return to news
  1. Mutual Funds: दिसंबर में इक्विटी MF की चमक पड़ी फीकी, लेकिन Gold ETF में 211% बढ़ गया निवेश

पर्सनल फाइनेंस

Mutual Funds: दिसंबर में इक्विटी MF की चमक पड़ी फीकी, लेकिन Gold ETF में 211% बढ़ गया निवेश

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड January 09, 2026, 14:01 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Mutual Funds: डेट म्यूचुअल फंड की बात करें तो दिसंबर में यहां से भारी निकासी देखने को मिली। निवेशकों ने डेट स्कीम्स से करीब 1.32 लाख करोड़ रुपये निकाल लिए, जो नवंबर की तुलना में काफी ज्यादा है। इसी वजह से पूरे म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में दिसंबर के महीने में कुल मिलाकर करीब 66,591 करोड़ रुपये का नेट आउटफ्लो रहा।

Mutual Fund

Mutual Fund: निवेशकों ने पहले की तुलना में शेयर बाजार से जुड़े फंड्स में थोड़ा कम पैसा लगाया।

Mutual Funds: दिसंबर 2025 में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश थोड़ा कमजोर पड़ा है। AMFI के आंकड़ों के मुताबिक नवंबर के मुकाबले दिसंबर में इक्विटी फंड में इनफ्लो करीब 6 फीसदी घटकर लगभग 28,054 करोड़ रुपये रह गया। इसका मतलब है कि निवेशकों ने पहले की तुलना में शेयर बाजार से जुड़े फंड्स में थोड़ा कम पैसा लगाया, जो बाजार में अनिश्चितता और सतर्कता को दिखाता है। हालांकि, इसी दौरान गोल्ड ETF ने निवेशकों ने जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

डेट म्यूचुअल फंड

डेट म्यूचुअल फंड की बात करें तो दिसंबर में यहां से भारी निकासी देखने को मिली। निवेशकों ने डेट स्कीम्स से करीब 1.32 लाख करोड़ रुपये निकाल लिए, जो नवंबर की तुलना में काफी ज्यादा है। इसी वजह से पूरे म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में दिसंबर के महीने में कुल मिलाकर करीब 66,591 करोड़ रुपये का नेट आउटफ्लो रहा। इसका असर कुल AUM पर भी पड़ा और इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) नवंबर के मुकाबले करीब 0.7 फीसदी घटकर 80.23 लाख करोड़ रुपये पर आ गया।

गोल्ड ETF में भारी निवेश

दूसरी तरफ गोल्ड ETF में निवेशकों का रुझान जबरदस्त तरीके से बढ़ा। दिसंबर में गोल्ड ETF में इनफ्लो 211 फीसदी उछलकर करीब 11,647 करोड़ रुपये हो गया। यह साफ दिखाता है कि निवेशक अनिश्चित माहौल में सोने को सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं। इसके अलावा अन्य ETF कैटेगरी में भी निवेश बढ़ा और दिसंबर में इनमें करीब 13,199 करोड़ रुपये का इनफ्लो दर्ज किया गया।

फ्लेक्सी-कैप फंड्स पहली पसंद

इक्विटी फंड कैटेगरी के अंदर फ्लेक्सी-कैप फंड्स निवेशकों की पहली पसंद बने रहे। दिसंबर में इनमें करीब 10019 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया, जो नवंबर से ज्यादा है। हालांकि ELSS और डिविडेंड यील्ड फंड्स ऐसी इक्विटी स्कीम्स रहीं, जहां दिसंबर में निवेशकों ने पैसा निकाला। लार्ज-कैप फंड्स में इनफ्लो थोड़ा घटा, जबकि मिड-कैप और स्मॉल-कैप फंड्स में निवेश बना रहा।

लिक्विड फंड्स से भारी निकासी

डेट फंड्स में सबसे ज्यादा निकासी लिक्विड फंड्स से हुई, जहां दिसंबर में करीब 47,308 करोड़ रुपये का आउटफ्लो दर्ज किया गया। डेट कैटेगरी में सिर्फ ओवरनाइट फंड और फ्लोटर फंड ऐसे रहे, जिनमें थोड़ी बहुत रकम आई। कुल मिलाकर दिसंबर के आंकड़े यह बताते हैं कि निवेशक फिलहाल जोखिम से थोड़ा बच रहे हैं और इक्विटी व डेट के मुकाबले गोल्ड जैसे सुरक्षित विकल्पों की तरफ ज्यादा झुकाव दिखा रहे हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख