return to news
  1. GST में बदलाव से कौन-कौन सी चीजें होने वाली हैं सस्ती? पेंसिल से ट्रैक्टर तक पूरी लिस्ट यहां देखें

पर्सनल फाइनेंस

GST में बदलाव से कौन-कौन सी चीजें होने वाली हैं सस्ती? पेंसिल से ट्रैक्टर तक पूरी लिस्ट यहां देखें

Upstox

5 min read | अपडेटेड September 04, 2025, 12:45 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

सबसे बड़ी राहत हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियों पर मिली है। अब इन पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इससे आम लोगों को सस्ती बीमा सुरक्षा मिल सकेगी। खाने-पीने की कई चीजों को भी टैक्स से मुक्त किया गया है। इनमें UHT दूध, पैक किया हुआ छेना या पनीर, पिज्जा ब्रेड और भारतीय ब्रेड जैसे खाखरा, रोटी, पराठा आदि शामिल हैं।

gst

अब कई जरूरी चीजों और सेवाओं पर जीएसटी पूरी तरह हटा दिया गया है।

GST काउंसिल की 56वीं बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। 5 फीसदी और 18 फीसदी की दो-स्तरीय टैक्स स्ट्रक्चर इसी महीने 22 सितंबर (नवरात्रि के पहले दिन) को लागू होने वाली है। इस निर्णय से रोटी, पराठा से लेकर हेयर ऑयल, आइसक्रीम और टीवी तक रोजमर्रा की चीजें सस्ती हो जाएंगी। अब कई जरूरी चीज़ों और सेवाओं पर जीएसटी पूरी तरह हटा दिया गया है, यानी इन पर 0% टैक्स लगेगा।

सबसे बड़ी राहत हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियों पर मिली है। अब इन पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इससे आम लोगों को सस्ती बीमा सुरक्षा मिल सकेगी। खाने-पीने की कई चीजों को भी टैक्स से मुक्त किया गया है। इनमें UHT दूध, पैक किया हुआ छेना या पनीर, पिज्जा ब्रेड और भारतीय ब्रेड जैसे खाखरा, रोटी, पराठा आदि शामिल हैं। पहले इन पर 5% से 18% तक टैक्स लगता था।

यहां हमने उन सामानों और सेवाओं की पूरी लिस्ट दी है, जो 22 सितंबर से सस्ती होने वाली है।

रोजमर्रा की जरूरी चीजें

वस्तुपहले (From)अब (To)
हेयर ऑयल, शैम्पू, टूथपेस्ट, साबुन, टूथब्रश, शेविंग क्रीम18%5%
मक्खन, घी, चीज और डेयरी स्प्रेड12%5%
पैक्ड नमकीन, भुजिया व अन्य मिक्सचर12%5%
बर्तन (Utensils)12%5%
बच्चों की बोतलें, नैपकिन और क्लिनिकल डायपर्स12%5%
सिलाई मशीन और उसके पार्ट्स12%5%

किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए

वस्तुपहले (From)अब (To)
ट्रैक्टर टायर और पार्ट्स18%5%
ट्रैक्टर12%5%
बायो-पेस्टीसाइड्स, माइक्रो-न्यूट्रिएंट्स12%5%
ड्रिप इरिगेशन सिस्टम व स्प्रिंकलर12%5%
कृषि और बागवानी मशीनें (जुताई, खेती, कटाई, थ्रेशिंग आदि के लिए)12%5%

स्वास्थ्य क्षेत्र में राहत (Relief in Healthcare)

वस्तुपहले (From)अब (To)
हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस18%0% (Nil)
थर्मामीटर12%5%
मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन12%5%
सभी डायग्नोस्टिक किट और रीएजेंट्स12%5%
ग्लूकोमीटर और टेस्ट स्ट्रिप्स12%5%
चश्मा (Corrective Spectacles)12%5%

शिक्षा क्षेत्र के लिए (Affordable Education)

वस्तुपहले (From)अब (To)
नक्शे, चार्ट और ग्लोब12%0% (Nil)
पेंसिल, शार्पनर, क्रेयॉन, पेस्टल12%0% (Nil)
कॉपी, एक्सरसाइज बुक, ग्राफ/लैब नोटबुक12%0% (Nil)
रबर (Eraser)5%0% (Nil)

वाहन सस्ते हुए (Automobiles)

वस्तुपहले (From)अब (To)
पेट्रोल-डीजल हाइब्रिड, LPG, CNG कारें (1200cc & 4000mm तक)28%18%
डीजल हाइब्रिड कारें (1500cc & 4000mm तक)28%18%
तीन पहिया वाहन (3 Wheelers)28%18%
मोटरसाइकिल (350cc तक)28%18%
माल ढोने वाले वाहन (Transport of goods)28%18%

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (Electronic Appliances)

वस्तुपहले (From)अब (To)
एयर कंडीशनर28%18%
टेलीविजन (32 इंच से ऊपर, LED व LCD)28%18%
मॉनिटर और प्रोजेक्टर28%18%
डिश वॉशिंग मशीन28%18%

जान बचाने वाली दवाइयां भी अब टैक्स फ्री

जान बचाने वाली दवाइयां जैसे Agalsidase Beta, Imiglucerase और Eptacog alfa समेत 33 और अहम दवाइयों को भी जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है। इन पर पहले 5–12% तक टैक्स लगता था। छात्रों और स्कूलों के लिए भी राहत दी गई है। अब पेंसिल, पेंसिल शार्पनर, रबर, क्रेयॉन, चॉक, ड्राइंग चारकोल, पेस्टल और टेलर चॉक जैसी चीज़ों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

इन चीजों पर पूरी तरह खत्म हो जाएगा टैक्स

वस्तुपिछली जीएसटी दरनई जीएसटी दर
अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर (UHT) दूध5%0%
चना या पनीर (प्री-पैकेज्ड और लेबल)5%0%
पिज़्ज़ा ब्रेड5%0%
खाखड़ा, चपाती या रोटी5%0%
पराठा, परोटा और अन्य भारतीय ब्रेड18%0%
दवाएं: एगाल्सिडेज बीटा, इमिग्लूसेरैज, एप्टाकोग अल्फा एक्टिवेटेड5%0%
33 अन्य जीवन रक्षक दवाएं12%0%
इरेज़र5%0%
अनकोटेड पेपर/पेपरबोर्ड (व्यायाम पुस्तकें, ग्राफ पुस्तकें आदि के लिए)12%0%
व्यायाम पुस्तकें, ग्राफ पुस्तकें, प्रयोगशाला नोटबुक आदि12%0%
नक्शे, एटलस, दीवार नक्शे, स्थलाकृतिक योजनाएं, ग्लोब (मुद्रित)12%0%
पेंसिल शार्पनर12%0%
पेंसिल, क्रेयॉन, पेस्टल, ड्रॉइंग/लिखने वाला चॉक, दर्जी का चॉक12%0%
ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।