पर्सनल फाइनेंस
3 min read | अपडेटेड September 12, 2025, 09:31 IST
सारांश
जियो ब्लैक रॉक म्यूचुअल फंड 23 सितंबर को अपना पहला Flexi Cap Fund लॉन्च करने जा रहा है। इस NFO में निवेशक सिर्फ 500 रुपए से SIP शुरू कर सकेंगे। यह ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम होगी, जो लार्ज, मिड और स्मॉल कैप कंपनियों में डायनेमिक तरीके से निवेश करेगी।
500 रुपये में ही शुरू कर सकेंगे SIP, जियो ब्लैकरॉक ला रहा नया फ्लेक्जी कैप NFO
भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी है। जियो ब्लैक रॉक म्यूचुअल फंड, जो रिलायंस की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और दुनिया के सबसे बड़े एसेट मैनेजर ब्लैक रॉक का ज्वाइंट वेंचर है, 23 सितंबर 2025 को अपना पहला Flexi Cap Fund लॉन्च करने जा रही है। इस नई स्कीम से छोटे निवेशकों को भी मात्र 500 रुपए से SIP शुरू करने का अवसर मिलेगा।
जियो ब्लैक रॉक की खासियत है इसका यूनिक कॉम्बिनेशन। जियो के पास देशभर में जबरदस्त डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है, जो लाखों छोटे निवेशकों तक पहुंच बनाता है। वहीं ब्लैक रॉक दशकों का अनुभव, रिसर्च, और अपनी खास Aladdin प्लेटफॉर्म टेक्नोलॉजी लाता है। यह प्लेटफॉर्म आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बिग डेटा और रिस्क एनालिटिक्स को मिलाकर निवेश की प्रक्रिया को और मजबूत बनाता है।
यह Flexi Cap Fund एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम होगी। इसका NFO 23 सितंबर से शुरू होकर 7 अक्टूबर तक चलेगा। NFO अवधि में यूनिट्स 10 रुपए के ऑफर प्राइस पर उपलब्ध होंगी। SIP और लंपसम दोनों ऑप्शन में निवेशक सिर्फ 500 रुपए से शुरुआत कर पाएंगे। इस फंड में 65 से 100 फीसदी तक इक्विटी में निवेश की सुविधा होगी, वहीं 35 फीसदी तक डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में और 10 फीसदी तक REITs व InvITs में निवेश संभव होगा।
इस फंड की सबसे बड़ी खासियत है इसका डायनेमिक अलोकेशन। बाजार में उतार-चढ़ाव के अनुसार फंड मैनेजर बड़े शेयरों पर भरोसा कर सकते हैं या फिर अच्छे अवसर दिखने पर मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स की तरफ बढ़ सकते हैं। स्टॉक सिलेक्शन के लिए ब्लैक रॉक का डेटा-ड्रिवन रिसर्च मॉडल इस्तेमाल होगा, जिसमें वैल्यूएशन, क्वालिटी, सेंटिमेंट और फंडामेंटल मोमेंटम जैसे पैरामीटर देखे जाएंगे। अंतिम निर्णय इंसानों के अनुभव और समझ पर आधारित रहेगा।
इस फंड का संचालन तान्वी कचरिया और साहिल चौधरी करेंगे। तान्वी को ब्लैक रॉक अमेरिका और लॉस एंजेलिस कैपिटल मैनेजमेंट का अंतरराष्ट्रीय अनुभव है, वहीं साहिल को भारतीय बाजारों और फिडेलिटी जैसी बड़ी संस्थाओं में काम करने का लंबा अनुभव है।
यह फंड इक्विटी-ओरिएंटेड है, इसलिए इसमें जोखिम का लेवल ऊंचा रहेगा। खासकर मिड और स्मॉल कैप में तेज गिरावट की स्थिति बन सकती है। यह फंड उन्हीं निवेशकों के लिए परफेक्ट है, जिनका निवेश क्षितिज कम से कम 3 से 5 साल का हो और जो शॉर्ट-टर्म उतार-चढ़ाव झेल सकते हैं। टैक्सेशन में यह सामान्य इक्विटी फंड की तरह रहेगा। एक साल से कम अवधि में शॉर्ट-टर्म कैपिटल गेन 20 फीसदी टैक्स के दायरे में आएगा। वहीं, एक साल से ज्यादा की अवधि में 1.25 लाख रुपए तक के गेन टैक्स फ्री होंगे और इससे ज्यादा गेन पर 12.5 फीसदी टैक्स लगेगा।
जियो ब्लैक रॉक का यह कदम ऐसे समय आया है, जब भारतीय अर्थव्यवस्था घरेलू खपत और GST सुधारों की वजह से मजबूत दिख रही है, लेकिन अमेरिकी टैरिफ की वजह से एक्सपोर्ट पर दबाव भी बना हुआ है। ऐसे में Flexi Cap Fund जैसी स्कीम, जिसमें अलग-अलग सेगमेंट में लचीलापन है, निवेशकों को बैलेंस्ड ग्रोथ का विकल्प देती है। अगर आप ध्यान दें तो AMFI की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त महीने में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में इक्विटी कैटेगरी की गिरावट के बीच फ्लेक्सी कैप फंड्स ने अपना दबदबा बनाए रखा। अगस्त में इस कैटेगरी में 7679 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया, जो जुलाई के 7654 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।