पर्सनल फाइनेंस
2 min read | अपडेटेड March 07, 2025, 15:16 IST
सारांश
Mahila Samman Bachat Patra केंद्र सरकार की योजना है, जिसका सबसे बड़ा उद्देश्य यह है कि महिलाओं को बचत और इन्वेस्टमेंट के लिए प्रोत्साहित किया जाए। यह स्कीम 31 मार्च 2025 को बंद हो सकती है। चलिए इस स्कीम के बारे में जानते हैं हर वह बात, जो आपके काम की हो सकती है।
महिला सम्मान बचत पत्र
Mahila Samman Bachat Patra योजना 2023 में शुरू हुई थी। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में इस छोटी बचत वाली योजना को शुरू किया गया था, जिसका सबसे अहम उद्देश्य महिलाओं को निवेश और बचत करने के लिए प्रोत्साहित करना है । 2023 में शुरू हुई इस योजना को 31 मार्च 2025 तक के लिए शुरू किया गया था और अब यह आगे जारी रहेगी, या फिर बंद होगी, इसका फैसला फिलहाल नहीं लिया गया है। इस योजना में कोई भी महिला आंशिक निकासी ऑप्शन के साथ 7.5% की तय ब्याज दर पर दो साल के लिए 2 लाख रुपये तक की राशि जमा कर सकती है। इस योजना की खास बात यह है कि इसके लिए कोई एज लिमिट नहीं है। सभी आयुवर्ग की लड़कियों और महिलाओं के लिए यह रिस्क लिए बिना बचत योजना है।
कोई भी व्यक्तिगत महिला या लड़की खाता खोल सकती है
अगर लड़की नाबालिक है, तो ऐसे में उसका अकाउंट मां-बाप भी खोल सकते हैं
100% रिस्कफ्री बचत योजना
कम से कम 1000 और ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रुपये की सालाना जमा कराया जा सकता है
इस योजना के तहत जमा की गई राशि पर 7.5% प्रति वर्ष की दर से ब्याज मिलता है
ब्याज तिमाही आधार पर कंपाउंड किया जाता और अकाउंट में जमा किया जाता है
अकाउंट खोलने की तारीख से एक साल के बाद अकाउंटहोल्डर 40% तक की राशि निकाल सकते हैं
इसमें एक कस्टमर कई खाते खोल सकता है, लेकिन दूसरा खाता खोलने और पहले खाता खोलने के बीच कम से कम तीन महीने का अंतर होना अनिवार्य है
इसके अलावा सभी खातों को मिलाकर कुल जमा राशि सालाना 2 लाख रुपये से ऊपर नहीं होनी चाहिए।
हर अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा चार नॉमिनी बनाए जा सकते हैं
पासपोर्ट साइज फोटो (अनिवार्य)
पैन कार्ड (अनिवार्य)
आधार कार्ड (अनिवार्य)
पासपोर्ट (वैकल्पिक)
ड्राइविंग लाइसेंस (वैकल्पिक)
वोटर आईडी कार्ड (वैकल्पिक)
राज्य सरकार के अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ NREGA द्वारा जारी जॉब कार्ड (वैकल्पिक)
राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी पत्र जिसमें नाम और पते की डिटेल हो (वैकल्पिक)
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख