return to news
  1. Mutual Fund एसेट्स FY25 में 23% बढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर, महिला निवेशकों की बढ़ी भागीदारी

पर्सनल फाइनेंस

Mutual Fund एसेट्स FY25 में 23% बढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर, महिला निवेशकों की बढ़ी भागीदारी

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 19, 2025, 18:09 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Mutual Fund: मार्च, 2025 तक म्यूचुअल फंड उद्योग में कुल 5.34 करोड़ निवेशक थे जिनमें से 26 फीसदी यानी 1.38 करोड़ महिलाएं थीं। यह मार्च, 2024 की तुलना में 24.2 फीसदी अधिक है। साक्षरता दर में वृद्धि और कार्यबल में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी उनके आर्थिक योगदान को बढ़ाने में मददगार रही है।

Mutual fund: SIP में वार्षिक योगदान वित्त वर्ष 2024-25 में 45.24 फीसदी बढ़कर 2.89 लाख करोड़ रुपये हो गया।

Mutual fund: SIP में वार्षिक योगदान वित्त वर्ष 2024-25 में 45.24 फीसदी बढ़कर 2.89 लाख करोड़ रुपये हो गया।

Mutual Fund: म्यूचुअल फंड एसेट्स का साइज वित्त वर्ष 2024-25 में सालाना आधार पर 23 फीसदी बढ़कर 65.74 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) ने सोमवार को यह जानकारी दी। वित्त वर्ष 2023-24 में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 53.40 लाख करोड़ रुपये था।

Amfi की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक FY25 में इक्विटी और ऋण बाजारों में तेजी के बीच मजबूत शुद्ध प्रवाह और निवेश के बाजार मूल्य (MTM) में वृद्धि से होने वाले लाभ के कारण AUM का आकार बढ़ा है। Amfi ने AUM में वृद्धि का श्रेय वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 8.15 लाख करोड़ रुपये तक के शुद्ध प्रवाह को भी दिया है।

निवेशकों, म्यूचुअल फंड कंपनियों की संख्या भी बढ़ी

एसेट बेस में तेज उछाल के साथ निवेशकों, म्यूचुअल फंड कंपनियों की संख्या भी बढ़ी है। पोर्टफोलियो की संख्या 23.45 करोड़ के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई और इनवेस्टर बेस भी लगभग 5.67 करोड़ हो गया। पिछले वित्त वर्ष में इक्विटी-ओरिएंटेड स्कीम का फोलियो सालाना आधार पर 33.4 फीसदी बढ़कर 16.38 करोड़ हो गया। यह योजना 70 फीसदी के साथ फोलियो का सबसे बड़ा हिस्सा बनी रही।

इसके साथ हाइब्रिड स्कीम्स के फोलियो में 16 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 1.56 करोड़ हो गए, जबकि इंडेक्स फंड और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETFs) सहित अन्य योजनाएं 48.3 फीसदी बढ़कर 4.15 करोड़ हो गईं। इसके विपरीत, डेट-ओरिएंटेड स्कीम्स का फोलियो तीन फीसदी घटकर 69.5 लाख रह गया।

SIP निवेश में भी उछाल

सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) में वार्षिक योगदान वित्त वर्ष 2024-25 में 45.24 फीसदी बढ़कर 2.89 लाख करोड़ रुपये हो गया। MTM लाभ के साथ इस पर्याप्त वृद्धि ने SIP एसेट्स को 24.6 फीसदी बढ़ाकर 13.35 लाख करोड़ रुपये कर दिया, जिससे ओवरऑल म्यूचुअल फंड उद्योग के AUM में इसका हिस्सा 20.31 फीसदी हो गया।

महिलाओं की भागीदारी बढ़ी

मार्च, 2025 तक म्यूचुअल फंड उद्योग में कुल 5.34 करोड़ निवेशक थे जिनमें से 26 फीसदी यानी 1.38 करोड़ महिलाएं थीं। यह मार्च, 2024 की तुलना में 24.2 फीसदी अधिक है। रिपोर्ट के मुताबिक, साक्षरता दर में वृद्धि और कार्यबल में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी उनके आर्थिक योगदान को बढ़ाने में मददगार रही है। इस वजह से महिलाएं अब MF निवेशक आधार में एक प्रमुख भागीदार के रूप में उभर रही हैं।

पिछले वित्त वर्ष के दौरान इक्विटी-ओरिएंटेड म्यूचुअल फंड में 4.17 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश देखा गया, जो किसी वित्त वर्ष में सबसे अधिक है। इस दौरान शुद्ध प्रवाह पिछले वर्ष के शुद्ध प्रवाह से दोगुना हो गया। वैल्यूएशन गेन के साथ मिलकर इसने इक्विटी-ओरिएंटेड स्कीम्स के AUM को मार्च, 2025 के अंत तक 25.4 फीसदी बढ़ाकर 29.45 लाख करोड़ रुपये कर दिया।

पिछले वित्त वर्ष में डेट-ओरिएंटेड फंड स्कीम ने 1.38 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश दर्ज किया, जबकि वित्त वर्ष 2024 में 23 हजार करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी हुई थी। इस कैटेगरी का एयूएम मार्च, 2024 के 12.62 लाख करोड़ रुपये से 20.5 फीसदी बढ़कर मार्च 2025 में 15.21 लाख करोड़ रुपये हो गया।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।