return to news
  1. बिहार में भू-लगान की आखिरी तारीख 31 मार्च, यहां समझें ऑनलाइन इसे भरने का तरीका

पर्सनल फाइनेंस

बिहार में भू-लगान की आखिरी तारीख 31 मार्च, यहां समझें ऑनलाइन इसे भरने का तरीका

Upstox

2 min read | अपडेटेड March 19, 2025, 17:47 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

बिहार में अगर आपके पास जमीन है, तो 31 मार्च से पहले यह काम जरूर कर लें। बिहार सरकार की ओर से इस बार भू-लगान को लेकर काफी सख्ती दिखाई जा रही है। भू-लगान भरने की आखिरी तारीख 31 मार्च है।

बिहार भू-लगान

बिहार भू-लगान भरने की आखिरी तारीख 31 मार्च है (Photo: Shutterstock)

अगर बिहार में आपके पास जमीन है, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। 31 मार्च तक आपको हर हाल में अपना भू-लगान भरना होगा, जिसको लेकर इस बार बिहार सरकार काफी सख्त नजर आ रही है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग इसको लेकर बार-बार जानकारी सोशल मीडिया के जरिए शेयर भी कर रहा है। जमींदारी हस्तांतरण के बाद यह पहला मौका है, जब लगान वसूलने को लेकर इतनी सख्ती बरती जा रही है। तहसीलदारों और कलक्टरों को इसको लेकर सख्त निर्देश भी दिए जा चुके हैं। बिहार में लगान वसूली को लेकर सरकार की ओर से इतनी सख्ती पहले नहीं देखी गई है। बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने पहले 17 मार्च को और फिर 19 मार्च को इसको लेकर जानकारी अपने आधिकारिक X हैंडल पर शेयर की है। इतना ही नहीं राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने ऑनलाइन इसे जमा करने का तरीका भी शेयर किया है।

ऑनलाइन कैसे भरें भू-लगान
जिसमें बताया गया है कि biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi साइट पर जाकर Land rent यानी कि भू-लगान पर क्लिक करना है। इसमें मांगी गई सारी डिटेल्स भरनी हैं, जिसमें डिस्ट्रिक, सर्कल और थाना जैसी डिटेल्स आपसे मांगी जाएंगी, इन सभी डिटेल्स को भरना है। जमाबंदी नंबर, अकाउंट नंबर या खसरा नंबर के साथ अपना लैंड रिकॉर्ड आप खोज सकते हैं। जो भू-लगान आपको भरना है, वह यहां आपको दिखेगा। इसके बाद भुगतान के तरीके में आपके पास नेटबैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और यूपीआई का ऑप्शन आएगा। आप इस तरह से पेमेंट पूरी करें और फिर ट्रांजैक्शन आईडी को सेव करना ना भूलें, जो आपको आगे काम आ सकती है।
ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।