पर्सनल फाइनेंस

4 min read | अपडेटेड December 30, 2025, 19:01 IST
सारांश
LIC Bima Sakhi Yojana भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एक खास योजना है, जिसे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इस योजना के तहत महिलाओं को LIC एजेंट (महिला करियर एजेंट) बनने का मौका दिया जाता है।

LIC Bima Sakhi Yojana भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एक खास योजना है।
LIC Bima Sakhi Yojana भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एक खास योजना है, जिसे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इस योजना के तहत महिलाओं को LIC एजेंट (महिला करियर एजेंट) बनने का मौका दिया जाता है, ताकि वे हर महीने तय आमदनी कमा सकें और अपने इलाके में बीमा के प्रति जागरूकता बढ़ा सकें।
इस योजना में चुनी गई महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाती है और काम शुरू करने के बाद उन्हें मासिक स्टाइपेंड (भत्ता) भी मिलता है। पहले साल में महिलाओं को ₹7,000 प्रति माह का फिक्स स्टाइपेंड दिया जाता है। इसके बाद दूसरे साल में ₹6,000 प्रति माह का स्टाइपेंड मिलता है, लेकिन इसके लिए यह जरूरी है कि पहले साल की कम से कम 65% पॉलिसियां चालू (इन-फोर्स) रहें।
अगर दूसरे या अगले किसी भी साल में पॉलिसियों का इन-फोर्स रेशियो 65% से कम हो जाता है, तो उस साल के लिए स्टाइपेंड नहीं मिलेगा। यानी स्टाइपेंड पूरी तरह परफॉर्मेंस पर आधारित है। स्टाइपेंड के साथ-साथ बीमा सखी को अपने बेचे गए पॉलिसियों पर कमीशन भी मिलता है।
आवेदक महिला की न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 70 साल (आवेदन की तारीख तक) हो सकती है। शैक्षणिक योग्यता के रूप में कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है।
LIC के मौजूदा एजेंट या कर्मचारी के पति/पत्नी, बच्चे, माता-पिता, भाई-बहन और करीबी रिश्तेदार इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं। इसके अलावा रिटायर्ड LIC कर्मचारी, पूर्व एजेंट और मौजूदा एजेंट भी इस योजना में आवेदन नहीं कर सकते।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज में उम्र का प्रमाण, पता प्रमाण, शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण (सभी की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी) और पासपोर्ट साइज फोटो शामिल है, जिसे आवेदन फॉर्म के साथ अपलोड करना होगा।
LIC इस योजना के तहत महिलाओं को खास ट्रेनिंग, मार्केटिंग सपोर्ट और प्रचार सामग्री भी देता है, ताकि वे एक सफल एजेंट बन सकें। कुल मिलाकर, LIC Bima Sakhi Yojana महिलाओं के लिए हर महीने कमाई का अच्छा और सम्मानजनक मौका है।
LIC Bima Sakhi Yojana के तहत महिला करियर एजेंट बनने के लिए उम्मीदवार को IRDAI द्वारा निर्धारित प्री-रिक्रूटमेंट परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद जरूरी दस्तावेज जमा करने होते हैं। इसके बाद ब्रांच ऑफिस में इंटरव्यू लिया जाता है, ताकि उम्मीदवार की योग्यता परखी जा सके। चयन होने पर LIC द्वारा एजेंसी कोड दिया जाता है। यह ध्यान रखना जरूरी है कि बीमा सखी कोई सैलरी वाला कर्मचारी पद नहीं है, बल्कि वह LIC की एजेंट होती है।
LIC की वेबसाइट के मुताबिक भविष्य के मौके भी इस योजना में हैं। LIC में 5 साल एजेंट के रूप में काम पूरा करने के बाद जो बीमा सखियां ग्रेजुएट या उससे अधिक पढ़ी-लिखी हैं, वे Apprentice Development Officer (ADO) बनने की प्रक्रिया में हिस्सा ले सकती हैं, अगर वे पात्रता शर्तें पूरी करती हों।
बीमा सखी बनने के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है। LIC की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in/test2 पर जाना होगा। नीचे स्क्रॉल करें और "Click here for Bima Sakhi" पर क्लिक करें। अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल ID और पता भरें। अगर आप किसी LIC एजेंट, डेवलपमेंट ऑफिसर या कर्मचारी से जुड़े हैं, तो उनकी डिटेल्स दें। कैप्चा कोड भरें और फॉर्म सबमिट करें।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।