पर्सनल फाइनेंस
.png)
4 min read | अपडेटेड January 01, 2026, 13:16 IST
सारांश
नए साल पर अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना एक बेहतरीन उपहार है। इस योजना में फिलहाल 8.2 प्रतिशत की ऊंची ब्याज दर मिल रही है। अगर आप आज से निवेश शुरू करते हैं, तो बेटी की पढ़ाई और शादी के समय एक बड़ा फंड तैयार हो जाएगा।

Sukanya Samriddhi Yojana: निवेशक अपनी बेटी की उच्च शिक्षा या शादी के लिए एक बड़ी रकम जमा कर सकते हैं।
नए साल की शुरुआत हमेशा नई उम्मीदों और अपनों के लिए कुछ खास करने के इरादे से होती है। अगर आप अपनी प्यारी बेटी के भविष्य को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना चाहते हैं, तो इस साल उसे खिलौनों या कपड़ों के बजाय सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के खाते का उपहार देना सबसे बेहतर फैसला हो सकता है। भारत सरकार द्वारा बेटियों के लिए चलाई जा रही यह योजना न केवल सुरक्षित है, बल्कि वर्तमान में मिलने वाली ब्याज दरों के मामले में भी यह अन्य कई निवेश विकल्पों से कहीं आगे है। यह स्कीम खास तौर पर उन माता-पिता के लिए बनाई गई है जो अपनी बेटी की उच्च शिक्षा और उसकी शादी के खर्चों के लिए समय रहते एक मोटी रकम जोड़ना चाहते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के कल्याण के लिए शुरू की गई एक स्मॉल सेविंग्स स्कीम है। इस योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की बेटी के नाम पर बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता खोला जा सकता है। एक परिवार में अधिकतम दो बेटियों के लिए यह खाता खुलवाया जा सकता है। इस खाते को मात्र 250 रुपये की न्यूनतम राशि से शुरू किया जा सकता है और एक वित्तीय वर्ष में इसमें अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं। इस योजना की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें आपको 15 साल तक निवेश करना होता है और खाता खोलने के 21 साल बाद यह मैच्योर होता है। इस बीच जमा की गई राशि पर सरकार बेहतरीन ब्याज देती है जो बेटी के बड़े होने तक एक बड़ा फंड बन जाता है।
साल 2026 की पहली तिमाही यानी जनवरी से मार्च के लिए सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर को 8.2 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। यह ब्याज दर बैंक एफडी और अन्य सरकारी योजनाओं जैसे पीपीएफ से भी अधिक है। ब्याज की गणना सालाना आधार पर चक्रवृद्धि ब्याज (कंपाउंडिंग) के रूप में की जाती है, जिसका मतलब है कि समय के साथ आपका पैसा बहुत तेजी से बढ़ता है। इसके अलावा टैक्स के मामले में भी यह योजना बेजोड़ है। सुकन्या समृद्धि योजना 'ईईई' (EEE) कैटेगरी में आती है। इसमें जमा की गई राशि पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत छूट मिलती है, यानी इसपर मिलने वाला ब्याज पूरी तरह टैक्स फ्री होता है और मैच्योरिटी के समय मिलने वाली पूरी रकम पर भी कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है।
अगर आप नए साल के मौके पर आज से अपनी बेटी के लिए निवेश की शुरुआत करते हैं, तो भविष्य में यह एक बहुत बड़ा सहारा बनेगा। मान लीजिए कि आप हर साल इस योजना में अधिकतम 1.5 लाख रुपये यानी करीब 12,500 रुपये प्रति महीना जमा करते हैं। 15 साल के निवेश काल में आप कुल 22.5 लाख रुपये जमा करेंगे। मौजूदा 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर के हिसाब से जब यह खाता 21 साल बाद मैच्योर होगा, तब आपकी बेटी को लगभग 71.8 लाख रुपये (करीब 72 लाख रुपये) मिलेंगे। अगर आप महीने के 5,000 रुपये जमा करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको करीब 28.7 लाख रुपये मिलेंगे। वहीं, अगर आप 1,000 रुपये महीने का निवेश करते हैं, तो बेटी के बड़े होने पर उसे करीब 5.7 लाख रुपये का फंड प्राप्त होगा।
इस योजना का लाभ लेने के लिए बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए। हालांकि पैसा 21 साल बाद मिलता है, लेकिन अगर बेटी 18 साल की हो जाती है और उसे उच्च शिक्षा के लिए पैसों की जरूरत है, तो खाते में जमा कुल राशि का 50 प्रतिशत हिस्सा निकाला जा सकता है। इसके अलावा बेटी के 18 साल का होने के बाद उसकी शादी के समय भी खाता समय से पहले बंद किया जा सकता है। निवेश जारी रखने के लिए हर साल कम से कम 250 रुपये जमा करना अनिवार्य है, वरना खाता डिफॉल्ट हो सकता है जिसे बाद में पेनाल्टी देकर फिर से चालू कराया जा सकता है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।