return to news
  1. Loan Against FD क्या है? कौन कर सकता है अप्लाई? ब्याज दर समेत तमाम डिटेल

पर्सनल फाइनेंस

Loan Against FD क्या है? कौन कर सकता है अप्लाई? ब्याज दर समेत तमाम डिटेल

Upstox

3 min read | अपडेटेड March 06, 2025, 08:21 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Loan Against FD: सेविंग अकाउंट की तुलना में FD पर अधिक ब्याज मिलता है। हालांकि, अगर आप समय से पहले पैसा निकालते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है। इसलिए जरूरत पड़ने पर FD तोड़ने के बजाय आप इसके बदले लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपका उसी बैंक में FD होना जरूरी है, जहां से आप लोन लेना चाहते हैं।

Loan Against Fixed Deposit: जरूरत पड़ने पर FD का इस्तेमाल बैंक लोन के लिए गारंटी (कोलेटरल) के रूप में भी किया जा सकता है।

Loan Against Fixed Deposit: जरूरत पड़ने पर FD का इस्तेमाल बैंक लोन के लिए गारंटी (कोलेटरल) के रूप में भी किया जा सकता है।

Loan Against Fixed Deposit: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) निवेश के सबसे सुरक्षित तरीकों में से एक है। इस स्कीम के तहत निवेशक गारंटीड रिटर्न कमाते हैं। वहीं, इस पर शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का भी कोई असर नहीं होता। इसके अलावा, जरूरत पड़ने पर FD का इस्तेमाल बैंक लोन के लिए गारंटी (कोलेटरल) के रूप में भी किया जा सकता है।

सेविंग अकाउंट की तुलना में FD पर अधिक ब्याज मिलता है। हालांकि, अगर आप समय से पहले पैसा निकालते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है। इसलिए जरूरत पड़ने पर FD तोड़ने के बजाय आप इसके बदले लोन ले सकते हैं।

Loan Against FD क्या होता है?

जब आप अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को बैंक में गिरवी रखकर उसके बदले लोन लेते हैं, तो इसे लोन अगेंस्ट FD कहा जाता है। लोन की राशि आपकी FD की रकम पर निर्भर करती है।

FD पर लोन लेने से आपको पैसे की जरूरत होने पर अपनी FD तुड़वाने की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे आपका निवेश सुरक्षित रहता है और ब्याज भी मिलता रहता है। यह तरीका आपकी पैसों की तुरंत होने वाली जरूरत को पूरा करने में मदद करता है। इससे आपके लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट गोल्स को नुकसान नहीं पहुंचता।

Loan Against FD कौन ले सकता है?

कोई भी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) होल्डर, चाहे वह सोलो होल्डर हो या ज्वाइंट अकाउंट होल्डर, इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है। हालांकि, नाबालिग (छोटे बच्चे) के नाम पर FD होने पर लोन नहीं मिल सकता। इसके अलावा, 5 साल की टैक्स-सेविंग FD पर भी लोन नहीं लिया जा सकता।

Loan Against FD: ब्याज दर और चुकाने की अवधि

लोन अगेंस्ट FD पर ब्याज दर FD के ब्याज दर से 1% से 2% ज्यादा होती है। यह लोन 60 महीनों (5 साल) तक चुकाया जा सकता है। यह ब्याज दर पर्सनल लोन से कम होती है, जिससे EMI भी सस्ती होती है।

Loan Against FD के लिए योग्यता

FD पर लोन लेने के लिए आपका उसी बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) होना जरूरी है, जहां से आप लोन लेना चाहते हैं। नीचे बताए गए लोग या बिजनेस इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  1. भारतीय नागरिक (रहने वाले)
  2. फैमिली ट्रस्ट
  3. हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली (HUF)
  4. क्लब, सोसायटी और एसोसिएशन
  5. एकल स्वामित्व वाले व्यवसाय, ग्रुप कंपनियां और साझेदारी फर्में

Loan Against FD के लिए कैसे करें आवेदन

  • स्टेप 1: FD के बदले लोन की पॉलिसी के बारे में जानने के लिए अपने बैंक से संपर्क करें।
  • स्टेप 2: FD अकाउंट नंबर और लोन राशि जैसी ज़रूरी जानकारी देकर आवेदन भरें।
  • स्टेप 3: आधार, पैन और FD रसीद जैसे ज़रूरी दस्तावेज़ जमा करें।
  • स्टेप 4: बैंक लोन प्रोसेस करेगा और आम तौर पर मंज़ूरी जल्दी मिल जाती है।
  • स्टेप 5: इसके बाद, लोन की राशि आपके अकाउंट में जमा कर दी जाएगी।
(यह जानकारी महज सूचना के लिए दी गई है। किसी भी तरह का निर्णय लेने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लें।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख