return to news
  1. दिसंबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश हुआ कम, फ्लेक्सी-कैप फंड पर भरोसा कायम... AMFI के डेटा में क्या-क्या आया सामने?

पर्सनल फाइनेंस

दिसंबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश हुआ कम, फ्लेक्सी-कैप फंड पर भरोसा कायम... AMFI के डेटा में क्या-क्या आया सामने?

Upstox

2 min read | अपडेटेड January 09, 2026, 13:32 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

AMFI Data: इक्विटी निवेश में हालांकि नवंबर के 29,911 करोड़ रुपये की तुलना में क्रमिक रूप से नरमी आई, फिर भी यह अक्टूबर के 24,690 करोड़ रुपये से अधिक रहा। सितंबर में इक्विटी में शुद्ध निवेश 30,421 करोड़ रुपये और अगस्त में 33,430 करोड़ रुपये था।

एंफी डेटा

दिसंबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश हुआ कम

इक्विटी म्यूचुअल फंड में दिसंबर में इन्वेस्टमेंट मंथली बेसिस पर 6% घटकर 28,054 करोड़ रुपये रह गई। उद्योग निकाय एम्फी ने इस बारे में शुक्रवार को आंकड़े जारी किए। इक्विटी इन्वेस्टमेंट में कमी के साथ-साथ म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के ओवरऑल एसेट बेस में मामूली संकुचन हुआ। इससे प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति (Assets Under Management, AUM) नवंबर के 80.80 लाख करोड़ रुपये से घटकर दिसंबर में 80.23 लाख करोड़ रुपये रह गई। यह ऋण योजनाओं (Debt Schemes) से भारी निकासी के प्रभाव को दर्शाता है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार, म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने दिसंबर में 66,591 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की जानकारी दी। इसका मुख्य कारण ऋण योजनाओं से भारी मात्रा में निकासी थी, जबकि इक्विटी और गोल्ड फंड इन्वेस्टरों की रुचि आकर्षित करते रहे।

इक्विटी निवेश में हालांकि नवंबर के 29,911 करोड़ रुपये की तुलना में क्रमिक रूप से नरमी आई, फिर भी यह अक्टूबर के 24,690 करोड़ रुपये से अधिक रहा। सितंबर में इक्विटी में शुद्ध निवेश 30,421 करोड़ रुपये और अगस्त में 33,430 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन महीने के दौरान लाभांश प्रतिफल और इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ईएलएसएस) फंड के अलावा अधिकतर उप-श्रेणियों में दिसंबर में सकारात्मक रुझान देखने को मिला।

फ्लेक्सी-कैप फंड इन्वेस्टरों की पसंद क्यों?

फ्लेक्सी-कैप फंड सबसे पसंदीदा विकल्प बने रहे। इसमें 10,019 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ जो नवंबर के 8,135 करोड़ रुपये से अधिक है। यह अनिश्चित बाजार स्थितियों में इनकी बढ़ती अपील को दर्शाता है। इसके बाद मिड-कैप फंड में 4,176 करोड़ रुपये, लार्ज एवं मिड-कैप फंड में 4,094 करोड़ रुपये और स्मॉल-कैप फंड में 3,824 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। इसके अलावा लार्ज-कैप फंड में 1,567 करोड़ रुपये का निवेश आया। इसके विपरीत, ईएलएसएस और लाभांश प्रतिफल फंड में क्रम से 718 करोड़ रुपये और 254 करोड़ रुपये की निकासी दर्ज की गई।

गोल्ड ईटीएफ पर बढ़ा लोगों का भरोसा

दूसरी ओर, ऋण म्यूचुअल फंड ने दिसंबर में 1.32 लाख करोड़ रुपये की भारी निकासी देखी जबकि नवंबर में शुद्ध निकासी 25,692 करोड़ रुपये थी। इससे समग्र उद्योग नकारात्मक क्षेत्र में चला गया। इसके अलावा निवेशकों ने सुरक्षित निवेश विकल्पों में भी नए सिरे से रुचि दिखाई। गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में शुद्ध निवेश दिसंबर में बढ़कर 11,647 करोड़ रुपये हो गया जो नवंबर के 3,742 करोड़ रुपये और अक्टूबर के 7,743 करोड़ रुपये से काफी अधिक है।

भाषा इनपुट के साथ
ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख