return to news
  1. Credit Card से कैश निकालना पड़ सकता है कितना भारी? बदले में जमकर पैसा वसूलती हैं कंपनियां

पर्सनल फाइनेंस

Credit Card से कैश निकालना पड़ सकता है कितना भारी? बदले में जमकर पैसा वसूलती हैं कंपनियां

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 20, 2025, 14:21 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना तो काफी कॉमन हो गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर इसे सही तरह से इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो आपके ऊपर फाइनेंशियल बोझ काफी बढ़ सकता है।

क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड से पैसा निकालना पड़ सकता है बहुत भारी

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना काफी आम हो चुका है, लेकिन क्या आप जानते हैं, इसे सही तरह से इस्तेमाल नहीं करने पर आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग गड़बड़ा सकती है। कई बार ऐसा होता है कि बहुत जरूरत होने पर हम क्रेडिट कार्ड के जरिए ATM से पैसा भी निकाल लेते हैं, लेकिन ऐसा करने से जितना हो सके बचना चाहिए। दरअसल जब क्रेडिट कार्ड के जरिए ATM से पैसा निकाला जाता है, तो इसके बदले में क्रेडिट कार्ड देने वाली कंपनी आप से अच्छा-खासा चार्ज वसूलती है, जिसकी वजह से आपको क्रेडिट कार्ड बिल चुकाते हुए एक्स्ट्रा पैसा चुकाना पड़ सकता है।

कितना लगता है एक्स्ट्रा चार्ज

क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने के लिए अलग-अलग बैंकों के अलग-अलग चार्ज होते हैं, जो 2.5% से 3% तक हो सकते हैं। ऐसे में मान लीजिए आप क्रेडिट कार्ड के जरिए ATM से 10,000 रुपये निकालने जाते हैं, तो ऐसे में आपको 300 रुपये का एक्स्ट्रा चार्ज भरना पड़ेगा, जो क्रेडिट कार्ड के बिल जनरेट होने पर आपको नजर आएगा। ऐसे में आप कैश तो 10,000 रुपये निकालेंगे, लेकिन आपको इसके लिए 10,300 रुपये तक का भुगतान करना पड़ सकता है।

क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने के और भी होते हैं नुकसान

दरअसल क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर आपको एक्स्ट्रा पेनाल्टी तो देनी ही पड़ती है, लेकिन कुछ बैंक ऐसे भी हैं, जो ऐसा करने पर आपके लिए कुछ फीचर्स खत्म या कुछ समय के लिए बंद भी कर सकते हैं। जैसे की आपको अपने क्रेडिट कार्ड पर रिवार्ड पॉइंट नहीं मिलेगा। क्रेडिट कार्ड अपने रिवार्ड सिस्टम के लिए काफी ज्यादा मशहूर हैं, चाहे वह पेट्रोल खरीदना हो या फिर अन्य हो खरीददारी। आपको रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं, जिससे आपको कैशबैक भी मिल जाता है, लेकिन अगर आप क्रेडिट कार्ड के जरिए कैश निकालेंगे, तो आप ऐसी सुविधाओं से वंचित रह सकते हैं।

कुछ क्रेडिट कार्ड्स पर कैश निकालने के लिए नहीं लगता है चार्ज

हालांकि कुछ ऐसे क्रेडिट कार्ड्स भी हैं, जिनसे अगर आप कैश निकालते हैं, तो इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होता है। YES Private Prime Credit Card, Axis Bank Reserve Credit Card, Axis Bank Burgundy Private Credit Card, Axis Bank Magnus Credit Card, ICICI Emeralde Credit Card कुछ ऐसे क्रेडिट कार्ड हैं, जिन पर कैश विड्रॉल फीस नहीं है, लेकिन इन कार्ड्स पर कैश एडवांस फीस लग सकती है, जो 2.5 से 3% के बीच हो सकती है।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।