return to news
  1. LPG Price Cut: एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹58.50 की कटौती, नई दरें आज 1 जुलाई से लागू

पर्सनल फाइनेंस

LPG Price Cut: एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹58.50 की कटौती, नई दरें आज 1 जुलाई से लागू

Upstox

2 min read | अपडेटेड July 01, 2025, 09:09 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

LPG Price Cut: कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में कटौती से छोटे बिजनेस, खासकर होटलों, रेस्टोरेंट्स और अन्य कमर्शियल यूजर्स को बहुत राहत मिली है। हालांकि, 14.2 किलोग्राम के घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में आपकी रसोई के बजट पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।

LPG Price Cut

LPG Price Cut: दिल्ली में 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत ₹1665 प्रति सिलेंडर है।

LPG Cylinder Price Cut: तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम के कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं। इसकी कीमत में ₹58.50 की कटौती की गई है। नई कीमत आज एक जुलाई से लागू हो गई है। इस बदलाव के बाद अब दिल्ली में 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत ₹1665 प्रति सिलेंडर है।

इसके पहले जून में इसके दाम में ₹24 की कटौती की गई थी, जिससे कीमत ₹1723.50 हो गई थी। इसके अलावा, अप्रैल में इसकी कीमत ₹1762 थी। फरवरी में LPG सिलेंडर के दाम में मामूली ₹7 की कटौती हुई थी, जबकि मार्च में इसमें ₹6 की बढ़ोतरी की गई थी।

घरेलू LPG की कीमत में कोई बदलाव नहीं

कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में कटौती से छोटे बिजनेस, खासकर होटलों, रेस्टोरेंट्स और अन्य कमर्शियल यूजर्स को बहुत राहत मिली है। हालांकि, 14.2 किलोग्राम के घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में आपकी रसोई के बजट पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।

भारत में LPG की कुल खपत का लगभग 90 फीसदी घरेलू खाना पकाने के लिए है, जबकि शेष 10 फीसदी का इस्तेमाल कमर्शियल, इंडस्ट्रियल और ऑटोमोटिव सेक्टर में किया जाता है। घरेलू सिलेंडर की कीमतें आम तौर पर स्थिर रहती हैं, भले ही कमर्शियल रेट्स में उतार-चढ़ाव हो।

पिछले 10 वर्षों में भारत में घरेलू एलपीजी कनेक्शन लगभग दोगुने हो गए हैं। अप्रैल 2025 तक यह संख्या करीब 33 करोड़ तक पहुंच गई है। यह दिखाता है कि खाना पकाने में एलपीजी अब भारतीय घरों की दैनिक जरूरत बन चुकी है।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख