return to news
  1. रोड एक्सिडेंट पीड़ितों की कैशलेस ट्रीटमेंट योजना के बारे में यहां जानें सब, ₹1.5 लाख तक का इलाज मुफ्त

पर्सनल फाइनेंस

रोड एक्सिडेंट पीड़ितों की कैशलेस ट्रीटमेंट योजना के बारे में यहां जानें सब, ₹1.5 लाख तक का इलाज मुफ्त

Upstox

2 min read | अपडेटेड August 08, 2025, 13:11 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

इस योजना के अंतर्गत, मोटर वाहन के इस्तेमाल के चलते हुई सड़क दुर्घटना का शिकार होने वाले किसी भी शख्स को देश भर में किसी भी निर्दिष्ट हॉस्पिटल में दुर्घटना की तारीख से अधिकतम 7 दिनों के अंदर प्रति पीड़ित 1.5 लाख रुपये तक के इलाज कवर का हकदार बनाया गया है।

रोड एक्सिडेंट

रोड एक्सिडेंट पीड़ितों की कैशलेस ट्रीटमेंट योजना

रोड एक्सिडेंट में घायल होने वालों के लिए कैशलेस ट्रीटमेंट योजना, 2025 को अखिल भारतीय स्तर पर S.O. 2015(E) 5 मई, 2025 के तहत अधिसूचित किया गया है और योजना के दिशानिर्देश S.O. 2489(E) 4 जून, 2025 के तहत अधिसूचित किए गए हैं। इस योजना के अंतर्गत, मोटर वाहन के इस्तेमाल के चलते हुई सड़क दुर्घटना का शिकार होने वाले किसी भी शख्स को देश भर में किसी भी निर्दिष्ट हॉस्पिटल में दुर्घटना की तारीख से अधिकतम 7 दिनों के अंदर प्रति पीड़ित 1.5 लाख रुपये तक के इलाज कवर का हकदार बनाया गया है। यह अलग बात है कि योजना आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएम-जेएवाई) के दायरे में नहीं आती है। हालांकि अगर किसी शख्स के साथ इस तरह की कोई दुर्घटना होती है, तो इस योजना के जरिए वह शख्स इस योजना के तहत समय पर अपना इलाज करा सकता है।

यह योजना पंजीकरण, वेरिफिकेशन और क्लेम प्रोसेसिंग के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के आईटी प्लेटफॉर्म का फायदा उठाने की सुविधा देती है, जिससे पेपरलेस और कुशल सर्विस डिलीवरी संभव हो पाती है। मौजूदा हॉस्पिटल नेटवर्क और परिभाषित स्वास्थ्य लाभ पैकेजों का इस्तेमाल करके यह योजना आपातकालीन स्थितियों में देखभाल की निरंतरता, पोर्टेबिलिटी और वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करती है।

इस योजना को उन मामलों में सामान्य बीमा कंपनियों के योगदान से संयुक्त रूप से वित्तपोषित किया जाता है, जहां पर ऑफेंडिंग मोटर गाड़ी का बीमा किया गया हो। बीमित मोटर गाड़ियों के अलावा अन्य मोटर गाड़ियों द्वारा सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित मामलों के लिए केंद्र सरकार द्वारा बजटीय सहायता प्रदान की जाएगी। वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान बीमित मामलों के अलावा अन्य के लिए योजना के अंतर्गत आवंटित बजटीय फंड 272 करोड़ रुपये है। यह जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन जयराम गडकरी ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में दी है।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख