return to news
  1. Mutual fund: जून में 24% बढ़ा निवेश, फ्लेक्सी कैप फंड्स में दिखी जबरदस्त दिलचस्पी

पर्सनल फाइनेंस

Mutual fund: जून में 24% बढ़ा निवेश, फ्लेक्सी कैप फंड्स में दिखी जबरदस्त दिलचस्पी

Upstox

3 min read | अपडेटेड July 09, 2025, 16:41 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Mutual fund: AMFI द्वारा जारी जून 2025 के आंकड़ों से पता चलता है कि रिलेट निवेशकों का भरोसा स्टॉक मार्केट पर बढ़ा है। एक्टिव इक्विटी म्यूचुअल फंड्स का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) जून में 4.4 फीसदी बढ़कर 33.47 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि मई में यह 72.2 लाख करोड़ रुपये था।

Mutual fund

Mutual fund: जून 2025 में म्यूचुअल फंड्स के निवेश में मजबूत बढ़ोतरी देखी गई।

Mutual fund: म्यूचुअल फंड्स निवेश में पिछले लगातार 5 महीने से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया है। जून 2025 में म्यूचुअल फंड्स के निवेश में मजबूत बढ़ोतरी देखी गई। इस दौरान इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश 24 फीसदी बढ़कर 23,587 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके पहले मई में यह आंकड़ा 19,013 करोड़ रुपये था। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने ये मासिक आंकड़े आज 9 जुलाई को जारी किए।

AMFI द्वारा जारी जून 2025 के आंकड़ों से पता चलता है कि रिलेट निवेशकों का भरोसा स्टॉक मार्केट पर बढ़ा है। एक्टिव इक्विटी म्यूचुअल फंड्स का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) जून में 4.4 फीसदी बढ़कर 33.47 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि मई में यह 72.2 लाख करोड़ रुपये था। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का शुद्ध निवेश 49,094 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले महीने यह 29,108 लाख करोड़ रुपये था।

एक्टिवली मैनेज्ड इक्विटी फंड

लार्ज-कैप फंड्स में 1694 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जबकि मई में यह 1250 करोड़ रुपये था। मिड-कैप कैटेगरी में 3,754 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जबकि पिछले महीने इस कैटेगरी में शुद्ध निवेश 2,809 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, स्मॉल-कैप फंड्स में 4,024 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जबकि मई में शुद्ध निवेश 3,214 करोड़ रुपये रहा।

फ्लेक्सी-कैप फंड्स में 5733 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो इस कैटेगरी में सबसे ज्यादा है, जबकि पिछले महीने 3,841 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। सेक्टोरल और थीमैटिक कैटेगरी में निवेश में गिरावट देखी गई और यह 475 करोड़ रुपये रहा।

SIP में भी उछाल

जून में SIP कंट्रीब्यूशन बढ़कर 27,269 करोड़ रुपये हो गया, जबकि मई 2025 में यह 26,688 करोड़ रुपये था। SIP कंट्रीब्यूशन में तिमाही दर तिमाही 5.2% की बढ़ोतरी देखी गई। कुल फोलियो नंबर्स में भी 32% की वृद्धि हुई।

डेट फंड्स

डेट फंड्स से जून महीने में 1,711 करोड़ रुपये की निकासी दर्ज की गई, जबकि मई में 15,908 करोड़ रुपये का आउटफ्लो हुआ था। ओवरनाइट फंड्स से 8,154 करोड़ रुपये की निकासी रही, जबकि पिछले महीने 8,120 करोड़ रुपये की बिकवाली हुई थी। लिक्विड फंड्स से 25,196 लाख करोड़ रुपये का आउटफ्लो दर्ज किया गया, जबकि मई में 40,205 लाख करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ था।

हाइब्रिड और पैसिव फंड

हाइब्रिड योजनाओं में 23,222 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जबकि पिछले महीने 20,765.05 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। आर्बिट्रेज फंड में 15,584 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। मई महीने में इस कैटेगरी में 15,702 करोड़ रुपये का निवेश हुआ।

पैसिव फंड कैटेगरी में निवेश में गिरावट देखी गई। जून में 3,997 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जबकि मई में यह 5,526 करोड़ रुपये था। इस कैटेगरी में गोल्ड ईटीएफ में सबसे अधिक निवेश हुआ।

न्यू फंड ऑफर

एक्टिव इक्विटी स्कीम्स में कुल निवेश में नए फंड ऑफर का योगदान 3.9% रहा और पिछले महीने की तुलना में इसमें 66% की गिरावट देखी गई। पिछले महीने NFO में निवेश 4,170 करोड़ रुपये रहा। जून में इंडेक्स फंड्स और उसके बाद अन्य ETF में सबसे ज्यादा NFO लॉन्च हुए।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।