return to news
  1. बैंक लॉकर और डिपॉजिट के लिए आया बड़ा नियम, तय कर सकेंगे किस नॉमिनी को कितना मिलेगा हिस्सा?

पर्सनल फाइनेंस

बैंक लॉकर और डिपॉजिट के लिए आया बड़ा नियम, तय कर सकेंगे किस नॉमिनी को कितना मिलेगा हिस्सा?

Upstox

2 min read | अपडेटेड October 29, 2025, 13:03 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

सरकार ने बैंकिंग नॉमिनेशन के नए नियम जारी किए हैं। अब आप एक खाते या लॉकर के लिए 4 लोगों को नॉमिनी बना सकते हैं। साथ ही, यह भी तय कर सकते हैं कि किसको कितना हिस्सा मिलेगा। RBI ने भी इस पर गाइडलाइन जारी कर दी है।

new-banking-nomination-rules-2025-rbi-guidelines

नए बैंकिंग नॉमिनेशन नियमों से ग्राहकों को मिली बड़ी राहत।

बैंक खाताधारकों और लॉकर का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए सरकार ने एक बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने 'बैंकिंग कंपनी (नॉमिनेशन) नियम, 2025' को नोटिफाई कर दिया है। इसी के साथ भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी सभी रेगुलेटेड संस्थाओं के लिए इस पर दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। इस नए नियम का मकसद नॉमिनेशन की प्रक्रिया को एक समान, पारदर्शी और पहले से कहीं ज्यादा आसान बनाना है। यह नियम बैंक में जमा पैसों (Deposits), बैंक लॉकर (Lockers) और सेफ कस्टडी (Articles in safe custody) में रखी चीजों पर लागू होगा।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

एक नहीं, अब 4 लोगों को बना सकेंगे नॉमिनी

अब तक आप अपने बैंक खाते या लॉकर के लिए आमतौर पर सिर्फ एक ही व्यक्ति को नॉमिनी बना पाते थे। लेकिन नए नियमों ने इसे पूरी तरह बदल दिया है। 'बैंकिंग कंपनी (नॉमिनेशन) नियम, 2025' ग्राहकों को यह अधिकार देता है कि वे एक खाते या लॉकर के लिए 4 लोगों तक को नॉमिनी बना सकते हैं।

सक्सेसिव नॉमिनेशन (Successive Nomination): इसका मतलब है कि आप प्राथमिकता के आधार पर नॉमिनी तय कर सकते हैं। यानी, आप यह तय कर सकते हैं कि आपकी जमा-पूंजी पहले नॉमिनी को मिले, अगर वह मौजूद नहीं है तो दूसरे को, फिर तीसरे और चौथे को।

सिमल्टैनियस नॉमिनेशन (Simultaneous Nomination): इसका मतलब है कि आप सभी नॉमिनी को एक साथ या संयुक्त रूप से भी चुन सकते हैं।

अब नॉमिनी का हिस्सा तय करना भी मुमकिन

नए नियमों की सबसे खास बात यह है कि अब ग्राहक न सिर्फ एक से ज्यादा नॉमिनी बना पाएंगे, बल्कि हर नॉमिनी का हिस्सा या प्रतिशत (Share/Percentage) भी तय कर सकेंगे। उदाहरण के लिए, अगर आपने चार नॉमिनी बनाए हैं, तो आप यह तय कर सकते हैं कि किस नॉमिनी को आपकी जमा राशि का कितना प्रतिशत (जैसे- 50%, 25%, 15%, 10%) मिलेगा।

इस सुविधा से भविष्य में होने वाले पारिवारिक विवादों को टालने में बड़ी मदद मिलेगी। यह सुनिश्चित करेगा कि क्लेम सेटलमेंट की प्रक्रिया बहुत आसान और न्यायसंगत तरीके से पूरी हो।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख