return to news
  1. PM-Kisan की अगली किश्त पाना अब और भी आसान, मिनटों में ही घर बैठे हो जाएगा ये काम

पर्सनल फाइनेंस

PM-Kisan की अगली किश्त पाना अब और भी आसान, मिनटों में ही घर बैठे हो जाएगा ये काम

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 09, 2025, 14:51 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

PM-Kisan: अभी तक कुल 20 किश्तें सरकार की ओर से पात्र किसानों को बांटी जा चुकी हैं। साल 2025 की बात करें तो अभी तक दो किश्तें आ चुकी हैं और तीसरी किश्त अब दिसंबर से पहले आने की उम्मीद की जा रही है, लेकिन आपको बता दें कि जिन किसानों का e-KYC नहीं हुआ रहेगा, उन्हें इस योजना के तहत लाभ भी नहीं मिल पाएगा।

पीएम किसान सम्मान निधि

पीएम किसान के लिए ई-केवाईसी अब हो जाएगा कुछ ही मिनटों में

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के लाखों किसानों को 20वीं किश्त 2 अगस्त को बांटी गई थी। इस योजना के तहत देश के सीमांत और छोटे किसानों को आर्थिक मदद के तौर पर सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं, यह आर्थिक मदद केंद्र सरकार द्वारा दी जाती है। इस योजना के तहत साल भर में 6000 रुपये तीन बराबर किश्तों में पात्र किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। जिन किसानों को ई-केवाईसी नहीं हुआ होता है, वह किसान इस योजना का लाभ नहीं उठा पाते हैं, लेकिन अब किसानों के लिए ई-केवाईसी का तरीका काफी आसान कर दिया गया है। पीएम किसान सम्मान निधि के सोशल मीडिया X हैंडल से बताया गया कि किस तरह से किसान कुछ ही मिनट में अपना ई-केवाईसी घर बैठे ही कर सकते हैं। चलिए आसान से चरणों में समझते हैं कि ई-केवाईसी कैसे करना है-

इसके लिए सबसे पहले आपको PM-Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, इसके लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें…

इसके बाद दाईं ओर उपलब्ध e-KYC ऑप्शन पर क्लिक करें

अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें और Search बटन पर क्लिक करें

इसके बाद आपको अपना आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और फिर Get OTP का बटन दबाएं

आपके आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आए, उसे दर्ज करें सफल e-KYC की जानकारी आपको एसएमएस या ई-मेल के जरिए मिल जाएगी

e-KYC के सफल होते ही आप भी पीएम-किसान सम्मान योजना के तहत लाभ उठा सकेंगे और 21वीं किश्त जब आएगी, तो आपके खाते में भी 2000 रुपये केंद्र सरकार की ओर से आएंगे। पीएम किसान योजना 1 दिसंबर 2018 को शुरू की गई थी। अभी तक कुल 20 किश्तें सरकार की ओर से पात्र किसानों को बांटी जा चुकी हैं। साल 2025 की बात करें तो अभी तक दो किश्तें आ चुकी हैं और तीसरी किश्त अब दिसंबर से पहले आने की उम्मीद की जा रही है, लेकिन आपको बता दें कि जिन किसानों का e-KYC नहीं हुआ रहेगा, उन्हें इस योजना के तहत लाभ भी नहीं मिल पाएगा।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।