return to news
  1. Kisan Vikas Patra Scheme: कौन से लोग कर सकते हैं निवेश, क्या है पात्रता और कितना मिलता है ब्याज, जानें सब

पर्सनल फाइनेंस

Kisan Vikas Patra Scheme: कौन से लोग कर सकते हैं निवेश, क्या है पात्रता और कितना मिलता है ब्याज, जानें सब

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 12, 2025, 12:27 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Kisan Vikas Patra स्कीम क्या है, इसमें कौन से लोग निवेश कर सकते हैं, क्या यह सिर्फ किसानों के लिए है, इसमें निवेश करने की पात्रता क्या है और क्या ब्याज दर है? चलिए इन सब सवालों का जवाब इस आर्टिकल में समझते हैं।

किसान विकास पत्र

किसान विकास पत्र स्कीम के क्या है?

Kisan Vikas Patra इंडियन पोस्ट ऑफिस की एक सर्टिफिकेट स्कीम है। यह करीब 9.5 साल में एक बार के इन्वेस्टमेंट को दोगुना कर देता है। इस स्कीम का नाम भले ही किसान विकास पत्र हो, लेकिन इसमें इन्वेस्ट करने के लिए जरूरी नहीं कि आप किसान हों। चलिए इस स्कीम को बेहतर तरीके से समझते हैं। दरअसल भारतीय पोस्ट ऑफिस ने 1988 में किसान विकास पत्र को एक छोटी सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के तौर पर शुरू किया था। लोगों को लॉन्ग-टर्म फाइनेंशियल अनुशासन के लिए प्रेरित करना इस स्कीम का सबसे अहम उद्देश्य था। लेटेस्ट अपडेट के हिसाब से यह स्कीम 115 महीने (करीब 9.5 साल) की होती है। इसमें इन्वेस्ट करने का मिनिमम अमाउंट 1000 रुपये है और इसमें अधिकतम इन्वेस्टमेंट की कोई लिमिट नहीं है। दरअसल शुरुआत में यह स्कीम किसानों के लिए थी, और यही वजह है कि इसका नाम किसान विकास पत्र पड़ा, हालांकि अब इसमें कोई भी भारतीय निवेश कर सकता है।

क्यों करें इसमें निवेश?

दरअसल अगर आप बिना रिस्क के अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो आपके लिए यह स्कीम एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। इसमें आप एकमुश्त जो रकम जमा करेंगे, 115 महीने बाद आपको उसकी दोगुनी राशि मिलेगी। उदाहरण के तौर पर अगर आपने 5000 रुपये से शुरुआत की, तो 115 महीने बाद आपको 10,000 रुपये मिलेंगे।

केवीपी को लेकर अहम जानकारियां

ब्याज दरः 7.5% वार्षिक चक्रवृद्धि

कार्यकालः 15 महीने

निवेश राशिः मिनिमम 1000 रुपये और अधिकतम की कोई लिमिट नहीं

टैक्स बेनिफिटः इनकम टैक्स अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स लाभ

केवीपी के लिए पात्रता

आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए

आवेदक की आयु 18 वर्ष से ऊपर की होनी चाहिए

कोई एडल्ट किसी नाबालिग या अस्वस्थ व्यक्ति की ओर से आवेदन कर सकता है

हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) और अनिवासी भारतीय (एनआरआई) केवीपी में निवेश करने के पात्र नहीं हैं

केवीपी के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

एड्रेस प्रूफ

बर्थ सर्टिफिकेट

आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट)

केवीपी का एप्लिकेशन फॉर्म

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।