्लोटिंग रेट होम लोन पर कोई प्रीपेमेंट शुल्क नहीं लगेगा। नए नियम के मुताबिक बैंक और अन्य रेगुलेटेड लेंडर्स नॉन-बिजनेस उद्देश्यों के लिए बॉरोअर्स द्वारा लिए गए फ्लोटिंग रेट लोन पर कोई प्रीपेमेंट चार्ज नहीं ले सकेंगे।

यह नियम उन सभी फ्लोटिंग रेट लोन पर लागू होगा जो 1 जनवरी 2026 के बाद मंजूर या रीन्यू किए जाएंगे। RBI ने यह निर्णय पारदर्शिता और उधारकर्ताओं की सुविधा बढ़ाने के लिए लिया है।

क्या हैं नियम?

RBI ने कहा है कि होम लोन, पर्सनल लोन, और अन्य गैर-व्यवसायिक लोन पर यह चार्ज नहीं लगेगा। बिजनेस के लिए लिए गए लोन, जो किसी व्यक्ति या छोटे उद्योग (Micro and Small Enterprises – MSEs) को दिए गए हैं, उन पर भी बड़े बैंक (Commercial Banks) कोई प्रीपेमेंट चार्ज नहीं लेंगे।

हालांकि, कुछ बैंकों को इससे छूट दी गई है। (यानी ये चाहें तो चार्ज ले सकते हैं।) इनमें स्मॉल फाइनेंस बैंक, रीजनल रूरल बैंक, लोकल एरिया बैंक, अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक (Tier 4), NBFC-UL और ऑल इंडिया फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल शामिल हैं।

अगर लोन ₹50 लाख तक का है, तो स्मॉल फाइनेंस बैंक, रीजनल रूरल बैंक, अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक (Tier 3), स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक, सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक और NBFC-ML में कोई प्रीपेमेंट चार्ज नहीं लगेगा।

किसे होगा फायदा?

RBI के नए नियम से उन लोगों को फायदा होगा, जिन्होंने फ्लोटिंग रेट पर होम लोन लिया है। आजकल ज्यादातर होम लोन फ्लोटिंग रेट पर ही होते हैं। छोटे कारोबार करने वाले (MSE) और दूसरे लोन लेने वाले व्यक्ति भी इससे फायदा उठाएंगे।

RBI ने साफ किया है कि अगर आप लोन को आंशिक रूप से या पूरी तरह से चुकाते हैं, तो चाहे किसी भी सोर्स से भुगतान किया गया हो, तो भी कोई प्रीपेमेंट चार्ज नहीं लगेगा और इसके लिए कोई लॉक-इन पीरियड नहीं होगा।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख