return to news
  1. NPS या UPS कौन सी पेंशन स्कीम बेहतर? कंफ्यूजन दूर करने में मदद करेगा ये कैलकुलेटर

पर्सनल फाइनेंस

NPS या UPS कौन सी पेंशन स्कीम बेहतर? कंफ्यूजन दूर करने में मदद करेगा ये कैलकुलेटर

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 20, 2025, 17:19 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

यह सवाल करोड़ों कर्मचारियों के दिमाग में पिछले काफी समय से चल रहा है। NPS ट्रस्ट ने यूनीफाइड पेंशन स्कीम (UPS) कैलकुलेट करने के लिए कैलकुलेटर लॉन्च कर दिया है। इस कैलकुलेटर के जरिए सब्सक्राइबर एनपीएस और यूपीएस दोनों को कैलकुलेट कर सकते हैं।

यूपीएस कैलकुलेटर

एनपीएस ट्रस्ट ने लॉन्च किया यूपीएस कैलकुलेटर

नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) या यूनीफाइड पेंशन स्कीम (UPS) आपके लिए कौन सी पेंशन स्कीम ज्यादा बेहतर है? यह सवाल करोड़ों कर्मचारियों के दिमाग में पिछले काफी समय से चल रहा है। NPS ट्रस्ट ने यूनीफाइड पेंशन स्कीम (UPS) कैलकुलेट करने के लिए कैलकुलेटर लॉन्च कर दिया है। इस कैलकुलेटर के जरिए सब्सक्राइबर एनपीएस और यूपीएस दोनों को कैलकुलेट कर सकते हैं। इस कैलकुलेटर की मदद से किसी भी सब्सक्राइबर के लिए एनपीएस या यूपीएस में से कौन सी पेंशन स्कीम चुननी है, इसका फैसला लेना आसान हो जाएगा। डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंस सर्विसेज ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी है। चलिए समझते हैं कि इस कैलकुलेटर का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।

एनपीएस या यूपीएस कैलकुलेट करने के लिए npstrust.org.in लिंक पर क्लिक करें। एनपीएस कैलकुलेटर पहले से मौजूद था, वहीं अब यूपीएस भी कैलकुलेट करने का ऑप्शन आ गया है। इसके लिए npstrust.org.in/ups-calculator इस लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां आपको 12 ऑप्शन भरने होंगे, जिसके बाद आपकी यूपीएस की कैलकुलेशन सामने आ जाएगी। डेट ऑफ बर्थ, डेट ऑफ जॉइनिंग, रिटायरमेंट एज, मौजूदा मंथली बेसिक पे, मौजूदा एनपीएस टीयर 1 कॉर्पस, एनुअल बेसिक पे ग्रोथ, एनुअल डीए ग्रोथ, इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न की अपेक्षा, फाइनल विड्रॉल परसेंटेज, वार्षिकी दर, लाइफ एक्सपेक्टेंसी, जीवित पति या पत्नी की लाइफ एक्सपेक्टेंसी ये सभी फील्ड भरने के बाद आपको कैलकुलेट पर क्लिक करना होगा। इसके अलावा एक ऑप्शन रिसेट का भी आता है, जहां से आप दोबारा डिटेल्स भर सकते हैं।
क्या है नेशनल पेंशन स्कीम

इसमें आपकी पेंशन मार्केट लिंक्ड होती है, जिससे आपको रिटायरमेंट के समय ज्यादा पैसा मिल सके, लेकिन साथ ही इसमें इन्वेस्टमेंट रिस्क भी रहता है। मार्केट के हिसाब से आपके पैसों पर ब्याज मिलता है। भारत सरकार ने देश में पेंशन सेक्टर में विकास और विनियमन के लिए 10 अक्टूबर 2003 को पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) स्थापित किया, 1 जनवरी 2004 से नेशनल पेंशन स्कीम शुरू की गई। शुरुआत में एनपीएस सरकार में भर्ती होने वाले नए कर्मचारियों (सशस्‍त्र सेना बलों के अलावा) के लिए शुरू की गई थी। एनपीएस 1 मई 2009 से स्‍वैच्छिक आधार पर असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों सहित देश के सभी नागरिकों को प्रदान की गई है।

यूनीफाइड पेंशन स्कीम

कैसे होगी अलग यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में हर महीने कम से कम 10,000 रुपये की पेंशन मिलेगी ही। यूपीएस को 1 अप्रैल 2025 से लागू कर दिया गया है। लेकिन यहां आपको बता दें कि अगर एक बार आपने NPS से UPS में आने का ऑप्शन चुन लिया, तो उनके पास वापस NPS में आने का मौका नहीं होगा।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।