return to news
  1. Health Insurance: Bajaj Allianz के पॉलिसीहोल्डर्स के लिए जरूरी खबर, 1 सितंबर से अस्पताल में भर्ती होने पर करना होगा कैश पेमेंट

पर्सनल फाइनेंस

Health Insurance: Bajaj Allianz के पॉलिसीहोल्डर्स के लिए जरूरी खबर, 1 सितंबर से अस्पताल में भर्ती होने पर करना होगा कैश पेमेंट

Upstox

2 min read | अपडेटेड August 25, 2025, 14:40 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Health Insurance: इस फैसले के तहत अब कैशलेस इलाज नहीं मिलेगा और इलाज के पैसे आपको खुद देने होंगे। इलाज के बाद सभी डॉक्यूमेंट्स (बिल, डिस्चार्ज पेपर, रिपोर्ट्स) जुटाकर रिइम्बर्समेंट के लिए क्लेम करना होगा। ऐसे में अस्पताल में भर्ती होने से पहले यह कन्फर्म जरूर करें कि कैशलेस सुविधा उपलब्ध है या नहीं।

Health Insurance

Health Insurance: 15000 से ज्यादा अस्पताल बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के ग्राहकों को कैशलेस इलाज की सुविधा नहीं देंगे।

Health Insurance: बजाज आलियांज (Bajaj Allianz) के हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीहोल्डर्स के लिए जरूरी खबर है। 1 सितंबर 2025 से अस्पताल में भर्ती होने पर आपको नकद भुगतान करना होगा। उत्तरी भारत के 15000 से ज्यादा अस्पताल बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के ग्राहकों को कैशलेस इलाज की सुविधा नहीं देंगे। यह फैसला एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स ऑफ इंडिया (AHPI) ने किया है।

इस फैसले के तहत अब कैशलेस इलाज नहीं मिलेगा और इलाज के पैसे आपको खुद देने होंगे। इलाज के बाद सभी डॉक्यूमेंट्स (बिल, डिस्चार्ज पेपर, रिपोर्ट्स) जुटाकर रिइम्बर्समेंट के लिए क्लेम करना होगा। ऐसे में अस्पताल में भर्ती होने से पहले यह कन्फर्म जरूर करें कि कैशलेस सुविधा उपलब्ध है या नहीं।

क्यों लिया गया यह फैसला

अस्पतालों का कहना है कि बढ़ती मेडिकल लागत के बावजूद बजाज आलियांज ने रिइम्बर्समेंट रेट (भुगतान दरें) नहीं बढ़ाईं। यह निर्णय अस्पतालों की बार-बार शिकायतों के बाद लिया गया है। हालांकि, अस्पताल उन पॉलिसीहोल्डर्स का इलाज करेंगे जो पहले भुगतान करते हैं और बाद में बीमा कंपनी से रिइम्बर्समेंट प्राप्त करने का प्रयास करते हैं।

इस निर्णय पर AHPI डायरेक्टर गिरधर ज्ञानी ने कहा, "“हम लगातार कार्यक्षमता बढ़ाने और लागत को नियंत्रित करने की कोशिश करते हैं, लेकिन पुराने रेट्स पर काम करना, या उन्हें और घटाना, अब संभव नहीं है। यह मरीजों की देखभाल की गुणवत्ता पर असर डाल सकता है, जिसे हम स्वीकार नहीं कर सकते।”

बजाज आलियांज ने क्या कहा?

AHPI के इस फैसले पर हैरानी जताते हुए बजाज आलियांज़ जनरल इंश्योरेंस ने कहा कि वे एसोसिएशन के साथ मिलकर ग्राहकों के हित में समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं। AHPI ने यह भी खुलासा किया कि उसने केयर हेल्थ इंश्योरेंस को भी इसी तरह का नोटिस जारी किया था।

AHPI देश के ज्यादातर अस्पतालों का संगठन है, जो “नॉट फॉर प्रॉफिट” आधार पर काम करता है और अस्पतालों के हित में सरकार व अन्य एजेंसियों से बातचीत करता है।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख