return to news
  1. ITR फाइल करने से पहले इकट्ठा कर लें ये डॉक्यूमेंट्स, टैक्स नोटिस से बचने के लिए बहुत जरूरी

पर्सनल फाइनेंस

ITR फाइल करने से पहले इकट्ठा कर लें ये डॉक्यूमेंट्स, टैक्स नोटिस से बचने के लिए बहुत जरूरी

Upstox

4 min read | अपडेटेड May 27, 2025, 16:30 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग 2025-26 के लिए अभी शुरू नहीं हुई है। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से पहले पहले ये डॉक्यूमेंट्स जरूर इकट्ठा कर लें।

आईटीआर फाइलिंग

आईटीआर फाइलिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट

Assessment Year (AY) 2025-26 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइलिंग में समय लग रहा है, क्योंकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अभी तक अपने पोर्टल पर ई-फाइलिंग यूटिलिटीज को अपडेट नहीं किया है। उम्मीद की जा रही है कि फाइनेंशियल ईयर 2024-25 (AY 2025-26) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग प्रोसेस जून की शुरुआत में नौकरीपेशा लोगों को छोड़कर सभी टैक्सपेयर्स के लिए शुरू हो सकती है। नौकरीपेशा लोग अपनी कंपनी से फॉर्म-16 मिलने के बाद ITR फाइल कर सकेंगे, जो 15 जून के आसपास होगा।

टैक्सपेयर्स ई-फाइलिंग यूटिलिटीज पर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं, इसलिए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स इकट्ठा करके ITR फाइलिंग के लिए खुद को तैयार करने का यह एक अच्छा समय है। अगर ITR फाइलिंग से पहले आप सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को तैयार कर लेते हैं, तो इससे आपका अपना काम ही आसान हो जाता है। इसके अलावा, अगर लागू हो तो आप जल्दी टैक्स रिफंड क्लेम कर पाएंगे।

डॉक्यूमेंट्स और बाकी सारी जरूरी डिटेल्स को पहले से व्यवस्थित करने से अंतिम समय की परेशानियों से बचने और अपने ITR में गल्तियों को कम करने में भी मदद मिलेगी, जो आपको फ्यूचर में किसी भी इनकम टैक्स नोटिस से बचने में मदद करेगा। इसके अलावा, इस साल ITR फाइलिंग फॉर्म में कई बदलाव किए गए हैं, जिससे पहले से तैयारी करना और भी जरूरी हो गया है। एक नजर डालते हैं जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट पर-

सैलरी इनकम की सारी डिटेल्स

आपको अपने एम्प्लॉयर से फॉर्म 16 (Part A और B) अपने पास रखना चाहिए। यह जून के बीच में जारी किया जाएगा। आपको अपनी सैलरी स्लिप भी एक फाइल में रखनी चाहिए, जो फॉर्म-16 के साथ-साथ इनकम टैक्स वेबसाइट के ई-फाइलिंग पोर्टल पर पहले से भरे गए डेटा को क्रॉस-चेक करने में मदद करेगी।

इंटरेस्ट और कैपिटल गेन सर्टिफिकेट्स

आपको सेविंग, फिक्स्ड डिपॉजिट और रेकरिंग डिपॉजिट के सर्टिफिकेट्स रखने चाहिए। अगर आपके पास होम लोन है और आप ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत टैक्स फाइल कर रहे हैं, तो आपको अपना होम लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट रखना चाहिए।

टैक्स सर्टिफिकेट

कैपिटल गेन के लिए, आप अपने ब्रोकर से प्रॉफिट एंड लॉस (P&L) स्टेटमेंट ले सकते हैं। आपको फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के दौरान बाकी कैपिटल एसेट्स (प्रॉपर्टी, गोल्ड आदि) की बिक्री की डिटेल भी रखनी चाहिए। एलटीसीजी के मामले में, आपको बजट 2024 में टैक्स नियमों में बदलाव के कारण 23 जुलाई, 2024 से पहले और बाद में की गई किसी भी बिक्री की अलग-अलग रिपोर्ट देनी होगी।

हाउस प्रॉपर्टी इनकम

आपको बेसिक प्रॉपर्टी डिटेल, किराए की रसीदें, म्यूनिसिपल टैक्स भुगतान रसीदें, होम लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट (अगर लागू हो) रखना चाहिए।

बिजनेस/प्रोफेशनल इनकम

इसके लिए बैंक स्टेटमेंट, इनवॉइस और बिल की कॉपी, खरीद और बिक्री के रिकॉर्ड, टीडीएस सर्टिफिकेट और कोई भी अन्य सहायक डॉक्यूमेंट्स रखें।

विदेशी संपत्ति और इनकम

अगर आपके पास कोई विदेशी आय और संपत्ति है, तो आपके पास आईटीआर में प्रॉपर डिस्क्लोजर के लिए प्रासंगिक सपोर्टिव डॉक्यूमेंट्स तैयार होने चाहिए।

एग्रिकल्चरल इनकम

आपको एग्रिकल्चरल इनकम के लिए प्रूफ (अगर लागू हो) तैयार रखने चाहिए।

इन्वेस्टमेंट प्रूफ

ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत टैक्स डिडक्शन क्लेम करने के लिए, आपको लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम रसीदें, ईएलएसएस डिटेल्स, प्रोविडेंट फंड/पब्लिक प्रोविडेंट फंड डिटेल्स, नेशनल पेंशन सिस्टम योगदान, हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम रसीदें, एजुकेशन लोन रिपेमेंट डिटेल्स, हाउसिंग लोन रिपेमेंट डिटेल्स, ट्यूशन फीस रसीदें, दान रसीदें, किसी अन्य इनकम की डिटेल्स जैसे डॉक्यूमेंट्स दिखाने चाहिए।

पहचान और बैंक विवरण

आपके पास पैन और आधार एक दूसरे से जुड़े होने चाहिए। नए आईटीआर फाइल करने वालों के लिए बैंक अकाउंट डिटेल्स भी जरूरी हैं।

अगर आपने पहले भी ITR फाइल किया है, तो आपको रिफ्रेंस के लिए अपने पिछले सालों के ITR को रिव्यू करना चाहिए। प्रोसेसिंग में देरी से बचने के लिए आपको अपने इनकम स्रोतों और कैटेगरी के आधार पर अपने ITR फॉर्म की पात्रता भी जांचनी चाहिए।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।