return to news
  1. Key changes in September 2025: आज से बदले LPG Price, सितंबर में होने वाले ये बदलाव डालेंगे आपकी जेब पर असर

पर्सनल फाइनेंस

Key changes in September 2025: आज से बदले LPG Price, सितंबर में होने वाले ये बदलाव डालेंगे आपकी जेब पर असर

Upstox

4 min read | अपडेटेड September 01, 2025, 07:36 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

1 सितंबर से चांदी के गहनों और सामान पर भी सोने की तरह हॉलमार्किंग अनिवार्य हो जाएगी। इस कदम से शुद्धता और कीमत में पारदर्शिता बढ़ेगी, लेकिन चांदी की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी भी हो सकती है। अगर आप चांदी खरीदने या निवेश करने की सोच रहे हैं, तो नए नियमों को ध्यान में रखना जरूरी है।

financial changes

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए 1 सितंबर से कई बदलाव लागू होंगे।

Key changes in September 2025: सितंबर की शुरुआत के साथ कई नए नियम और बदलाव लागू हो रहे हैं, जो सीधे आपके खर्च, निवेश और बैंकिंग आदतों पर असर डालेंगे। इनमें चांदी की हॉलमार्किंग, SBI कार्ड पर बढ़े हुए शुल्क, LPG की कीमतों में बदलाव, ATM से पैसे निकालने का शुल्क और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में संभावित बदलाव शामिल हैं। ऐसे में आपके लिए इन नियमों और डेडलाइन्स की जानकारी रखना बेहद जरूरी है।

चांदी की हॉलमार्किंग अब अनिवार्य

1 सितंबर से चांदी के गहनों और सामान पर भी सोने की तरह हॉलमार्किंग अनिवार्य हो जाएगी। इस कदम से शुद्धता और कीमत में पारदर्शिता बढ़ेगी, लेकिन चांदी की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी भी हो सकती है। अगर आप चांदी खरीदने या निवेश करने की सोच रहे हैं, तो नए नियमों को ध्यान में रखना जरूरी है।

SBI क्रेडिट कार्ड पर नए नियम

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए 1 सितंबर से कई बदलाव लागू होंगे। ऑटो-डेबिट फेल होने पर 2% पेनल्टी लगेगी, इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन पर अतिरिक्त चार्ज वसूला जाएगा और फ्यूल या ऑनलाइन शॉपिंग पर भी ज्यादा फीस लग सकती है। साथ ही, रिवॉर्ड पॉइंट्स की वैल्यू घटने से ग्राहकों को कम लाभ मिलेगा।

LPG सिलेंडर की नई कीमतें

हर महीने की तरह, 1 सितंबर को घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के नए दाम घोषित हुए। 1 सितंबर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 51.50 रुपये की कमी की गई, जिससे दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत अब 1,580.50 रुपये हो गई, जिससे कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में मासिक कमी का सिलसिला जारी रहा। प्रमुख शहरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें अपरिवर्तित रहीं, दिल्ली में 14.2 किलो वाला सिलेंडर अभी भी 853 रुपये पर है।

ATM निकासी पर नई पाबंदियां

कुछ बैंक 1 सितंबर से एटीएम निकासी के नियम सख्त कर रहे हैं। तय सीमा से ज्यादा बार पैसे निकालने पर अब अधिक चार्ज देना होगा। ऐसे में अनावश्यक निकासी से बचना बेहतर होगा।

FD ब्याज दरों में बदलाव की संभावना

कई बैंक सितंबर में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज की समीक्षा कर रहे हैं। फिलहाल ज्यादातर बैंकों में 6.5% से 7.5% तक ब्याज मिल रहा है, लेकिन दरें घटने की संभावना है। ऐसे में निवेशक चाहें तो अभी FD में निवेश करके मौजूदा दरें लॉक कर सकते हैं।

ITR फाइल करने की डेडलाइन

गैर-ऑडिटेड टैक्सपेयर्स के लिए 15 सितंबर आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की आखिरी तारीख है। समय पर फाइल न करने पर पेनल्टी और ब्याज देना पड़ सकता है, इसलिए अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए पहले ही प्रक्रिया पूरी कर लें।

जन-धन खातों का री-KYC

जन-धन खाता धारकों के लिए KYC अपडेट कराना अनिवार्य है। 30 सितंबर तक पब्लिक सेक्टर बैंक गांव-गांव में री-KYC कैंप लगा रहे हैं। जिनके लिए शाखा जाना मुश्किल है, वे ऑनलाइन या डोरस्टेप सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

SBI कार्ड रिवॉर्ड और इंश्योरेंस में बदलाव

SBI के कुछ कार्ड्स पर अब डिजिटल गेमिंग और सरकारी भुगतानों पर रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेंगे। इसके अलावा, कुछ को-ब्रांडेड कार्ड्स पर मिलने वाला मुफ्त एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस भी बंद कर दिया गया है।

SBI कार्ड प्रोटेक्शन प्लान (CPP) का नया स्ट्रक्चर

16 सितंबर से SBI कार्ड के सभी ग्राहकों को नए CPP प्लान (Classic, Premium, Platinum) में शिफ्ट कर दिया जाएगा। नए प्लान में कम कीमत पर ज्यादा फायदे जैसे एक कॉल पर कार्ड ब्लॉक, फ्रॉड प्रोटेक्शन ₹1 लाख तक, मोबाइल वॉलेट कवर और इमरजेंसी ट्रैवल हेल्प शामिल हैं।

इंडिया पोस्ट की नई डिलीवरी व्यवस्था

1 सितंबर से इंडिया पोस्ट रजिस्टर्ड पोस्ट और स्पीड पोस्ट को मर्ज कर रहा है। अब सभी जरूरी या सुरक्षित पार्सल स्पीड पोस्ट से ही भेजने होंगे। नई व्यवस्था से डिलीवरी तेज और ट्रैकिंग बेहतर होगी, हालांकि नए चार्ज का ऐलान अभी बाकी है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। किसी भी फैसले से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख