return to news
  1. घर बैठे बन जाएगा राशन कार्ड, इन दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई

पर्सनल फाइनेंस

घर बैठे बन जाएगा राशन कार्ड, इन दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 13, 2025, 14:24 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

बिहार में अगर राशन कार्ड बनवाना है, तो इसके लिए अब दफ्तरों के चक्कर काटने की कोई जरूरत नहीं है। यह काम आप आसानी से ऑनलाइन भी कर सकते हैं। चलिए समझते हैं कि इसके लिए क्या-क्या करना होगा और कौन से दस्तावेज जुटाने होंगे।

बिहार सरकार

बिहार में कैसे ऑनलाइन करें राशन कार्ड के लिए अप्लाई?

बिहार फूड कंज्यूमर प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट ने बताया है कि किस तरह से आप घर बैठे-बैठे अपना राशन कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए पूरा प्रोसेस बिहार सरकार के सूचना एवं जन-संपर्क विभाग ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर शेयर किया है, साथ ही यह भी बताया है कि इसके लिए आपको किन दस्तावेजों की जरूरत होगी। राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए इसके बाद आपको ना लंबी कतारों में लगना होगा और ना ही दफ्तरों के चक्कर काटने होंगे। घर बैठे-बैठे ऑनलाइन ही आप राशन कार्ड के लिए आसानी से अप्लाई कर पाएंगे। चलिए समझते हैं कि इसके लिए पूरा प्रोसेस क्या है-

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now
सबसे पहले आपको rconline.bihar.gov.in साइट पर जाना होगा। यहां आपको लॉगइन का ऑप्शन नजर आएगा। यहां लिखा मिलेगा, आरसीएमएस पोर्टल (RCMS Portal) में जिन्होंने पहले ही लॉगिन आईडी (Login Id) बना ली है, कृपया माइग्रेट मौजूदा यूजर मैनुअल डाउनलोड करें और निर्देशों का पालन करें (Step by Step)। अगर माइग्रेट करने वाले उपयोगकर्ता अपना पासवर्ड भूल गए हैं, तो पासवर्ड भूल गए (Forgot password) का उपयोग करें। आरसीएमएस पोर्टल (RCMS Portal) में जिसका पहले से लॉगिन आईडी (Login Id) बना हुआ हैं, वैसे यूजर Jan Parichay Meri Pehchaan पोर्टल पर फर्स्ट स्टेज में साइनअप (Sign Up) का इस्तेमाल नहीं करें।
कैसे करें अप्लाई

साइट पर बताया गया है कि Meri Pehchaan पोर्टल पर Sign -Up के लिए उसी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें जिस मोबाइल नंबर से RCMS साइट पर रजिस्ट्रेशन कर चुकें हैं, यह आवश्यक है | आवेदक नए राशन कार्ड के लिए अपना आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू करने के 30 दिनों के अंदर Final Submit कर दें अन्यथा आवेदक को RCONLINE में दोबारा अपना पारिवारिक ब्योरा भरना होगा, आवेदक को दोबारा Registration करने की आवश्यकता नहीं है।

वहीं नए यूजर्स Meri Pehchaan पर क्लिक करें, इसके बाद To Register Click Here पर क्लिक करें। अपने परिवार के सभी सदस्यों का नाम Registration Form में भरें और साथ ही मोबाइल नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक करें। OTP आने पर इसे जमा करें। फॉर्म में जो जानकारियां मांगी गई हैं, उसको भरें। इतना करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। अपनी लॉग इन आईडी को संभाल कर रख लें। rconline.bihar.gov.in पर जाएं और अपनी लॉग इन आईडी से लॉग इन करें।

New Apply पर क्लिक कर अपना एरिया (अर्बन या रूरल) सिलेक्ट करें। आवेदन पत्र भरें और अपने परिवार के सदस्यों को इसमें ऐड करें। सभी दस्तावेजों को स्कैन कर यहां अपलोड करें। सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपके आवेदन की डिटेल्स आ जाएंगी। SMS के जरिए इससे जुड़ी सभी जानकारियां आपको मिलती रहेंगी।

जरूरी दस्तावेज

स्वहस्ताक्षरित आधार कार्ड की फोटोकॉपी।

बैंक अकाउंट के पहले पेज की फोटोकॉपी, जिस पर अकाउंटहोल्डर का नाम, अकाउंट नंबर, बैंक का नाम, बैंक का IFSC कोड क्लियर दिख रहा हो, ध्यान रहे यह भी स्वहस्ताक्षरित होना चाहिए।

स्वहस्ताक्षरित एड्रेड प्रूफ की फोटोकॉपी।

पूरे परिवार की एक फोटो।

आवेदक के सिग्नेचर की एक फोटो।

अगर लागू हो तो आवेदक के विकलांगता के प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी, जो स्वहस्ताक्षरित हो।

स्वहस्ताक्षरित आय प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी।

स्वहस्ताक्षरित जाति प्रमाण-पत्र की फोटोकॉपी, अगर लागू हो तो।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख