return to news
  1. Jio Payments Bank लॉन्च करने वाला है 'सेविंग्स प्रो', FAQs के जरिए समझें कैसे करेगा यह काम और मिलेगा क्या फायदा

पर्सनल फाइनेंस

Jio Payments Bank लॉन्च करने वाला है 'सेविंग्स प्रो', FAQs के जरिए समझें कैसे करेगा यह काम और मिलेगा क्या फायदा

Upstox

3 min read | अपडेटेड August 29, 2025, 11:31 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

जियो पेमेंट्स बैंक के 25 लाख से अधिक ग्राहक हैं और जून 2025 तक इसका जमा आधार 358 करोड़ रुपये का था। हालांकि वर्तमान में बैंक की ब्याज दर घटकर 2.5% रह गई है। पेमेंट्स बैंक होने से जियो पेमेंट्स बैंक एक कस्टमर से अधिकतम दो लाख रुपये तक का ही जमा स्वीकार कर सकता है।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज

जियो पेमेंट्स बैंक लॉन्च करने वाला है सेविंग्स प्रो

जियो पेमेंट्स बैंक जल्द ही एक नई सर्विस ‘सेविंग्स प्रो’ शुरू करने जा रहा है, जिसमें बेहतर रिटर्न के लिए कस्टमर्स की बिना इस्तेमाल हो रही जमा राशि का ऑटोमेटिक तरीके से निवेश ‘ओवरनाइट’ यानी एक दिन की मैच्योरिटी पीरियड वाले म्यूचुअल फंड स्कीम्स में किया जाएगा। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हितेश सेठिया ने गुरुवार को सालाना आम बैठक में यह जानकारी दी। सोचिए जरा आपके पेमेंट्स बैंक में रखा पैसा खुद ही निवेश हो जाएगा और उसका प्रॉफिट भी आपको ऑटोमेटिक तरीके से मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि जियो पेमेंट्स बैंक देश में पहली बार ऐसी सुविधा पेश करने जा रहा है, जिसमें सेविंग्स अकाउंट में रखी रकम को बेहतर रिटर्न के लिए ओवरनाइट म्यूचुअल फंड में लगाया जाएगा।

जियो पेमेंट्स बैंक के 25 लाख से अधिक ग्राहक हैं और जून 2025 तक इसका जमा आधार 358 करोड़ रुपये का था। हालांकि वर्तमान में बैंक की ब्याज दर घटकर 2.5% रह गई है। पेमेंट्स बैंक होने से जियो पेमेंट्स बैंक एक कस्टमर से अधिकतम दो लाख रुपये तक का ही जमा स्वीकार कर सकता है। सेठिया ने बताया कि कंपनी रेवेन्यू स्रोतों में विविधता लाने पर ध्यान दे रही है, जिसमें आधार पर आधारित पेमेंट्स, डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर और बी2बी यूपीआई सर्विसेज शामिल हैं।

साथ ही, बैंक को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से पांच टोल प्लाजा के लिए अधिग्रहक बैंक के रूप में चुना गया है। उन्होंने बताया कि जियो क्रेडिट अब 11 शहरों में एक्टिव है और इसका ऋण पोर्टफोलियो 11,600 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

इससे जुड़े कुछ FAQs
ओवरनाइट म्यूचुअल फंड क्या हैं?

ओवरनाइट म्यूचुअल फंड एक प्रकार का डेट म्यूचुअल फंड है, जो केवल एक दिन की मैच्योरिटी पीरियड वाली सिक्योरिटीज में निवेश करता है। इन्हें म्यूचुअल फंड के सबसे सुरक्षित प्रकारों में से एक माना जाता है।

ओवरनाइट म्यूचुअल फंड का इस्तेमाल कब करें?

अगर आपको आज एक बड़ा अमाउंट मिलता है और आप इसे तब तक सुरक्षित रूप से निवेश करना चाहते हैं जब तक आप यह तय नहीं कर लेते कि इसे आगे कहां निवेश करना है, तो ओवरनाइट फंड एक अच्छा ऑप्शन है।

जियो पेमेंट्स बैंक का 'सेविंग्स प्रो' निवेशकों को कैसे फायदा देगा?

जियो पेमेंट्स बैंक का आगामी 'सेविंग्स प्रो', बचत खाते की सुरक्षा और सुविधा के साथ ओवरनाइट म्यूचुअल फंड के बेहतर रिटर्न को जोड़कर निवेशकों को काफी फायदा पहुंचा सकता है। बचत खाते में जमा राशि पर कम ब्याज मिलता है, आमतौर पर लगभग 2% से 4% सालाना। सेविंग्स प्रो के साथ, यह जमा राशि ऑटोमेटिकली ओवरनाइट म्यूचुअल फंड में निवेश हो जाएगी, जो न्यूनतम जोखिम के साथ बेहतर रिटर्न (आमतौर पर 4% से 6% के बीच) देते हैं। इसके अलावा, क्योंकि ओवरनाइट म्यूचुअल फंड अत्यधिक लिक्विड और वर्चुअली रिस्क-फ्री होते हैं, इसलिए निवेशकों को अपने धन तक आसानी से पहुंच मिलती है, बिल्कुल एक नियमित बचत खाते की तरह।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख